CSK vs KKR : जाडेजा, मुस्तफ़िजुर और ऋतुराज के दमदार प्रदर्शन से CSK को मिली जीत
जाडेजा ने अपने चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर तीन विकेट लिए
राजन राज
08-Apr-2024
जाडेजा ने अपने स्पैल की पहली ही ओवर में दो विकेट लेकर KKR को दबाव में डाल दिया था • AFP/Getty Images
IPL 2024 के 22वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। चेन्नई की टीम अपने पिछले दो मुक़ाबलों को हारने के बाद एक बार फिर से घरेलू मैदान पर जीत की लय हासिल करने में सफल रही है। सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत कर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था। चेन्नई के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फ़ैसले को सही ठहराते हुए कोलकाता को सिर्फ़ 137 के स्कोर पर रोक दिया था। जवाब में ऋतुराज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
कौन रहे मैच के हीरो?
चेन्नई की यह जीत टीम एफर्ट का परिणाम था, जिसमें गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को इस जीत का हीरो कहना सही नहीं होगा। मैच की पहली गेंद पर ही तुषार देशपांडे ने फ़िल सॉल्ट को आउट कर दिया था और उसके बाद स्पिन गेंदबाज़ों ने मिडिल ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की। स्पिन डिपार्टमेंट में जाडेजा ने एक अहम भूमिका निभाते हुए अपने चार ओवर सिर्फ़ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं डेथ ओवरों में आंद्रे रसल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने कमाल की गेंदबाज़ी की। मुस्तफ़िजुर ने 18वें और 20वें ओवर में सिर्फ़ 11 रन दिए, जिसका मैच में काफ़ी प्रभाव पड़ा।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट?
कोलकाता की टीम मैच की पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद भी पावरप्ले में सिर्फ़ एक विकेट के नुक़सान पर 56 रन बनाने में क़ामयाब रही। यहां से ऐसा लग रहा था कि वे एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, जाडेजा ने अपने स्पेल की पहली ही ओवर में अच्छी लय में चल रहे अंगकृष रघुवंशी और सुनील नारायण को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यहीं से चेन्नई की टीम को एक अच्छा मोमेंटम मिल गया और फिर कोलकाता कभी भी मैच में वापसी नहीं कर पाया।
इस जीत का क्या तात्पर्य है?
KKR की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी थी, लेकिन अब उनके विजय रथ को चेन्नई ने रोक दिया है। अंक तालिका में चेन्नई फिर से टॉप फोर में आ चुकी है। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ का फ़ॉर्म में आना चेन्नई के लिए एक अच्छी ख़बर है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं