मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
दूसरा सेमीफ़ाइनल, गयाना, June 27, 2024, ICC पुरुष टी20 विश्‍व कप
(16.4/20 ov, T:172) 103

भारत की 68 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/23
axar-patel
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
axar-patel
Updated 27-Jun-2024 • Published 27-Jun-2024

IND vs ENG, Highlights: कुलदीप और अक्षर के जाल में फंसी इंग्‍लैंड की टीम

By निखिल शर्मा

क्‍या कहा दोनों टीमों के कप्‍तानों ने

रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कप्‍तान : हम बहुत खुश हूं हैं, हमने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है! हमने यहां की परिस्थितियों का बहुत अच्छे से समझा है और आज भी ऐसा हुआ है कि हमारे गेंदबाजों हमारे बल्लेबाजों ने इस तरह का खेल खेला! हम बस 140-150 के बारे में सोच रहे थे। सूर्यकुमार और मेरे बीच जब साझेदारी हुई तो हमने सोचा हम इससे आगे जा सकते हैं। इसके बाद हम पहुंचे भी और हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की। पहली पारी के बाद हमने अपने गेंदबाजों से बस स्‍टंप्‍स पर गेंद को रखने की बात कही थी। कोहली जरूर नहीं चले हैं लेकिन फॉर्म हमारे लिए कोई दिक्‍कत नहीं है, यहां पर रन बनाने का इरादा है रन बनाने का और हम उसी को देख रहे हैं। हम जानते हैं कि आने वाला समय फाइनल का है लेकिन हम बस संयम रखना चाहते हैं, क्‍योंकि बस 40 ओवर की बात है तो हम कुछ बड़ा कर सकते हैं। बस हम फाइनल में ऐसा ही करना चाहते हैं।
जॉस बटलर, इंग्‍लैंड के कप्‍तान : भारत ने बहुत अच्‍छा खेला, यह बहुत मुश्किल विकेट था, भारत ने 20 से 25 रन बना दिए थे। इसका श्रेय भारत को जाता है जिन्‍होंने बहुत अच्‍छा मैच खेला है। यहां पर बारिश हो रही थी, तो हम सोच रहे थे कि यहां पर पहले गेंदबाजी करना अच्‍छा होगा।
3
2
1

अक्षर पटेल बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

पहले कई बार पावरप्‍ले में गेंदबाजी की है। यह विकेट गेंदबाजों के मुफीद था, तो मैंने कुछ अलग नहीं किया है। मैंने आज तेज गेंदबाजी नहीं की बस विकेट को देखते हुए धीमी गेंद की थी। मैं बारबेडस के बारे में नहीं सोच रहा हूं बस मैं इस मैच में बने प्‍लेयर ऑफ़ द मैच का लुत्‍फ लेना चाहता हूं।
1

29 जून को भारत का सामना फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका से

भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 29 जून को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। अब बस एक कदम और बढ़ना है, जिसके बाद बस ट्रॉफी हाथ में में आनी है। कितना शानदार यह मैच रहा है, जहां पर एक समय बारिश की वजह से मुश्किलें पैदा हो रही थीं। इसी बीच सूर्य देवता आए और पूरा मैच कराया। धीमे विकेट को रोहित शर्मा ने अच्‍छे से समझा और कहा था कि अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्‍लेबाजी करते, क्‍योंकि यह पिच आगे जाकर और धीमा होने जा रही थी। यहीं पर रोहित की यह करिश्‍माई कप्‍तानी काम आ गई है। कुलदीप-अक्षर की जोड़ी ने 3-3 विकेट लेकर भारतीय टीम को लगाकर दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।
1
1

एक और रन आउट

आदिल रशीद भी रन आउट। ऑन साइड पर गेंद को धकेलने गए और उस ओर सूर्यकुमार यादव थे ज‍िन्‍होंने दूसरे हाथ से गेंद को नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर डायरेक्‍ट कर दिया है।
3
3
2
1

