AUS vs IND, T20WC 2024, Report: ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची रोहित एंड कंपनी
रोहित ने खेली 92 रनों की पारी, अर्शदीप ने लिए तीन विकेट
निखिल शर्मा
24-Jun-2024
रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया • ICC/Getty Images
टी20 विश्व कप के सुपर 8 के एक अहम मुक़ाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल का टिकट पक्का कर लिया है, जहां पर उनका मुक़ाबला दूसरे सेमीफ़ाइनल में 27 जून को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होगा। दूसरी ओर इस हार ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, यानि अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया का आगे का सफ़र तय करेगा। भारत की ओर से इस जीत में रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी में हीरो रहे, तो दूसरी ओर गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर और अक्षर पटेल ने एक अहम स्पेल के अलावा एक नायाब कैच लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। तो वहीं कुलदीप यादव ने आते ही बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया और दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी थी।
कौन रहे मैच के हीरो
भारतीय टीम के कप्तान रोहित जब टॉस हारे तो उनके चेहरे पर एक भी शिकन नज़र नहीं आ रही थी। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली असफल रहे हैं, लेकिन रोहित भी कुछ अधिक ख़ास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन आज उनके मन में एक अलग ज़ज़्बा दिख रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन निकाल दिए थे। वह पैट कमिंस पर भी इसी तरह का प्रहार करना चाह रहे थे लेकिन तभी बारिश आ गई, लेकिन बारिश रूकने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो वह तब भी ख़ुद को रोक नहीं पाए। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने बल्लेबाज़ी में जरूर योगदान दिया और भारत 200 रनों के पार पहुंचने में क़ामयाब रहा।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
मैच का टर्निंग प्वाइंट रोहित का वह निर्णय था जहां पर उन्होंने 16वें ओवर में ही बुमराह को गेंदबाज़ी थमा दी और उन्होंने हेड को 76 के निजी स्कोर पर आउट करके भारत का सिरदर्द लगभग समाप्त कर दिया था। यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे का सफ़र बहुत मुश्किल हो गया था। अंत में अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिया की सारी उम्मीदों को ख़त्म कर दिया था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है और वे 27 जून को गयाना में होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की सारी उम्मीदें अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर टिक गई थीं, लेकिन उन्हें यहां भी निराशा लगी है। अफ़ग़ानिस्तान की जीत ने एक इतिहास रच दिया है और ऑस्ट्रेलिया को बाहर भी कर दिया है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26