दूसरे अभ्यास मैच में राहुल के अलावा सारे बल्लेबाज़ हुए फे़ल
वाका XI से 36 रनों की हार में अश्विन ने चटकाए तीन विकेट
ट्रिस्टन लैवलेट
13-Oct-2022
केएल राहुल ने 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली • Getty Images
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI 168 पर 8 (हॉब्सन 64, शॉर्ट 52, अश्विन 3-32) ने भारत 132 पर 8 (राहुल 74, मॉरिस 2-23, केली 2-26) को 36 रन से हराया
केएल राहुल ने संयम के साथ 74 रन बनाए लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाज़ वाका की पिच पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के आगे जूझते दिखे और टी20 विश्व कप से पहले दूसरे अभ्यास मैच में उन्हें 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सोमवार को 13 रनों से नज़दीकी मुक़ाबला जीतने के बाद स्टैंडइन कप्तान राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस चेज़ में राहुल का साथ नहीं दे सके। हार्दिक पंड्या ने राहुल के बाद सबसे ज़्यादा 17 रन बनाए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी नहीं की हालांकि उन दोनों ने पहली पारी में क्षेत्ररक्षण किया।
169 रनों का पीछा करते हुए ओपनर राहुल और ऋषभ पंत ने बीबीएल चैंपियन पर्थ स्कॉचर्स के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने धीमी शुरुआत की। पंत एक बार फिर जूझते दिखे। वह जेसन बेहरनडॉर्फ़ के आगे स्लॉग करने के लिए बल्ला चलाते लेकिन गेंद स्विंग होती और वह चूक जाते।
पंत ने आख़िरकार संपर्क किया लेकिन डीप पर लपके गए और भारत का शीर्ष क्रम उछाल भरी पिच पर सहज नहीं दिखा। सातवें ओवर में लैंस मॉरिस गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने दिखाया कि क्यों वह ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ हो सकते हैं।
न्यू साउथ वेल्स के ख़िलाफ़ पिछले सप्ताह प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे मॉरिस ने अच्छी लेंथ के साथ सटीक गेंदबाज़ी की और दीपक हुड्डा का विकेट चटका दिया।
कुछ देर तक काउंटर अटैक करने के बाद पंड्या भी युवा बायें हाथ के स्पिनर हेमिश मकेंज़ी की गेंद पर आउट हो गए और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन हो गया। राहुल को किसी का साथ नहीं मिल रहा था और ज़रूरी रन रेट तेज़ी से बढ़ रहा था।
18वें ओवर में बेहरनडॉर्फ़ पर छक्का लगाने से पहले राहुल बहुत संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने बल्ला चलाना शुरू किया तो बहुत देर हो चुकी थी। अगले ही ओवर में राहुल के आउट होते ही भारत की मैच जीतने की संभावना ख़त्म हो गई थी।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने के समय से ही मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा। बीबीएल स्टार जॉश फ़िलिपे के होने से उनकी बल्लेबाज़ी मजबूत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया।
अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने सटीक उछाल के साथ गेंदबाज़ी की लेकिन उसके बाद विकेट आना मुश्किल हो गया।
सोमवार को नहीं खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन छठे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और डार्सी शॉर्ट और निक हॉब्सन ने उन पर आक्रमण करके 110 रनों की साझेदारी पूरी की।
हॉब्सन अपनी 41 गेंद की पारी में लाजवाब दिखे और उन्होंने स्पिनरों को आड़े हाथों लिया। लेकिन जैसे ही अश्विन लय में आए उन्होंने विकेट लेना शुरू किया। लगातार दो गेंद पर उन्होंने ऐश्टन टर्नर और सैम फ़ैनिंग के विकेट लिए। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले फ़ैनिंग रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में आउट हुए।
भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने दो रन आउट किए और कप्तान रोहित लगातार राहुल को सुझाव देते दिखे।
कोहली मैच तो नहीं खेले जिससे दर्शकों को निराशा हुई लेकिन उन्होंने पहली स्लिप और डीप में समय बिताया और मैच से पहले ही कुछ अभ्यास किया।
ट्रिस्टन लैवलेट पर्थ में जर्नलिस्ट हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।