आंकड़े झूठ नहीं बोलते: नॉर्खिए और उमेश पर होगी सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने की ज़िम्मेदारी
DC और GT के बीच दिल्ली में होने वाले मुक़ाबले का आंकड़ेवार लेखा-जोखा
दया सागर
23-Apr-2024
गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अब तक चार IPL मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों को दो-दो मैचों में जीत मिली है। हालांकि जब पिछली बार दोनों टीमें दिल्ली के कोटला मैदान पर भिड़ी थीं, तो DC को छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दोनों टीमें जब अहमदाबाद के मैदान पर भिड़ी थी, तो गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत DC ने GT को सिर्फ़ 89 रनों पर रोककर छह विकेट की जीत दर्ज की थी। GT अब रिवर्स मुक़ाबले में उसका बदला लेना चाहेगी, जो कि बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा।
GT की टीम आठ मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है, वहीं DC की टीम इतने मैचों में सिर्फ़ तीन जीत और छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। जाहिर तौर पर जब टूर्नामेंट अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है तो दोनों टीमों पर जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने का दबाव होगा। आइए डालते हैं इस मैच के प्रमुख आंकडों और मैच-अप्स पर नज़र।
गिल का शानदार फ़ॉर्म रह सकता है जारी
एकाध पारियों को छोड़ दे तो GT के कप्तान शुभमन गिल इस IPL में शानदार फ़ॉर्म में हैं और आठ पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से दो अर्धशतकों की मदद से 298 रन बना चुके हैं। गिल का यह फ़ॉर्म DC के ख़िलाफ़ भी जारी रह सकता है क्योंकि वह DC के लगभग हर गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कम से कम 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। DC के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ तो उनका स्ट्राइक रेट 161 का है, जबकि कुलदीप उन्हें IPL में कभी भी आउट नहीं कर पाए हैं। गिल, ख़लील अहमद, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल के ख़िलाफ़ भी क्रमशः 155. 135 और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
गिल को रोकना है तो नॉर्खिए को खिलाइए
IPL 2024 में DC के तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने कुछ मैचों में विकेट तो लिए हैं, लेकिन लगभग 13 की इकॉनमी से रन दे रहे हैं। GT के ख़िलाफ़ वह फ़ॉर्म में वापसी कर सकते हैं। वह GT के सबसे प्रमुख बल्लेबाज़ गिल को छह टी20 पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं, जबकि गिल उन पर सिर्फ़ 11 की औसत से रन बना पाते हैं। हालांकि गिल का स्ट्राइक रेट उनके ख़िलाफ़ 154 का रहा है, जो उनके लिए संतोष की बात होगी। नॉर्खिए, गिल के साथी सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को भी तीन पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि GT के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ डेविड मिलर उन पर सिर्फ़ 92 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
वॉर्नर का उपाय हो सकते हैं उमेश
शुरुआती तीन पारियों के बाद डेविड वॉर्नर का फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है और उनकी मुश्किलें उमेश यादव और भी बढ़ा सकते हैं। हालांकि उमेश भी GT के लिए शुरूआती मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हो गए हैं। लेकिन वॉर्नर के ख़िलाफ़ मैच अप को देखते हुए उन्हें GT फिर से टीम में ला सकता है। उमेश, वॉर्नर को लगभग हर दूसरी पारी में आउट करते हैं। वे उन्हें 11 पारियों में पांच बार आउट कर चुके हैं, जबकि वॉर्नर भी उमेश पर 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। उमेश, वॉर्नर साथी सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भी परेशान करते हैं और उनको छह पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं। शॉ, उमेश के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 121 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.