पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक
भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन XI को 13 रनों से हराया
पीटीआई और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
10-Oct-2022
वाका की गति और उछाल से सूर्यकुमार यादव को कोई कठिनाई नहीं हुई • PTI
भारत 158 पर 6 (सूर्यकुमार 52, बेहरनडॉर्फ़ 2-26) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI 145 पर 8 (फ़ैनिंग 59, अर्शदीप 3-6, भुवनेश्वर 2-26) को 13 रन से हराया
अपने पहले अभ्यास में भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन XI को 13 रनों से हरा दिया। इस अभ्यास मैच में भी सूर्यकुमार यादव का जलवा क़ायम रहा। उन्होंने अपनी अच्छी फ़ॉर्म को बरकार रखते हुए अर्धशतक लगाया। वहीं गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने कमाल दिखाया।
पिछले तीन दिनों से वाका में अभ्यास कर रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना चाहती थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए। जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी।
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत ऋषभ पंत ने की। लेकिन चर्चा का विषय एक बार फिर सूर्यकुमार की 52 रनों की आतिशी पारी रही जो कि उन्होंने 35 गेंदों पर खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए और एक बार भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि गेंद की गति या उछाल उन्हें विचलित कर रही है।
सूर्यकुमार के अलावा बल्लेबाज़ी में हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा ने भी उपयोगी पारी खेली। हार्दिक ने 20 गेंदों पर 27 जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हुड्डा ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। 18वें ओवर में भारतीय टीम 129 पर पांच विकेट पर खेल रही थी लेकिन अंतिम 16 गेंदों पर 29 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 160 के क़रीब पहुंच गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को भुवनेश्वर और अर्शदीप ने चारों खाने चित कर दिया। पहले तीन ओवर में ही 12 रन पर उनके चार विकेट गिर चुके थे। शुरुआत में मिले इन झटकों के बाद मेज़बान टीम उबर ही नहीं पाई। गेंदबाज़ी में सबसे अच्छा प्रदर्शन अर्शदीप ने किया जिन्होंने तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर ने 26 रन देकर दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने 15 रन देकर दो विकेट झटके।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध औपचारिक अभ्यास मैच के लिए ब्रिसबेन निकलने से पहले भारतीय टीम को 13 अक्तूबर को इसी विपक्षी टीम के साथ एक अन्य मुक़ाबला खेलना है।