CAN vs IND, T20 WC 2024 : भारत का अंतिम मैच रद्द, सुपर 8 में अफ़ग़ानिस्तान से होगी पहली भिड़ंत
कनाडा से मैच रद्द होने के बाद ग्रुप ए में सात अंकों के साथ शीर्ष पर किया भारतीय टीम ने समाप्त
निखिल शर्मा
15-Jun-2024
20 जून को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सुपर 8 का पहला मैच खेलेगा भारत • AFP/Getty Images
न्यूयॉर्क की कठिन पिच पर अपना इम्तिहान देते हुए भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ में शीर्ष पर रहते हुए अपनी जगह बना ली है। फ़्लोरिडा में ख़राब मौसम के कारण ग्रुप ए का लगातार दूसरा मैच भी बिना गेंद खेले रद्द हो गया, जिसकी वजह से भारत और कनाडा की टीमों को मैदान पर उतरने का मौक़ा ही नहीं मिल पाया।
टॉस से पहले बारिश रुक चुकी थी लेकिन गीला मैदान होने की वजह से पहले भारतीय समयानुसार आठ बजे मैदान का मुआयना करने का समय निर्धारित किया गया था। पता चला कि मैदान तब भी गीला था और इस समय को और एक घंटा बढ़ा दिया गया। भारतीय समयानुसार नौ बजे दोबारा मैदान का मुआयना किया गया लेकिन, इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने लगे थे तो ऋषभ पंत भी अपने प्रशंसकों को बाउंड्री लाइन पर जाकर ऑटोग्राफ़ देने में व्यस्त दिख रहे थे, जिससे साफ़ था कि मौसम की मार इस मैच पर भी पड़ गई है।
भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज़ के लिए प्रस्थान करेगी जहां 20 जून को उन्हें ब्रिजटाउन में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सुपर 8 का पहला मुक़ाबला खेलना होगा। इसके बाद 22 जून को भारतीय टीम को ग्रुप डी में नंबर दो पर आने वाली टीम से नॉर्थ साउंड में दूसरा मैच खेलेगी। वहीं 24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबला ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26