जायसवाल के तेज़ तर्रार अर्धशतक से राजस्थान को मिली जीत
पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर तालिका में तीसरा स्थान पर बरक़रार रहे
हेमंत बराड़
07-May-2022
पहली बार आईपीएल में यशस्वी ने इस तरह की पारी खेली • BCCI
राजस्थान रॉयल्स 190 पर 4 (जायसवाल 68, हेटमायर 31*, पड़िक्कल 31, अर्शदीप 2-29) ने पंजाब किंग्स 189 पर 5 (बेयरस्टो 56, जितेश 38*, चहल 3-28) को छह विकेट से हराया
एकादश में वापसी कर रहे यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अर्धशतक लगाते हुए पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स को 190 का लक्ष्य हासिल करा दिया। दो गेंद शेष रहते मिली इस जीत के बाद राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर टिकी हुई है।
जॉस बटलर और संजू सैमसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन देवदत्त पड़िक्कल जूझते दिखे। दूसरे छोर पर जायसवाल ने आक्रामक शॉट खेलते हुए 41 गेंद में अपनी 68 रनों की पारी से लक्ष्य को आसान बना दिया। जब वह आउट हुए तो राजस्थान को 34 गेंद में 49 रन की ज़रूरत थी। पड़िक्कल 32 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी ओर शिमरॉन हेटमायर 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले सैमसन ने इस सीज़न के 11 मैच में अपना 10वां टॉस हारा और पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक और जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन के आतिशी शॉटों की वजह से एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर बड़ा लग रहा था लेकिन ज़्यादा देर तक ऐसा हो नहीं सका।
बोल्ट के लिए मिलाजुला दिन
गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए ट्रेंट बोल्ट को पहले ओवर में स्विंग मिली लेकिन बेयरस्टो ने इस गेंद को डीप मिडविकेट पर चौके के लिए भेज दिया। तीन गेंद के बाद वह राउंड द विकेट आए लेकिन गेंद उन्होंने लेग साइड पर डाल दी, जिस पर एक और चौका फ़ाइन लेग के क्षेत्र में आ गया। बोल्ट ने दूसरे ओवर में शानदार वापसी की और शिखर धवन के सामने मेडन ओवर कर दिया। इसके बाद बेयरस्टो और शिखर ने उनके तीसरे ओवर से 18 रन निकाले, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था।
बेयरस्टो और राजापक्षा ने जारी रखा आक्रमण
आर अश्विन ने पावरप्ले के आख़िरी ओवर में शिखर को पवेलियन भेज दिया, जहां मिड ऑन पर बटलर ने एक हाथ से उनका बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद बेयरस्टो और भानुका राजापक्षा ने आक्रमण जारी रखा। केवल तीन ही गेंद खेल चुके राजापक्षा ने युज़वेंद्र चहल पर छक्का लगा दिया। दो ओवर बाद उन्होंने लांग ऑफ़ पर कुलदीप सेन पर छक्का जड़ दिया। बेयरस्टो को लगातार अंतराल पर बाउंड्री मिलती रही और जल्द ही दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 88 रन पर पहुंचा दिया।
चहल ने कराई वापसी
इस मैच में आते हुए पंजाब का इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सबसे न्यूनतम स्कोरिंग रेट (6.80) था। एक बार फिर स्पिन ने ही उनकी समस्या बढ़ाई। चहल पर चहलकदमी करने के चक्कर में राजापक्षा बोल्ड हो गए। बेयरस्टो 34 गेंद में अर्धशतक पूरा करने में क़ामयाब रहे लेकिन चहल ने एक ही ओवर में बेयरस्टो और उसके बाद मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज दिया। पंजाब का स्कोर अब 15 ओवर में चार विकेट पर 122 रन था और दो नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे।
जितेश और लिविंगस्टन के प्रहार
ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम पंजाब को 175 तक रोक लेगी, लेकिन यह लिविंगस्टन थे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा पर दो लगातार चौके लगाए और चहल पर एक छक्का लगाया। इसके बाद इसी ओवर में लैप लगाने के चक्कर में वह आउट हो गए। आख़िरी ओवर में जितेश ने सेन की गेंदों पर 6, 4, 4 का स्कोर बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
राजस्थान की कड़ाकेदार शुरुआत
यह बड़ा लक्ष्य था लेकिन जायसवाल ने पहले ही ओवर में संदीप शर्मा पर दो चौके और एक छक्का लगाकर मज़बूत शुरुआत दिलाई। बटलर ने कगिसो रबाडा पर आक्रमण किया और आउट होने से पहले तीन चौके और एक छक्का जड़ दिया। वह उन पर लैप लगाने गए लेकिन शॉट थर्ड मैन पर लपके गए।
पंजाब को थोड़ी राहत की सांस मिली लेकिन आठ ओवर में राजस्थान एक विकेट पर 85 रन बनाने में क़ामयाब रही।
पड़िक्कल के संघर्ष को जायसवाल, हेटमायर ने संभाला
ऋषि धवन ने सैमसन को 12 गेंद में 23 रन के निजी स्कोरपर आउट कर दिया और वह कवर प्वाइंट पर लपके गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए पड़िक्कल पहले गियर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर जायसवाल लगातार शॉट खेलकर पंजाब पर दबाव बना रहे थे।
जब आठ ओवर में 77 रन की ज़रूरत थी, तब ऋषि के ओवर में जायसवाल ने तीन चौके लगाए। राहुल चाहर के ख़िलाफ़ उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाकर एक और बाउंड्री निकाली। अर्धशतक बनाने के बाद वह अर्शदीप की गेंद पर लांग ऑफ़ पर लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे। हेटमायर ने आते ही अर्शदीप के अगले ओवर में दो चौके लगाकर ज़रूरी रन रेट को कम कर दिया।
18वें ओवर में रबाडा की गेंद पर पड़िक्कल ने दो चौके और हेटमायर ने एक छक्का लगाया। उस ओवर में 16 रन आए और अब 12 गेंद में 11 रन की ज़रूरत थी, लेकिन अर्शदीप ने अगले ओवर में पड़िक्कल के संघर्ष को ख़त्म करते हुए उन्हें आउट कर दिया।
आख़िरी ओवर में आठ रन की ज़रूरत थी और पहली ही गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर और अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्कोर को बराबर कर दिया। दो गेंद बाद उन्होंने लांग ऑन पर सिंगल चुराकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।