शाहरुख ने जीत दिला दी है पंजाब को, डीप एक्स्ट्रा कवर हवा में खेलते हुए चौका लगाया है और मुक़ाबले को अपने और पंजाब के नाम कर लिया है
LSG vs PBKS, 21वां मैच at Lucknow, IPL 2023, Apr 15 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। स्कोरर तिलक, मुझे और मेरे सहयोगी निखिल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
सिकंदर रज़ा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
सिकंदर रज़ा : ईमानदारी से कहूं तो बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं जब आउट हुआ तब काम पूरा नहीं हुआ था लेकिन जीत दिलाने का श्रेय शाहरुख़ को जाता है।
सैम करन : हमने अच्छी गेंदबाज़ी की। खासकर जिस तरह से हमने अंत में गेंदबाज़ी की वह काबिले तारीफ़ है। स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की। यह एक परफेक्ट मुक़ाबला नहीं था लेकिन जीतना अच्छा रहा।
शाहरुख़ ख़ान : मैदान में सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करना ज़रूरी था। जिस तरह से रज़ा और बाक़ी खिलाड़ियों ने खेला उससे मुझे अपने शॉट्स खेलने में मदद मिली।
के एल राहुल : हम दस रन पीछे रह गए और आखिरी दस ओवर में ओस पड़ने लग गई और इसने बल्लेबाज़ों को मदद पहुंचाई। जब आप एक नई पिच पर खेल रहे हों तो आप यह नहीं सोच सकते कि पार स्कोर क्या होगा? आज बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए लेकिन यही गेंदें अगर बाउंड्री लाइन के बाहर जातीं तो हम पार स्कोर तक पहुंच सकते थे।
राहुल ने मार्क वुड को पर्पल कैप दी है
11.30 pm भले ही रात के बारह बजने में अभी आधे घंटे का समय बाक़ी हो लेकिन शाहरुख़ ने लखनऊ के खेमे में बारह बजा दिया है और यह संभव हुआ है शाहरुख़ और रज़ा की वजह से। आज लखनऊ की टीम जब मैदान से वापस जाएगी तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या रवि बिश्नोई को लाने में थोड़ी देर हो गई थी? बहरहाल इस मुक़ाबले को अंतिम ओवर के रोमांच के साथ ही सिकंदर रज़ा की पारी के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि जब वह बल्लेबाज़ी करने आए थे तब पंजाब काफी पीछे थी इस मुक़ाबले में। आज का मुक़ाबला पंजाब बिना शिखर धवन के खेल रही थी लेकिन इसके बावजूद पंजाब ने जीत हासिल की।
क्या कुछ घटित नहीं हो रहा मैदान में, इस बार लॉन्ग ऑन पर खेला था हवा में शाहरुख ने, दीपक हुड्डा ने आगे की तरफ गोता लगाया लेकिन गेंद छिटकर कर निकल गई
स्लॉट में गेंद और स्लॉग किया शाहरुख ने डीप मिडिवकेट पर, डेनियल सैम्स ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया अगर स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करते तो शाहरुख को जाना पड़ता
क्या यह मुक़ाबला अंतिम गेंद तक जाएगा
कोण बनाकर गुड लेंथ की गेंद की और रबाडा उसे सिर्फ वुड की तरफ ही खेल पाए, अब अंतिम ओवर में हमें विजेता मिलेगा, या क्या पता इस सीज़न का पहला सुपर ओवर हमारा इंतज़ार कर रहा है
मैच हर गेंद पर करवट लेने लगा है अब, कीपर के हाथों लपके गए हरप्रीत, एक बार फिर लेग स्टंप के बाहर आ गए थे, बैकऑफ द लेंथ गेंद डाली वुड ने लेग स्टंप के करीब और हरप्रीत दुविधा में पड़ गए कि शॉट किधर खेलना है और जब तक कोई निर्णय कर पाते तब तक गेंद किनारा लेकर कीपर के पास चली गई
अब हरप्रीत ने भी पार्टी ज्वाइन कर ली है, लेग स्टंप के बाहर आ गए थे पहले ही, वुड ने फॉलो करते हुए यॉर्कर का प्रयास किया लेकिन गेंद फुलर हुई और मिडऑफ के फील्डर के अंदर होने का फायदा उठाते हुए चौका लगा दिया
बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में पुल का प्रयास लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई और सिर्फ छोर ही बदल पाए
छोटी और तेज़ गेंद, पुल का प्रयास किया शाहरुख ने, नज़रें भले हट गई थीं शाहरुख की लेकिन फिर भी गेंद में गति इतनी थी कि फाइन लेग और थर्ड मैन के बीच में से चली गई सीमारेखा के पार
वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन काफी वाइड कर बैठे वुड, दबाव तो दोनों तरफ है
राउंड द विकेट बैकऑफ द लेंथ गेंद और उसे खेला लॉन्ग लेग में सिर्फ सिंगल से संतोष करना होगा
गुड लेंथ की गेंद कोण बनाकर और खेला उसे डीप मिडविकेट में
अगर लखनऊ यह मैच हारेगी तो सवाल यही होगा कि आखिर बिश्नोई को लाने में इतनी देर क्यों की गई? लॉन्ग लेग पर स्टॉयनिस ने लपक लिया है रज़ा को, फुलर लेंथ की गेंद को घुटनों के बल झुककर स्लॉग किया था और अक्रॉस जाते हुए गेंद को हवा में खेला
लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद खुद भी बाहर आ गए थे और गेंद गई कीपर के पास
इस बार घुटनों के बल झुककर लेंथ गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खेला हवा में लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद डीप के फील्डर के पास एक टप्पे में पहुंची
ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद विकेटों की लाइन में और उसे खेला शॉर्ट मिडविकेट पर
लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद और कॉट बिहाईंड की अपील की है अंपायर द्वारा गेंद को वाइड करार दिए जाने के बाद, विकेटकीपर काफी आश्वस्त नज़र आ रहे हैं और राहुल रीव्यू के लिए गए हैं, हालांकि गेंद न तो बल्ले पर लगी थी और न ही पैड्स पर इसलिए थर्ड अंपायर भी इस गेंद को वाइड ही करार देंगे, शाहरुख लॉन्ग लेग पर खेलना चाहते थे गेंद को
फुलर और फ्लाइट गेंद को धकेला बिश्नोई की दायीं ओर गोता लगाकर फील्ड किया रवि ने
रवि ओवर द विकेट
वाइड यॉर्कर गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे ड्राइव किया डीप कवर पर और कोई मौका नहीं फील्डर के पास, अब तक किफायती ऊपर जा रहा था और पंजाब पर दबाव भी बन रहा था लेकिन एक बार फिर रज़ा ने दबाव हटा लिया पंजाब के ऊपर से
वाइड यॉर्कर के प्रयास में कुछ ज़्यादा ही दूर कर बैठे और रज़ा ने जाने दिया गेंद को कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर आकर लैप का प्रयास लेकिन खेल नहीं पाए और लेंथ गेंद विकेटों के ऊपर से होती हुई चली गई कीपर के पास
ओवर 20 • PBKS 161/8
PBKS की 2 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी