कदमों का इस्तेमाल और मार दिया है उठाकर साइट स्क्रीन की ओर, 14 अंक तक पहुंच गई राजस्थान रॉयल्स
PBKS vs RR, 66वां मैच at Dharamsala, IPL 2023, May 19 2023 - मैच का परिणाम
सैम करन और शाहरुख़ ख़ान के बीच 73 रन की साझेदारी IPL में 6th विकेट के लिए PBKS के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने के एल राहुल और हरप्रीत बराड़ के 61 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
चलिए तो कल मिलते हैं नवनीत झा से, मुलाकात एक बार फिर होगी।
देवदत्त पड़िक्कल, प्लेयर ऑफ द मैच हां इस सीजन में आकर मैं अच्छा महसूस कर रहा था। मैं हमेशा एक क्रिकेटर के तौर पर अपना बेस्ट देना चाहता था। जहां भी मुझे मौका लिया या मिले मैं हमेशा अच्छा ही करना चाहता हूं।
शिखर धवन, पंजाब किंग्स के कप्तान हां हम सोच रहे थे कि नेट रन रेट से ही रन बनाने हैं। जिस तरह की टीम और कैरेटर हमारे पास हैं, हम सोचेंगे कि कहां पर हमने गलती की है। यशस्वी जायसवाल के लिए यह अच्छा समय रहा है और उम्मीद है ऐसा ही रहेगा।
strong>शिखर धवन, पंजाब किंग्स के कप्तानहमने पहले ही छह ओवरों में बहुत विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जितेश और करन ने मिलकर अच्छे स्कोर तक हमें पहुंचा दिया था। 200 रन हमारे लिए अच्छा स्कोर होता। हमने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तीनों क्षेत्र अच्छा नहीं कर पाता है। कप्तान के तौर पर भी मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं मैच को अंत तक ले जाना चाहता था, और यही वजह थी कि मैंने अपने मुख्य ओवर अपने मुख्य गेंदबाज को दिए। हां पिछले मैच में मैंने बराड़ को अंतिम ओवर दिया और यह कामयाब नहीं हो पाया था।
11:30 क्या कमाल का मैच। बटलर जल्दी आउट हुए और जायसवाल ने जिम्मेदारी निभाई। वैसे देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतीय पारी भी बहुत ही अहम रही है। जिस तरह की साझेदारी उन्होंने जायसवाल के साथ की थी। अंतिम समय पर शिमरन हेटमायर लाजवाब रहे लेकिन ध्रुव जुरेल का वह छकका राजस्थान को दो अंक दिला गया है।
मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
कदमों का इस्तेमाल, मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल चुराया
मिडिल एंड लेग स्टंप गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेला है और आसानी से दो रन चुरा लिए गए हैं, स्ट्राइकर एंड पर थ्रो जरूर थी और स्टंप्स से लग भी गई थी
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट पर स्लॉग किया सिंगल के लिए
जाना होगा यहां पर शिमरन को, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल थी, ड्राइव का प्रयास लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर शिखर धवन ने एक लाजवाब कैच लपक लिया है
केच तो लिया है एक्स्ट्रा कवर पर, क्लियर है या नहीं, थर्ड अंपयर के पास निर्णय
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ बॉल, पंच कर दिया है डीप कवर के बायीं ओर, आसानी से मिल गया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, पंच किया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
चौथे टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल ही मिलेगा
पांचवें स्टंप पर फुलर, ड्राइव कर दिया है आसानी से डीप कवर की ओर, बैक ऑफ द हैंड स्लोअर वन थी यह
विकेट मिल गया है यहां पर पराग का, लेग स्टंप पर ओवर पिच, फ्लिक का प्रयास था लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद बैकेवर्ड प्वाइंट पर गई है
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, गेंदबाज की ओर धकेला है
छठे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, खेलने का प्रयास नहीं
एक और वाइड, बाउंसर, पुल का प्रयास नहीं
पांचवें स्टंप बैक ऑफ लेंथ, धीमी गति से, संपर्क नहीं पुल किया था
इस बार फ्लिक कर दिया है, मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक कर दिया है आसानी से
छक्का लगा दिया है इस बार, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर
लेग स्टंप के बाहर लेंथ बॉल, ग्लांस का प्रयास लेकिन वाइड नहीं नो बॉल भी कर दी है
चौथे स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर धकेला है लंबा शॉट खेलने के प्रयास में
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, हुक का प्रयास था लेकिन संपर्क किसी तरह से भी नहीं, अंपायर ने तो दिया था आउट लेकिन बच गए
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 19 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 17.6 ov) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, पंजाब किंग्स 0 |
ओवर 20 • RR 189/6
RR की 4 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी