राहुल और अभिमन्यु फिर फेल, प्रसिद्ध कृष्णा को 4 विकेट
पर्थ टेस्ट के पहले दोनों की असफलताओं ने टीम प्रबंधन का बढ़ाया ओपनिंग का सिरदर्द
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Nov-2024
दूसरी पारी में भी विफल हुए राहुल • Getty Images
प्रसिद्ध कृष्णा के पहली पारी में चार विकेट लेने के बावजूद इंडिया ए के बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के कारण दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम पर हार का ख़तरा मंडरा गया है। पर्थ टेस्ट के पहले केएल राहुल (10) और अभिमन्यु ईश्वरन (17) को बतौर ओपनर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी विफल रहे जिससे टीम प्रबंधन का ओपनिंग का सिरदर्द बढ़ गया है। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए की पारी 223 रन पर समेट दी, जिससे उनको केवल 62 रनों की बढ़त मिल पाई।
राहुल को दूसरी पारी में बेहद ही अज़ीब तरीके़ से आउट हुए। वह ऑफ़ स्पिनर कोरी जे की मिडिल स्टंप की गुड लेंथ गेंद को स्क्वायर लेग पर धकेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद तेज़ी से अंदर आई और पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई। वहीं इससे पहले नेथन मकऐंड्रयू ने अभिमन्यु को अपना शिकार बनाया। साई सुदर्शन भी इस पारी में नहीं चले और उन्होंने वेबस्टर की गेंद पर अपना विकेट गंवाया। कुछ देर बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी मकऐंड्रयू की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए, जहां भारत ने 44 रनों के अंदर ही अपने चार बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए थे। कुछ देर बाद बेबस्टर ने देवदत्त पड़िक्कल को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया। पहली पारी में शतक से चूकने वाले ध्रुव जुरेल इस पारी में भी सधी बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि भारत का दिन का खेल ख़त्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरे।
इससे पहले मार्कस हैरिस ने 74 रन की पारी खेलकर अपनी टेस्ट चयन के मौक़े को और बढ़ाया। हैरिस के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलिया ए का बल्लेबाज़ विकेट पर अधिक देर तक नहीं टिक सका। हैरिस के अलावा पीयरसन ने जरूर कुछ अहम रन निकाले। कृष्णा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने उछाल भरी पिच पर अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी की। कृष्णा के अलावा मुकेश कुमार को तीन और ख़लील अहमद को दो विकेट मिले।