नेट रन रेट बेहतर करके सेमीफ़ाइनल की दावेदारी मज़बूत करना चाहेगा साउथ अफ़्रीका
साउथ अफ़्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में हैं
श्रुति रवींद्रनाथ
12-Oct-2024
लॉरा वुल्फ़ार्ट के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है • ICC/Getty Images
दुबई, शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार
बांग्लादेश टीम : निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख़्तर, मुर्शिदा ख़ातुन, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, शोभना मोस्त्री, रबेया ख़ान, सुल्ताना ख़ातुन, फ़हीमा ख़ातुन, मारुफ़ा अख़्तर, जहांनारा आलम, दिलारा अख़्तर, ताज नहर, शथी रानी, दिशा बिश्वास।
साउथ अफ़्रीका टीम : लॉरा वुल्फ़ार्ट (कप्तान), एनकी बॉश, तैज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, नोनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्लोय ट्रयॉन
हालिया प्रदर्शन : बांग्लादेश इस मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ से हारने के बाद आ रहा है और वे एक जीत के साथ तालिका में चौथे पायदान पर हैं। साउथ अफ़्रीका इंग्लैंड से हारने के बाद स्कॉटलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में उतर रहा है।
महत्वपूर्ण ख़बर : साउथ अफ़्रीका के लिए चोट की कोई चिंता नहीं है लेकिन बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मुश्किल में देखा गया था। उनके घुटने में चोट लगी थी और फ़ीजियो मैदान पर उतरे थे लेकिन उन्होंने कीपिंग जारी रखी थी। बांग्लादेश का सफ़र टूर्नामेंट में ख़त्म हो गया है लेकिन साउथ अफ़्रीका बेहतर रन रेट से जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के दावे को मज़बूत करना चाहेगा।
बांग्लादेश साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहला टी20आई 2012 में जीता था लेकिन अगले 10 मैचों में उनको हार मिली। दिसंबर 2023 में उन्होंने इस सिलसिले को तोड़ा लेकिन फ़िर अगले दो मैचों में साउथ अफ़्रीका आठ विकेट से जीता।
वुल्फ़ार्ट पर रहेंगी नज़र : कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट साउथ अफ़्रीका को मज़बूत शुरुआत दिलाती आई हैं जो उनके लिए सकारात्मक बात है। वह अभी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं, जहां उन्होंने तीन मैचों में 141 रन बनाए हैं। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ जब नेट रन रेट बेहतर करना था तो उन्होंने 27 गेंद में 47 रन नाए थे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार जरूर मिली लेकिन उन्होंने पावरप्ले में तेज़ शुरुआत दिलाई थी।
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।