कोलंबो में श्रीलंका ने
दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका के लिए यह जीत एक ऐसे समय पर आई है, जब वह भारत के ख़िलाफ़ पिछले सात वनडे से हार का सामना कर रहे थे। अगर सभी फ़ॉर्मैट की बात करें तो पिछली 11 मैचों में श्रीलंका को भारत के ख़िलाफ़ लगातार हार मिल रही थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, श्रीलंका की टीम ने एक मुश्किल पिच पर 240 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका के इस जीत में
जेफ़्री वैंडरसे और कप्तान
चरित असलंका ने कमाल का प्रदर्शन किया। वैंडरसे ने भारत के छह और असलंका ने भारत के तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया। 241 रनों का पीछा करते हुए, भारत की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही थी। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेल कर भारत को अच्छे पोज़ीशन में ला दिया था, लेकिन वैंडरसे और असलंका की फिरकी ने उनकी इस पारी को बेकार कर दिया।
वैंडरसे रहे मैच के हीरो
जेफ़्री वैंडरसे 12वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए थे, तब तक भारत ने बिना किसी नुक़सान के 80 रन बना लिए थे। तब ऐसा लग रहा था कि मैच आसानी से भारत के पक्ष में जाएगा। हालांकि 14वें ओवर में अपने स्पेल की दूसरे ओवर में उन्होंने आतिशी पारी खेल रहे रोहित शर्मा को आउट कर के अपनी टीम को वापसी का मौक़ा दे दिया। तब भारत का स्कोर 97 था। इसके बाद अगले 50 रन बनाते-बनाते भारत ने पांच और विकेट गंवाए और यह सभी विकेट वैंडरसे ने ही लिया था।
यहां से मैच श्रीलंका के पक्ष में आ गया था लेकिन अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर की बीच हुई 38 रनों की साझेदारी ने एकबार फिर से भारत को मैच में ला दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान चरित असलंका ने अपनी फिरकी से फिर से काउंटर अटैक किया। उन्होंने सुंदर और अक्षर के अलावा मोहम्मद सिराज का विकेट निकाल कर मैच को पूरी तरह से श्रीलंका की तरफ़ झुका दिया।
क्या था इस मैच का टर्निंग प्वाइंट
241 रनों का पीछा करते हुए, अगर कोई भी टीम 97 के स्कोर पर कोई विकेट न गंवाए तो यह मान लिया जाता है कि सामने वाली टीम पर भरपूर दबाव में है। हालांकि जब भारत ने इस स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया तो वैंडरसे ने इस छोटे मोमेंटम का पूरा फ़ायदा उठाते हुए, मैच को पूरी तरह से मोड़ दिया। रोहित के विकेट बाद ही विकेटों का पतझड़ आया और परिणाम श्रीलंका की झोली में गिर गया।
हालांकि अक्षर और वॉशिंगटन की साझेदारी ने भी श्रीलंका को थोड़ा परेशान कर दिया था लेकिन जैसी अक्षर का विकेट गिरा तो श्रीलंका फिर मैच में हावी हो गया। इस साझेदारी का टूटना भी एक छोटा टर्निंग प्वाइंट था।
इस मैच का क्या तात्पर्य है
हालिया समय में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन उतना संतोषजनक नहीं रहा है। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ मिली जीत, उन्हें काफ़ी आत्मविश्वास देगी। श्रीलंकाई टीम के कई युवा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनित वेल्लालगे ने जहां बल्ले से ज़ोर दिखाया है, वहीं वैंडरसे ने गेंदबाज़ी में काफ़ी प्रभावित किया है। दूसरी ओर भारतीय टीम को भी अपने टीम संयोजन और आगे आने वाली रणनीतियों पर पिर से सोचने पर मज़बूर होना पड़ेगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं