चौका मार दिया है रिंकू ने, डीप फाइन लेग के दायीं ओर से मारा रिंकू ने लेग स्टंप की फुलटॉस गेंद को और मैदान के चारों तरफ घूम जीत का जश्न मनाया, बेहतरीन मैच था यह, अंतिम गेंद तक गया, लेकिन अंत में रिंकू ने बाज़ी मारी
PBKS vs KKR, 53वां मैच at कोलकाता, IPL 2023, May 08 2023 - मैच का परिणाम
11.50pm: चलिए अब मुझे, मेरे साथी विवेक और वैरावन को दिजिए विदा। मिलते हैं कल के मैच में।
आंद्रे रसल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: गेंद थोड़ी सी पिच पर रूककर आ रही थी। उनके गेंदबाज़ों ने लेंथ खोया और हमने उसका फायदा उठाया। दो ओवर में तीस रन को आसानी से पाया जा सकता है। प्वाइंट के ऊपर का छक्का तो केक पर आइस जैसा था। मैं इस मैच को ख़त्म करना चाहता था लेकिन हमारे साथ इस साल एक नया फिनिशर रिंकू सिंह है। उसने मुझसे पूछा था कि क्या हम रन के लिए दौड़ेंगे। मैंने हां में जवाब दिया था। मुझे उन पर विश्वास है कि वह अंतिम गेंद पर मैच को फ़िनिश कर सकते हैं।
रिंकू सिंह, कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स: जब मैं और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे। बीच-बीच में हम कुछ ओवर को बड़ा भी बनाने को देख रहे थे। रिंकू सिंह ने इस साल बेहतरीन खेल दिखाया है, तो हमें विश्वास था। बाक़ी मैं, आंद्रे रसल से हमेशा कहता हूं कि वह हमें कम से कम एक मैच जिताने वाले हैं इस सीज़न, वह एक मैच आज ही था। रिंकू सिंह के बारे में जब भीड़ 'रिंकू-रिंकू' चिल्लाती है, तो मरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं उससे बस यही कहता हूं कि वह अपने ऊपर विश्वास रखे क्योंकि उन्होंने जो किया है वह बड़े से बड़े खिलाड़ी नहीं कर सकते।
शिखर धवन, कप्तान, पंजाब किंग्स: यह विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था, फिर भी मुझे लगता है कि हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। अंत में उन्होंने हमसे अच्छा खेल दिखाया। अर्शदीप अंतिम ओवर में बेहतरीन थे। खेल अंतिम गेंद तक गया, इसका श्रेय उनको ही जाता है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ़ स्पिनर नहीं है। हमारे पास लेग स्पिनर है तो दूसरे छोर पर बाएं हाथ का स्पिनर। इसलिए हम थोड़ा रन अधिक दे रहे हैं।
JOYDEEP GILL: "Fun fact Sam Curran ne 4 runs bnaye sirf 9 balls me agar 100 ke strike rate se vi khelta pbks yeh match Jeet jate 2 runs ne "
11.25pm: कोलकाता की इस जीत के बाद अब पांच टीमों के पास 10अंक हैं और यह टूर्नामेंट अब बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। कोलकाता के ओपनरों ने तेज शुरुआत दी थी लेकिन उनके विकेट भी लगातार अंतराल पर गिर रहे थे। कप्तान नीतिश राणा ने एक कप्तानी पारी खेली, लेकिन जब उनका और वेंकटेश अय्यर का विकेट 10 गेंदों के भीतर गिरा तो लगा कि मैच फंसेगा। लेकिन रिंकू सिंह ने आंद्रे रसल के साथ मिलकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में छह रन बचाने आए अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन छह रन तो आखिरी ओवर में काफ़ी कम थे। यह तो एक ख़राब गेंद की बात थी।
हमारे आंकड़े के जादूगर संपत बता रहे हैं कि आईपीएल इतिहास में यह सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है, जब कोलकाता ने आख़िरी गेंद पर कोई मैच जीता है। इस सीज़न ऐसा दो बार हो चुका है और दोनों बार रिंकू सिंह ने ऐसा किया। रिंकू ने मैच के बाद कहा कि वह आख़िरी गेंद पर विनिंग रन बना सकते हैं, इसलिए वह पांचवीं गेंद पर रन के लिए दौड़े। उन्होंने कहा कि उनको अब ऐसी पारियों को खेलने की आदत हो गई है और ऐसी पारियों के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं। चलिए चलते हैं अब हारे हुए कप्तान शिखर धवन के पास।
शार्दुल आए हैं दूसरे छोर पर, रिंकू के लिए अपनी टीम को एक और मैच जिताने का मौका, दूसरी ओर अर्शदीप भी वही कमाल करना चाहेंगे, ऑफ साइड के सभी फील्डर ऊपर, लेग साइड में चार फील्डर डीप में, लेग साइड में कोई भी फील्डर सिंगल बचाने के लिए नहीं
रनआउट किया रसल को नॉन स्ट्राइक एंड पर, स्लोअर गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ से, गेंद की गति से बीट खाया था रसल ने, लेकिन दूसरे छोर से रिंकू दौड़ पड़े थे रन के लिए, रसल को भी दौड़ना पड़ा, कीपर जितेश ने अर्शदीप को गेंद दिया और थ्रो कर दिया बोलर ने, क्या मुक़ाबला बन गया है यह
अब दो पर दो, क्या सुपर ओवर होगा?
काफी बाहर की फुल गेंद को हवा में मारा, डीप कवर के दायीं ओर गई गेंद एक टप्पा खाकर, दो रन लिया
लेग स्टंप के बाहर की फुलटॉस गेंद को लेग स्टंप के बाहर शफल कर खेला डीप स्क्वेयर लेग पर, फायदा नहीं उठा पाए
चार पे पांच, क्या अर्शदीप आज चमत्कार कर पाएंगे?
वाइड यॉर्कर के प्रयास में ऑफ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस, खेला थर्डमैन पर सिंगल के लिए स्लैश करते हुए
बाउंसर के साथ अर्शदीप ने शुरु किया ओवर, रसल ने झुककर जाने दिया कीपर के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर का बाउंसर, इस बार फिर अपर कट मारा, लेकिन गेंद आई नहीं बल्ले पर सही से और वन बाउंस होकर स्वीपर कवर पर गई, स्ट्राइक तो रसल के पास ही रहेगा
वाह भाई वाह, वाह खिलाड़ी वाह, मारा रे मारा, एक और छक्का मारा, इस बार फिर से शॉर्ट गेंद थी, ऑफ स्टंप के बाहर की, अपर कट मारा और इस बार लगा भी, सीधा डीप प्वाइंट पर गई गेंद 66 मीटर के छक्के के लिए, क्या अब बस औपचारिकता है इस मैच में?
इस बार बाउंसर मारा, ऑफ स्टंप के बाहर की बाउंसर, अपर कट के लिए गए, लेकिन बीट हुए
एक और छक्का, सैम करन अपनी कीमत का कर्ज अदा करते हुए दूसरी टीम के लिए, एक और पैरों पर गेंद की थी, इस बार फुल थी, फिर कलाईयों का प्रयोग किया और स्लॉग कर दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से 83 मीटर के छक्के के लिए
छक्का मारा है रसल-मसल ने, क्या बात है रसल, पैरों पर लेंथ गेंद की, तो उसको कहां छोड़ने वाले थे, कलाईयों का प्रयोग किया और हवाई फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से, लंबी बाउंड्री पर लंबा छक्का मारा
बाहर की फुल गेंद को कवर में खेला, वाइड यॉर्कर का प्रयास था
दो ओवर में 26 रन चाहिए, रिंकू स्ट्राइक पर
एक और यॉर्कर लेग स्टंप से बाहर की लाइन में, बैटर ने भी लेग स्टंप के बाहर शफल किया था, डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया और सिंगल पाया
यॉर्कर के बाद बाउंसर, ऑफ स्टंप की लाइन और एंगल से शरीर पर आती हुई, हटकर कट करने गए रिंकू, लेकिन बीट हुए
लेग स्टंप के बाहर की यॉर्कर, उसे हटकर खेलना चाहते थे रिंकू, लेकिन गेंदबाज़ ने बैटर का पीछा किया था, बस अंदरूनी किनारा लगा और कीपर के दायीं ओर से गेंद गई डीप फाइन लेग पर, फ्रेंच कट था यह
वाइड यॉर्कर का प्रयास था, काफी बाहर की फुल गेंद, उसे थर्डमैन पर खेला स्लैश करते हुए
इस बार दिशा से भटके, पैरों पर खराब फुल गेंद की, उस पर बस बल्ला अड़ाया और दिशा दिखा दी डीप फाइन लेग बाउंड्री की ओर, खूबसूरत फ्लिक
एंगल से बाहर निकली अर्शदीप की फुल लेंथ गेंद, उस पर बल्ला ही चला पाए बस रसल, क्योंकि गेंद बहुत दूर थी उनके बल्ले के पहुंच से
काफी बाहर की फुल गेंद, वाइड यॉर्कर का प्रयास, डीप प्वाइंट पर स्क्वेयर ड्राइव किया और जब तक स्वीपर कवर आता तब तक दो रन लिया
स्लोअर यॉर्कर का प्रयास था, स्टंप की लाइन में लो फुलटॉस हुई गेंद, लांग ऑन पर मारा
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 8 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • KKR 182/5