एक और विकेट, रन आउट

आज तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने कमाल ही करके रख दिया है। अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद पैड से लगकर शॉर्ट फाइन पर गई थी जहां पर कुलदीप तैनात थे, उन्‍होंने नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर अक्षर पटेल को गेंद थ्रो की है और उन्‍होंने स्‍टंप्‍स से गेंद लगाकर ल‍िविंगस्‍टन का बड़ा विकेट दिला दिया है।
1
1

कुलदीप के नाम जॉर्डन का विकेट

कुलदीप ने एक अंदर आती गेंद पर जॉर्डन का भी विकेट ले लिया है। अंपायर ने आउट दे दिया था एलबीडब्‍ल्‍यू, लेकिन यहां पर जॉर्डन ने रिव्‍यू लिया था लेकिन पंता चला कि अंपायर कॉल में उनको पवेलियन जाना होगा।
1
2
2

कुलदीप के नाम चौथा विकेट

रिवर्स स्‍वीप में कुलदीप ने हैरी ब्रूक को फंसाया है। रोहित शर्मा की एक चाल ने इस मैच की आगे की कहानी तय कर दी है। वह जानते थे कि अंत में आकर यह विकेट और धीमा हो जाएगा। यही वजह थी कि उन्‍होंने अपने एक स्पिनर अक्षर पटेल को पावरप्‍ले में ही गेंदबाजी करानी शुरू कर दी थी। इसके बाद से जो दबाव भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड पर बनाया है वह देखने लायक हों। रवींद्र जाडेजा को एक भी विकेट जरूर नहीं मिल पाया हो लेकिन अक्षर और कुलदीप ने बहुत बेहतरीन गेंदबाजी जोड़ी में करके कमाल कर दिया है।
1

10 ओवर में इंग्‍लेंड को चाहिए 110 रन

भारतीय टीम के बनाए 171 रनों के जवाब में इंग्‍लैंड की टीम ने पहले 10 ओवरों तक पांच विकेट पर 62 रन बना लिए हैं, यानि अभी उनको आखिरी दस ओवरों में 110 रनों की दरकार होगी और उनके पास अब केवल पांच विकेट बाकी हैं। अभी तक जिस तरह का क्रिकेट इंग्‍लैंड ने खेला है उसको देखकर लगा है कि वह जल्‍दबाजी में दिखे हैं, क्‍योंकि उनके बल्‍लेबाज इसी तरह के शॉट खेल रहे थे। हालांकि यहां पर रोहित की तारीफ करनी होगी जहां पर उन्‍होंने सही समय पर अपने स्पिनरों को लगाया है और उसकी वजह से चार विकेट उनको मिल गए हैं।
2
1

कुलदीप की फ‍िरकी में फंसे करन

कुलदीप ने एक बेहतरीन गुगली पर सैम करन को भेजा पवेलियन।
1

अक्षर का कमाल, मोईन भी आउट

क्‍या बेहतरीन रन आउट किया है ऋषभ पंत ने।
4

पावरप्‍ले में 39 रन पर इंग्‍लैंड ने गंवाए तीन विकेट

छह ओवर की कहानी यह रही है कि पहले ओवर में अर्शदीप को संभालने के बाद अगला ओवर बुमराह के पास था जहां पर रोहित शर्मा वाला इरादा अपनाने का प्रयास था। तीसरे ओवर में जब अर्शदीप आए तो उन पर रन भी बने 19, लेकिन अगले ओवर में ही अक्षर पटेल को लेकर आ गए कप्‍तान रोहित शर्मा। यहां पर बटलर पर दबाव बना और उन्‍होंने अक्षर की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसका नतीजा यह रहा कि बुमराह अगले ओवर में आए और उन्‍होंने फ‍िल सॉल्‍ट के तौर पर एक बड़ा विकेट दिला दिया। इसके बाद बेयरस्‍टो को अक्षर ने बोल्‍ड करके पवेलियन भेज दिया।

अक्षर पटेल ने बेयरस्‍टो को किया बोल्‍ड

बापू क्‍या बात है, हमेशा अंदर आने वाली गेंद पर परेशान करते हो आज यहां पर बेयरस्‍टो को बाहर निकलती गेंद पर छका दिया, बोल्‍ड कर दिया है अक्षर पटेल ने यहां पर जॉनी बेयरस्‍टो को।

सॉल्‍ट की बुमराह ने गिराई गिल्लियां

वाह बुमराह की अंदर आती गेंद और सॉल्‍ट की बिखरी गिल्लियां।
2

बटलर को अक्षर ने भेजा पवेलियन

इंग्‍लैंड ने जब इस पारी की शुरुआत की तो अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में तीन चौकों समेत 19 रन निकाले गए लेकिन यहां पर रोहित का यह तुरुप का इक्‍का अक्षर पटेल भारतीय टीम के काम आए और उन्‍होंने 23 रन के निजी स्‍कोर पर बटलर को पवेलियन भेज जिया है।

क्‍या 172 रनों का लक्ष्‍य पा पाएगी इंग्‍लैंड की टीम?

बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जब टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरे तो उनके मन में बस एक बात थी कि पिच और परिस्‍थतियां कैसी भी हों बस अपने रन बनाने हैं, यानि आक्रामण करना है। विराट और ऋषभ जरूर फेल हो गए लेंकिन रोहित जानते थे कि कैसे अपने आप को मौका देना है। रोहित का अर्धशतक पूरा हुआ लेकिन सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चूक गए। हालांकि जब अंत में अक्षर पटेल ने 119वीं गेंद पर छक्‍का लगा स्‍कोर 170 के पार पहुंचाया तो वहीं पर ही जॉस बटलर निराश दिख रहे थे। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्‍य का कैसे बचाव करती है।

पंड्या की बेहतरीन पारी

हार्दिक पंड्या यहां पर एक बेहतरीन पारी खेलकर लौटे हैं। इनका योगदान यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ है, वह गेंदबाजी में अपने चार ओवर के कोटे में भी योगदान देंगे। अब क्‍योंकि इस पिच पर धीमी गति की गेंद कामयाब होंगी तो उसमें बुमराह के अलावा इसका इस्‍तेमाल हार्दिक अच्‍छे से करना जानते हैं।
1

अर्धशतक से चूके सूर्यकुमार

लांग ऑन पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास मं आउट हुए सूर्यकुमार यादव, अर्धशतक से भी चूके

रोहित आउट

रोहित को गुगली में रशीद ने फंसाया। पिछले ही ओवर में रोहित और सूर्यकुमार ने सैम करन के ओवर पर प्रहार करने का प्रयास किया था, जिसमें से उन्‍होंने 19 रन निकाल लिए थे। यह एक ऐसी साझेदारी थी जो यह इस मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हो सकती है। अब डेथ ओवरों की शुरुआत होने वाली है और देखना होगा कि उप कप्‍तान हार्दिक पंड्या सूर्यकुमार का साथ कैसे देते हैं।
1

सैम करन पर रोहित और सूर्यकुमार का प्रहार, एक ओवर में निकाले 19 रन

भारतीय कप्‍तान रोहित का अर्धशतक

स्‍लॉग स्‍वीप करते हुए रोहित ने पूरा कर लिया है अपना अर्धशतक।
1

10 ओवरों की कहानी

10 ओवर की कहानी ऐसी है कि शुरुआत में गेंद नीची रह रही थी। एक और जहां पर विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया है तो दूसरी ओर फ्लिक करने के प्रयास में ऋषभ पंत भी मिडविकेट पर लपके गए। हालांकि अच्‍छी बात यह रही है कि रोहित शर्मा एक तरह से आक्रामक होकर खेल रहे हैं। रोहित ने कुछ ऐसे शॉट लगाए जहां पर देखा गया कि उन्‍होंने क्रीज का बहुत अच्‍छे से इस्‍तेमाल किया, गेंदबाज की लाइन और लेंथ बदलने का काम किया। इसका नतीज़ा यह है कि भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति तक 77 रन बना लिए हैं, रोहित यहां पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरी ओर सूर्यकुमार उनका 21ं रन बनाकर साथ दे रहे हैं।
1

