फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन के हाथ में मारना चाहते थे, भाग्यशाली रहे कि शॉट में इतनी ताक़त नहीं थी कि गेंद आगे भाग रहे लॉन्ग ऑन फील्डर तक पहुंचे, सिंगल के साथ राजस्थान ने मैच जीत लिया, यह इस सीज़न में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत है
PBKS vs RR, 52वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
7.30 pm इसी बीच पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शानदार शनिवार का दूसरा मैच शुरू बो चुका है। इस मैच को फ़ॉलो करने के लिए आपको यहां क्लिक करना पड़ेगा।
अपने तेज़-तर्रार अर्धशतक के लिए यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
7.25 pm लगभग चार घंटे बाद यह मैच अपने अंजाम पर पहुंचा और राजस्थान के रजवाड़ों ने इस सीज़न में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। बटलर ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में रन चेज़ का आग़ाज़ किया था जिसे आगे बढ़ाया यशस्वी जायसवाल ने। दूसरे छोर पर पहले सैमसन आउट हुए और फिर पड़िक्कल ने संघर्ष किया लेकिन जायसवाल ने एक छोर को संभाले रखा और रन गति को आगे बढ़ाया। अंत में हेटमायर ने आकर हमेशा की तरह मैच को फ़िनिश किया। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है।
एक और डॉट गेंद, लेग ब्रेक गेंद थी चौथे स्टंप पर, बैकफुट से पंच किया एक्स्ट्रा कवर के पास
लेग स्टंप की लेग ब्रेक गेंद को क्रीज़ में रहकर मोड़ दिया शॉर्ट फाइन लेग के पास, डॉट गेंद, सुपर ओवर के लिए चार और डॉट गेंदें डालनी होगी
हवाई फायर किया और स्कोर बराबर कर दिए, फ्लाइटेड गेंद थी लेग स्टंप पर, पैर आगे बढ़ाया और मिडिल और लेग स्टंप से डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर दे मारा
दिशाहीन गेंद के साथ शुरुआत की, लेग ब्रेक गेंद लेग स्टंप से बाहर थी, लैप करने से चूके, वाइड
कप्तान मयंक दिलेरी दिखाते हुए अंतिम ओवर राहुल चाहर को दे रहे हैं। क्या राहुल अंतिम ओवर में 8 रनों का बचाव कर पाएंगे? हेटमायर हेलमेट निकालकर तैयार हैं
क्रीज़ के कोने से सटीक यॉर्कर गेंद डाली, मिडिल स्टंप पर, रियान ने क्रीज़ में रहकर बल्ले के निचले हिस्से से गेंद को रोका और अपनी विकेट बचाई, शानदार 19वां ओवर अर्शदीप सिंह द्वारा
अगले बल्लेबाज़ रियान पराग, बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस समय टीम को जोश की नहीं बल्कि होश की ज़रूरत है। राउंड द विकेट से अर्शदीप
क्या मैच में ट्विस्ट आएगा? लो फुल टॉस गेंद को क्रीज़ में पीछे जाकर लेग साइड पर स्लॉग करने का प्रयास किया, हवा में गेंद अंदर की तरफ आई, बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर गेंद हवा में उठी और गई एक्स्ट्रा कवर पर जहां एक आसान कैच पूरा किया मयंक ने
8 बॉल, 8 रन
एक और सटीक यॉर्कर गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, आड़े बल्ले से खेला लॉन्ग ऑफ की ओर, एक्स्ट्रा कवर से मयंक ने बायीं तरफ़ डाइव लगाकर उसे रोका और रन बचाया
चौथे स्टंप पर सटीक यॉर्कर गेंद को जड़ से निकाला, बल्ले के निचले हिस्से से कवर पर धकेला, तेज़ी से भागकर जोखिमभरा रन चुराया, स्ट्राइकर छोर पर थ्रो लगता तो क़रीबी मामला होता
ओवरपिच गेंद को पांचवें स्टंप से ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ फील्डर के पास आसान रन के लिए
सटीक वाइड यॉर्कर गेंद, छठे स्टंप पर, बल्ले के अंदरूनी हिस्से से धकेला अर्शदीप के दायीं तरफ से मिडऑफ पर, रन मिला
2 ओवर और 11 रन शेष, अर्शदीप को कुछ चमत्कार करना होगा
पड़िक्कल ने दिखाई अपनी क्लास और मैच को लगभग समाप्त कर दिया है, लेंथ गेंद थी लेग स्टंप पर, मिडिल स्टंप पर शफल करते हुए उसे फ्लिक कर दिया, कलाइयों का कमाल देखिए कि गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के पार जाकर ही रुकी
धीमी गति की गेंद को फ्रंटफुट से पुल करने का प्रयास किया, शॉर्ट गेंद पर चूके, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड पर लगी और पिच के पास जाकर रुक गए, रन चुराया
अब तो मैच राजस्थान के पक्ष में झुक गया है
तोहफा इससे बेहतर नहीं मिल सकता हेटमायर को, यॉर्कर के प्रयास में लेग स्टंप पर लो फुल टॉस गेंद, फ्लिक कर दिया खड़े खड़े डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर
थर्ड मैन ऊपर और लॉन्ग का खिलाड़ी अब सीमा रेखा पर
लेग स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को हुक करने का प्रयास किया, पंजाब के खिलाड़ियों को तो लगा कि विकेट मिल गया, कैच की बड़ी अपील हुई और उन्होंने रिव्यू की मांग कर ली, रिव्यू प्रणाली अब उपलब्ध है, फ्रंटफुट से नियंत्रण में नहीं होने के बावजूद हेटमायर ने अपना बल्ला घुमाया, तीसरे अंपायर ने देखा कि गेंद हेटमायर के बल्ले और ग्लव के आसपास भी नहीं थी, भाग्यशाली रहे रबाडा कि इसे वाइड करार नहीं किया गया
रबाडा को अपना जलवा दिखाना होगा, पंजाब के डगआउट में कोच कुंबले चिंतित नज़र आ रहे हैं
लेग स्टंप की लेंथ गेंद को बैकफुट से मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग पर एक रन के लिए
आख़िरकार पड़िक्कल ने अपने हाथ खोले और शायद यह इस मैच की सबसे अहम बाउंड्री हो सकती है, लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल किया, डीप स्क्वेयर लेग और डीप मिडविकेट के बीच
3 ओवर, 27 रन, क्या सुपर ओवर होगा?
दो चौके खाने के बाद बढ़िया वापसी की अर्शदीप ने
वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला और दिशा दिखाई डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर, सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे पड़िक्कल
वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला, गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए विकेटों के पीछे शॉट लगाना चाहते थे, किनारा लेकर गेंद ज़मीन पर गई और कीपर की ओर चल पड़ी, डॉट गेंद
पांचवें स्टंप से फुल गेंद को डीप मिडविकेट पर मारना चाहते थे, बल्ले का चेहरा बंद हो गया और गेंद गई लॉन्ग ऑन पर
ओवर 20 • RR 190/4
RR की 6 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी