NED vs SL, T20 WC 2024, Preview : सुपर 8 के लिए जोर लगाएगी नीदरलैंड्स, सम्मानजनक विदाई चाहेगी श्रीलंका
अंतिम मैच जीतने और नेपाल की जीत की कामना के साथ सुपर 8 में जा सकता है नीदरलैंड्स
नीरज पाण्डेय
16-Jun-2024
मैच की जानकारी
नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका
ग्रॉस आइलेट (भारतीय समयानुसार, सुबह 6 बजे)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप चरण अपनी समाप्ति की ओर है। ग्रुप डी में अभी एक टीम का सुपर-8 में जगह पक्का होना बाकी है और इसे देखते हुए नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका मैच काफ़ी अहम होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रॉस आइलेट में खेला जाना है और इसका सीधा प्रसारण हमारे सहयोगी चैनलों स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में श्रीलंका को जीत मिली है।
हालिया फ़ॉर्म
नीदरलैंड्स ने अपने पहले मैच में नेपाल को करारी हार थमाई थी। हालांकि अगले मैच में उन्हें एक लो स्कोरिंग मैच में उन्हें साउथ अफ़्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश का सामना किया और उस मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स की गेंदबाज़ी शानदार रही है, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी में काम करने की ज़रूरत है।
आर्यन दत्त और एंजेलो मैथ्यूज़ पर होंगी निगाहें
पिछले साल वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में आर्यन दत्त ने तीन विकेट चटकाए थे। डैलस और न्यूयॉर्क में भले ही उन्हें अनदेखा किया गया था, लेकिन किंग्सटाउन में आते ही उन्हें टीम में जगह मिली। ग्रॉस आइलेट में भी स्पिनर्स की भूमिका काफ़ी अहम रहने वाली है और ऐसे में आर्यन पावरप्ले में ही श्रीलंका की बल्लेबाज़ी को परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
श्रीलंका पहले राउंड में ही बाहर हो चुकी है और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ अंतिम मैच में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। मैथ्यूज़ टी20 में वह आक्रामकता नहीं दिखा पा रहे हैं जिसकी इस प्रारूप में ज़रूरत होती है, लेकिन लगातार फ्लॉप हो रही बल्लेबाज़ी में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद है। मैथ्यूज़ गेंद से जरूर अच्छा काम कर रहे हैं और संभवतः अपने अंतिम टी20 विश्व कप मैच में वह यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
टीमें
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, एन अनिल तेजा, मैक्स ओ'डाउड, विवियन किंगमा, काइल क्लीन, बास डलीडे, आर्यन दत्त, टिम प्रिंगल, वेस्ली बरेसी, पॉल वैन मीकरेन, माइकल लेविट, विक्रमजीत सिंह, लोगन वैन बीक, साक़िब ज़ुल्फ़िक़ार
श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), कामिंडु मेंडिस, दुश्मांता चमीरा, नुवान तुषारा, महीष थीक्षणा, दसून शानका, धनंजय डीसिल्वा, पथुम निसंका, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, एंजेलो मैथ्यूज़, दुनिथ वेल्लालगे, सदीरा समराविक्रमा