बाहर की लेंथ गेंद को लेट कट किया बैकफुट से शॉर्ट थर्डमैन पर और इसी के साथ ही क्रुणाल पंड्या जीत की खुशी में चिल्ला बैठे
LSG vs MI, 37वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 24 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए, अब हमें दिजिए विदा! मिलते हैं कल के मैच में। शुभ रात्रि!
केएल राहुल, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी की कोशिश की और मुझे ख़ुशी है कि मैं आज इसमें सफल रहा। इस पिच पर पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे, इसलिए मैंने पहले अपना स्ट्राइक चेंज़ किया, खाता खोला, परिस्थितियों को समझा और फिर पारी को आगे बढ़ाया। जेसन होल्डर तक हमारे पास बल्लेबाज़ी है, जो हमारी गहराई को दर्शाता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतने आलराउंडर हैं। यह सब मेरे लिए विकल्पों को बढ़ाता है।
ऐसा चौथी बार हुआ है कि मुंबई की टीम सीज़न में आठ मैच हारी है। ऐसा इससे पहले 2009, 2014 और 2018 में भी हुआ था। हालांकि अभी मुंबई को इस सीज़न में छह मैच और खेलने हैं।
क्रुणाल पंड्या, लखनऊ सुपर जायंट्स : राहुल की एक बेहतरीन पारी रही। एक कप्तान की तरह उन्होंने आगे आकर बल्लेबाज़ी की। पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है। बल्लेबाज़ी के समय हमें पता चला कि गेंद थोड़ी रुक कर आ रही है, तो मैंने थोड़ी धीमी गेंदबाज़ी करने की। चमीरा और मोहसिन हमारी तरफ़ से बेहतरीन रहे हैं। मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे कायरन पोलार्ड का विकेट मिला, क्योंकि उन्होंने मेरा भी विकेट लिया था। अगर मुझे वह विकेट नहीं मिलता, तो वह हमेशा मुझे मजाक में ताना देता। लेकिन अब यह मुक़ाबला 1-1 से बराबर है।
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस : हमने गेंदबाज़ी अच्छी की थी और उन्हें कम स्कोर पर रोका था, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। हमने साझेदारियां नहीं बनाई और कुछ ख़राब शॉट खेलें, जिसमें मैं भी शामिल था। यह सिर्फ़ एक मैच नहीं था, हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। हम ज़िम्मेदारी से नहीं खेले और कोई भी बल्लेबाज़ आख़िरी तक बल्लेबाज़ी करने की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं दिखा। हमारी यह टीम नई है और यहां पर खिलाड़ियों की भूमिका भी नई है। हमने एक अच्छा टीम संयोजन उतारने की कोशिश की, लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं रहीं।
11.40pm: पहली पारी की समाप्ति तक यह मैच बराबरी पर थी। ऐसा भी लग रहा था कि केएल राहुल के शानदार शतक के बावजूद लखनऊ ने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया था। लेकिन इस स्कोर को पर्याप्त बनाया लखनऊ के गेंदबाज़ों ने। तेज़ गेंदबाज़ों से लेकर स्पिनरों सभी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और सुनिश्चित किया कि लखनऊ एक बार फिर से टॉप फ़ोर में आ जाए।
फुल गेंद को सम्मान दिया नए बल्लेबाज़ बुमराह ने
बिश्नोई को एक और कैच, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, उसे जोर से मारा गेंद की ही दिशा में डीप एक्स्ट्रा कवर पर, लेकिन इतना जोर से नहीं था कि बाउंड्रा पर कर पाते
रनआउट हो गए हैं उनादकट नॉन स्ट्राइक पर, फुल गेंद थी लेग स्टंप की लाइन में, शॉट लगाने की कोशिश, लेकिन बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग पर, सैम्स रन लेने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे, इसलिए दौड़े ही नहीं, दूसरे छोर से उनादकट दौड़े ही जा रहे थे और जब मुड़े तब तक काफी देर हो गई थी
स्टंप की लाइन में फुल गेंद को जमीन के सहारे खेला लांग ऑन के दायीं ओर सिंगल के लिए, वैसी भी अब बस औपचारिकता बची हैं
लांग ऑन पर दीपक ने कैच लपका क्रुणाल की गेंद पर, एक हाथ छोड़कर स्लॉग शॉट खेला फुल गेंद को, निराश थे केपी पवेलियन जाते वक्त, उनका सिर सहलाया दूसरे केपी ने,
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलटॉस, सीधे कीपर ने कलेक्ट किया, वाइड
क्रुणाल पंड्या आख़िरी ओवर करेंगे
ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड यॉर्कर, ड्राइव का प्रयास लेकिन अंदरुनी किनारा लेकर गेंद गई फिर स्क्वेयर लेग पर
तीन रन बचाया कप्तान राहुल ने, फुलटॉस गेंद को खेला स्क्वेयर लेग के बायीं ओर से, वहां बेहतरीन फील्डिंग राहुल की
इस बार बाहर की गुड लेंथ गेंद, बल्ला चलाया दूर से लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
शशांक: "शायद ही किसी टीम की किस्मत इस तरह खराब हुई हो जिस तरह मुंबई की दिख रही है..."
फुल गेंद छठे स्टंप पर, इस बार लांग ऑफ पर खेला
पोलार्ड के लिए दो लांग ऑफ, एक स्ट्रेट और एक वाइड
सैम्स दुखी हैं कि अंपायर ने इससे पहले की गेंद को वाइड क्यों नहीं दिया
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर गेंद, लांग ऑफ पर खेला
इस बार ऑफ स्टंप से बाहर एकदम वाइड लाइन के ऊपर से गई गुड लेंथ, सैम्स अचंभा रह गए कि क्यों वाइड नहीं दिया, वह ऑफ साइड में शफल किए थे लेकिन इतना भी नहीं
ऑफ स्टंप से काफी बाहर, वाइड
चमीरा आए हैं राउंद द विकेट
यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप पर, अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गई डीप फाइन लेग पर सिंगल के लिए
नए बल्लेबाज़ सैम्स
फुलटॉस गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे, यॉर्कर के प्रयास में पैरों पर लो फुलटॉस, उसे स्लॉग करने की कोशिश, लेकिन ना ऊंचाई दे पाए और ना ही लंबाई, आसान सा कैच रवि बिश्नोई के लिए
पांचवे स्टंप पर यॉर्कर, इस बार जोर से बल्ला चलाया, बोलर के बगल से गेंद गई, लांग ऑन ने दायीं ओर डाइव लगाकर बाउंड्री बचाया
फिर से काफी बाहर गेंद होल्डर का, लेंथ से, बल्लेबाज़ ने गेंद का पीछा कर उसे स्लॉग स्वीप करना चाहा, गेंद बल्ले के ऊपर से गई, इसलिए अंपायर ने वाइड नहीं दिया, हालांकि दोनों अंपायर आपस में बात कर रहे हैं
इस बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद, वाइड
छठे स्टंप की फुल गेंद, वाइड यॉर्कर का प्रयास, फिर से लांग ऑफ पर खेला
ओवर 20 • MI 132/8