मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
रिपोर्ट

शमी और साहा के खेल की बदौलत गुजरात का शीर्ष दो में स्थान पक्का

चेन्नई को सात विकेट के बड़े अंतर से हराया

Smile while you're winning - Wriddhiman Saha and David Miller paint a happy picture, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 15, 2022

मैच जिताने के बाद पवेलियन लौटते ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर  •  BCCI

सीज़न की शुरुआत में इस बात की चर्चा थी कि गुजरात टाइटंस एक अनुभवहीन टीम है, जिनके पास उचित टीम संतुलन भी नहीं है। जब गुजरात की टीम पहले कुछ मैच जीत गई तो कहा गया कि यह 'शुरुआत की क़िस्मत' है। इसके बाद जब गुजरात की टीम का विजय रथ जारी रहा तो कहा गया कि कई मैचों में भाग्य ने उनका ख़ूब साथ दिया है। हालांकि आईपीएल 2022 के लीग चरण में उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा और 13 मैचों में अपनी दसवीं जीत के साथ हार्दिक एंड कंपनी आईपीएल 2022 के लीग चरण में शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।
पिछली बार जब चेन्नई के साथ गुजरात की भिड़ंत हुई थी तो उन्हें मुश्किल स्थिति से निकाल के लिए डेविड मिलर और राशिद ख़ान की ज़रूरत थी। हालांकि इस बार का मैच लगभग एकतरफ़ा था। गुजरात की टीम ने आज अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं चेन्नई ने कुछ नए चेहरों को आज के मैच में मौक़ा दिया और अंत में एमएस धोनी की अनुभवहीन एकादश को हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई की टीम ने आज सिर्फ़ पांच विकेट गंवाए लेकिन उनकी टीम मात्र 133 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। टॉस के समय पर धोनी ने कहा था कि उनकी टीम पहले बल्लेबाज़ी करगी ताकि उनकी टीम को धूप में फ़ील्डिंग ना करना पड़े। हालांकि इसका उनकी टीम पर उल्टा असर पड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए लेकिन उन्हें उसके लिए 49 गेंद खेलने पड़े। वह बड़े शॉट लगाने में लगातार नाकामयाब हो रहे थे। जब वह 16वें ओवर में आउट हुए तो काफ़ी थके हुए भी दिख रहे थे।
आज के शुरुआती स्पेल में मोहम्मद शमी ने ग़ज़ब की गेंदबाज़ी की। उन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए गेंद को बाहर निकाला और वहीं डेवन कॉन्वे मात खा गए। इसके बाद मोईन और गायकवाड़ के बीच 57 रनों की एक बढ़िया साझेदारी हुई लेकिन वह तेज़ी से रन बटोरने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। नौवें ओवर में मोईन जब रन रेट बढ़ाने गए तो वह डीप मिड विकेट पर आर साई किशोर की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद नारायण जगदीशन ने एक बढ़िया प्रयास ज़रूर किया लेकिन उन्हें राशिद ख़ान और अल्ज़ारी जोसफ़ का सामना करना पड़ा, जो मुश्किल से कोई कमज़ोर गेंद फेंक रहे थे। धोनी भी जब बल्लेबाज़ी करने आए तो उन्हें भी खुल कर रन नहीं बनाने दिया गया।
चेन्नई को अगर मैच में बने रहना था तो उन्हें जल्दी विकेट चाहिए थे। इसके लिए उन्होंने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मुकेश चौधरी को गेंद थमाई लेकिन साहा और शुभमन गिल ने काफ़ी शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए चेन्नई को कोई मौक़ा नहीं दिया। हालांकि साहा को कई मौक़ों पर भाग्य का सहारा मिला। जब वह 21 के स्कोर पर खेल रहे थे तब गायकवाड़ ने प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ दिया। पावरप्ले में दोनों बल्लेबाज़ो ने कुल 53 रन जोड़े। इसमें ज़्यादा योगदान साहा का था।
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पथिराना ने भले ही शुभमान और हार्दिक को जल्दी आउट कर दिया लेकिन तब तक चेन्नई के हाथ से मैच निकल चुका था। साहा पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए। 57 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।

श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के राजन राज ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
CSKGT
100%50%100%CSK पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 137/3

GT की 7 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506