भारत के समय के अनुसार 11.10 पर दोबारा शुरू होगा मैच

बारिश तो बहुत पहले रूक गई थी, लेकिन काफी खूबसूरत पल है, जहां पर मैदान पर अंपायर मौजूद हैं और सुपर सोपर अपना काम करके बाहर निकल गया है। अब यह देखना है कि आधिकारिक तौर पर कितने समय में अपडेट आती है। वैसे फ‍िलहाल तो मैदान पर पूरी तरह से रोशनी हो रखी है। स्‍थानीय समयानुसार 1.40 मिनट पर मैच शुरू होने जा रहा है। यानि भारतीय समयानुसार 26 मिनट बाद मैच शुरू होने जा रहा है।
2
2
1
2

बारिश रूकी, थोड़ी देर में होगा खेल शुरू

अच्‍छी खबर, अच्‍छी खबर, बारिश रूक गई है और कवर्स को हटाने का काम शुरू हो चुका है।
15
16
4
7

बारिश के कारण मैच रूका

अभी तो भारतीय बल्‍लेबाजों को लय मिलनी शुरू हुई थी लेकिन तभी बारिश आ गई है और दोनों टीम मैदान से बाहर जा रही हैं।
3
1
1
7

ऋषभ पंत आउट

सैम करन ने दिलाई सफलता। बल्‍ले के बिल्‍कुल नीचे लगी गेंद, मिडविकेट पर लपके गए। इतने छोटे से समय में भारत के लिए इस मैच में बहुत कुछ घटित हो गया है। पहले उन्‍होंने कोहली का विकेट गंवाया और बाद में बहुत ही जल्‍दी ऋषभ पंत को भी खो दिया। भारत बाउंड्री लगातार लगाना चाहता है यही वजह है कि पंत मिडविकेट के बायीं ओर से फ्लिक करना चाहते थे लेकिन निचले हिस्‍से पर गेंद लगने की वजह से गेंद सीधा मिडविकेट के हाथों में चली गई। पिच धीमी है और गेंद नीचे आ रही है तब भी भारत बाउंड्री लगाने पर उत्‍सुक हैं।
वहीं इंग्‍लैंड का प्‍लान अभी तक अच्‍छा दिखा है। वे लेंथ पर और स्‍टंप्‍स पर गेंद रख रहे हैं और इसी वजह से रोहित क्रीज पर चहलकदमी कर रहे हैं और जहां मौका मिले हाथ खोल रहे हैं।
1
2
2
5

13 शुरुआती 18 गेंद जो भारत ने खेली हैं उसमें से 13 गेंद पर कंट्रोल नहीं था। रोहित आठ गेंद खेले और छह पर कंट्रोल नहीं था, तो वहीं कोहली नौ गेंद खेले और सात में कंट्रोल नहीं था।
1

बटलर बनाम बुमराह की कहानी

क्‍या विचार है आप लोगों का, उम्‍मीद अभी बाक़ी हैं ना?
5

कोहली आउट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्‍ली ने लिया विकेट। इंग्लैंड की लेंथ अब तक बेहतरीन रही है! उन्होंने फुलर गेंद की हैं लेकिन ड्राइव का न्‍यौता नहीं दिया है। ऐसी उम्‍मीद है कि अभी मूवमेंट और होगा क्‍योंकि आसमान में बादल हैं। उन्‍होंने कोहली को शॉट खेलने के लिए रूम नहीं दिया है और इसी वजह से उनको एक बड़ा विकेट मिल गया है।
1
2

भारत को बदलना होगा एक दशक का इतिहास

2 अब तक टी20 विश्‍व कप के इतिहास में केवल दो बार ही ऐसा हुआ है जब नॉकआउट मैचों में पहले बल्‍लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। अंतिम बार टी20 विश्व कप के नॉकआउट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किसी टीम को जीत 2012 में मिली थी। 2014 में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से जीत हासिल की थी।
1

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया

जॉस बटलर, इंग्‍लैंड के कप्‍तान : यहां पर गेंदबाजी पहले करना ही सही है, हमें पता चला है कि यहां पर लो बाउंस रहेगा और परिस्‍थतियां भी ऐसी हैं। हमें यह देखकर खुश है कि हम अभी तक जिस तरह से टी20 विश्‍व कपों में खेले हैं, हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश करेंगे। हम आज उसी टीम के साथ जा रहे हैं।
रोहित शर्मा, भारत के कप्‍तान : हम भी इस पिच पर पहले बल्‍लेबाजी करते। पिच थोड़ी सूखी लग रही है और लग रहा है कि यह मैच आगे बढ़ने के साथ धीमी होती जाएगी। हमने बहुत यात्रा की है लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्‍या करना है, हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। हम बस चाहते हैं कि आगे की ना सोंचे बस मैच दर मैच खेलें। भारत भी वही टीम के साथ खेल रहा है।
भारतीय टीम की प्‍लेयिंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्‍लैंड टीम की प्‍लेयिंग इलेवन : जॉस बटलर, फ‍िल सॉल्‍ट, जॉनी बेयरस्‍टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्‍टन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्‍ली।

8.50 पर टॉस और 9.15 पर मैच शुरू

चलिए अच्‍छी खबर आ गई है। गयाना में मौजूद हमारे संवाददाता मैट रॉलर बता रहे हैं कि स्‍थानीय समयानुसार टॉस 11.20 मिनट पर होगा, जबकि मैच की शुरुआत 11.45 पर होगी। यानि अब से 20 मिनट बाद टॉस होने जा रहा है और उसके 25 मिनट बाद मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। वैसे मैदान का जायजा लेने के समय में 5 मिनट की देरी कर दी गई है जो अब भारतीय समयानुसार 8.50 मिनट पर लिया जाएगा।
1

15 मिनट देर हुआ मैदान का जायजा

अब खबर आ रही है कि मैदान का जायजा जो अंपायर भारतीय समयानुसार 8:30 पर करने वाले थे अब यह 15 मिनट की देरी पर होगा, यानि 8:45 पर होगा वैसे अब धूप पूरी तरह से खिल गई है। मैदान पर कोई खिलाड़ी वार्म अप कर रहा है तो कोई गेंदबाज रन अप मार्क कर रहा है। यानि अब तैयारी पूरी हो गई है टॉस होने की। फ‍िलहाल तो भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी कोचिंग स्‍टाफ के साथ बातचीत कर रहे हैं।
3
3
2
1

बारिश रूकी, कवर्स हटाए

मैट रॉलर बता रहे हैं कि अंपायर मैदान का जायजा लेने मैदान पर पहुंच गए हैं। धूप निकल आई है तो डीजे भी शुरू हो गया है। दोनों टीम बाहर आकर फुटबॉल खेल रही हैं और पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं।
3
1
1

पिच और परिस्‍थति पर एक नज़र

हर्षा भोगले का कहना है कि यह थोड़ा उमस भरा है लेकिन कैरेबियन में आप इसकी उम्मीद करते हैं। बाउंड्री बड़ी हैं। चारों ओर थोड़ी बारिश हो रही है। ऐसा दिन है जब आपको नीचे पिच ऊपर और आसमान दोनों को देखना होता है। कवर्स ने अपना काम कर दिया है, पिच सूखी दिख रही है। दरारें हैं लेकिन वे ठोस हैं। स्पिनरों की गेंद नीची और स्किडी होगी। आंकड़े सुझाते हैं कि औसत स्कोर 167 है।
1
1

फ‍िर आई बारिश, दोबारा कवर्स लगाए जा रहे

मैट रॉलर बता रहे हैं कि फ‍िर से हल्‍की बारिश शुरू हो गई है और मैदानकर्मियों ने दोबारा से पिच और मैदान पर कवर्स लगाने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में लग रहा है कि बारिश की आंख मिचौली इस मैच में आगे भी चलने वाली है। अगली अपडेट स्‍थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे दी जाएगी। यानि अब से 35 मिनट बाद।
7
2

कवर्स हटाने का काम शुरू

मैट रॉलर बता रहे हैं कि मैदान से कवर्स को हटाने का काम शुरू हो गया है और इस काम को पूरा होने में 30 मिनट से अधिक नहीं लगने चाहिए। इसका मतलब यह है कि कुछ ही देरी में हमें टॉस के समय की जानकारी मिलने जा रही है।
9
1
5

बुमराह : परिस्थिति, पिच को देखते ही प्‍लान बनाएंगे

उम्‍मीद बहुत हैं, हम बहुत आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं, हम टीम पर फोकस कर रहे हैं ना कि बाहरी आवाजों पर और गेम पर हमारा फोकस है। जैसा मैंने कहा कि हम अलग मैदानों पर खेले हैं, परिस्‍थतियां अलग रही हैं, तो मैच जब शुरू होगा तो उसी हिसाब से प्‍लान बनाया जाएगा। नई गेंद से हमने अच्‍छी गेंदबाजी की, इसका श्रेय अर्शदीप सिंह को जाता है, मेरे लिए यह एक बहुत अच्‍छा संकेत रहा है।
3
7

बारिश रूकी लेकिन प‍िच पर कवर्स लगे हैं, टॉस में देरी

हमारे संवाददाता मैट रॉलर ने बताया है कि स्‍थानीय समयानुसार 9:40 am पर बारिश रूक गई है। पिच, स्‍क्‍वायर और रन अप एरिया पर अभी भी कवर्स हैं। अब थोड़ी रोशनी भी बढ़ी है। टॉस 18 मिनट में होना है लेकिन इसके देरी होने में पूरी उम्‍मीद है। लेकिन जिस तरह से पिछले पानी को सूखाने का काम चला है उसे देखते हुए अधिक समय लगने की उम्‍मीद है।
1
1

हल्‍की बारिश फ‍िर से शुरू हो गई है

स्‍थानीय समयानुसार 9:20 पर हल्‍की बारिश फ‍िर से शुरू हो गई है। नासेर हुसैन एंड कंपनी को स्‍टार स्‍पोर्ट्स की कवरेज पर छाते लिए खड़े होते देखा है। पिच पर कवर लगाए रखे हुए हैं, जबकि रन अप एरिया पर भी अब कवर लगाए जा रहे हैं।

गयाना से दिनेश कार्तिक ने दी है अच्‍छी ख़बर

1
1

हमारे संवाददाता मैट रॉलर ने दी है बड़ी जानकारी

1

भारत बनाम इंग्‍लैंड सेमीफ़ाइनल पर बारिश का साया

टी20 विश्‍व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल पर बारिश का साया है। गयाना में भारत बनाम इंग्‍लैंड के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाना है। भारत ऑस्‍ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्‍व के भी सेमीफ़ाइनल में पहुंचा था और तब भारतीय टीम को इंग्‍लैंड से शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम अब पिछली हार का बदलना लेना चाहेगी। बारिश के कारण अगर मैच नहीं होता है तो इस सेमीफ़ाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब यह होगा कि सुपर 8 में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने की वजह से भारतीय टीम फ़ाइनल में पहुंच जाएगी और जहां उनका सामना 29 जून को साउथ अफ़्रीका से होगा।
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 17 • इंग्लैंड 103/10

जोफ़्रा आर्चर lbw b बुमराह 21 (15b 1x4 2x6 17m) SR: 140
W
भारत की 68 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC पुरुष टी20 विश्‍व कप

Super Eights, Group 1
टीमMWLअंकNRR
भारत33062.017
अफ़ग़ानिस्तान3214-0.305
ऑस्ट्रेलिया3122-0.331
बांग्लादेश3030-1.709
Super Eights, Group 2
टीमMWLअंकNRR
सा. अफ़्रीका33060.599
इंग्लैंड32141.992
वेस्टइंडीज़31220.963
USA3030-3.906
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत43071.137
USA42150.127
पाकिस्तान42240.294
कनाडा4123-0.493
आयरलैंड4031-1.293