अंदरूनी किनारा और पीछे गई गेंद चौके के लिए, इसी के साथ दिल्ली की एक बड़ी जीत, सिर्फ़ नौ ओवर लगे, फिर से पैरों पर शॉर्ट गेंद थी, पुल के लिए गए थे, लेकिन अंदरूनी किनारा लगा
GT vs DC, 32वां मैच at अहमदाबाद, आईपीएल, Apr 17 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, दीजिए हमें इजाजत। कल फिर मिलेंगे। शुभ रात्रि
ऋषभ पंत, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए। हमने चैंपियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की। (आईपीएल 2024 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी एफ़र्ट?) निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ में से एक। अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम अभी भी सुधार कर सकते हैं। (पंत स्टंप के पीछे और बल्ले से) मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं बेहतर तरीके से आना चाहता था जब मैं अपना प्रत्येक मैच पसंद कर रहा था। (90 का पीछा करते हुए) हमने केवल यही बातचीत की थी कि इसे जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में हमने अंक खोए थे। (गेंदबाज़ों के बारे में टिप्पणी) मुझे लगता है कि हम सिर्फ एक जीत का आनंद लेना चाहते हैं एक समय में उनका मिलना कठिन है लेकिन आपको हर पल का आनंद लेना होगा।"
शुभमन गिल, कप्तान, गुजरात टाइटंस: हमने औसत बल्लेबाज़ी की। हमें इस मैच को जल्द से जल्द भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच अच्छी थी, हमारे बल्लेबाज़ों ने ही ख़राब शॉट सेलेक्शन किया। इस स्कोर के बाद हम कहीं भी मैच में नहीं थे। हां, अगर कोई गेंदबाज़ दो हैट्रिक लेता, तभी हमारी संभावना होती। हम अगले सात में से कम से कम पांच या छह मैच जीतने का प्रयास करेंगे, ताकि पिछले दो सालों के प्ले-ऑफ़ में पहुंचने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रख सकें।
10.18pm: यह मैच पूरी तरह दिल्ली के नाम रहा। पहले उनके गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर गुजरात जैसी टीम को 90 से कम के स्कोर पर रोका, बाद में उनके बल्लेबाज़ों ने छोटा स्कोर होने के बावजूद अति आक्रामक तेवर दिखाया और नौ ओवर से पहले ही जीत हासिल कर लिए। हालांकि इस कम स्कोर के लिए भी चार विकेट खोना उनके लिए चिंता का विषय ज़रूर होगा, जिस पर दिल्ली की टीम अगले मैचों में सुधार करना चाहेगी। गुजरात के लिए यह भूला देने वाला मैच रहेगा। वे चाहेंगे कि उनकी बल्लेबाज़ी और आक्रामक व गहरी दोनों हो।
इस बार बाहरी किनारे पर बीट कराया, एंगल से बाहर जाती लेंथ गेंद
इस बार ऑफ स्टंप के करीब से गुजरी शॉर्ट गेंद, पुल के लिए गए थे, लेकिन कनेक्शन एकदम नहीं
चौका मारा है सुमित ने, ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ पर रूम मिला तो हटकर वाइड लांग ऑन पर मार दिया बैकफुट से और आड़े बल्ले से
सीधी लेंथ गेंद स्टंप की, वापस खेला बोलर की ओर
आगे निकलकर बहुत बाहर की लेंथ गेंद को कट खेला प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को आगे निकलकर ऑन साइड में स्लॉग मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंद की पिच तक नहीं आ पाए, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट फाइन पर
गेंद हवा में थी, लेकिन डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में नो मैंस लैंड में गिरी, पैरों की फुल गेंद को स्लॉग स्वीप मारने गए थे, लेकिन टाइमिंग नहीं कर पाए
छक्का मारा है पंत ने आगे निकलकर राशिद को, फुल गेंद थी, उसकी पिच तक आए और लांग ऑफ के ऊपर से मार दिया
हटकर कट मारा स्टंप की लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट पर
छोटी गेंद को जमीनी पुल किया डीप स्क्वेयर लेग पर
बाहर की लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर
पैड पर आई लेंथ गेंद और पैड पर ही लगी, लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, इसलिए कोई खतरा नहीं, जब तक शॉर्ट फाइन फील्ड करता तब तक सिंगल
सुमित आए हैं
इस बार फुलर गेंद स्टंप की, स्वीप मारा डीप स्क्वेयर पर
कवर में आगे निकलकर पैड से खेला, लेंथ पीछे खींच लिया था बोलर ने पंत को आगे बढ़ता देख
चौका मारा है पंत ने, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद थी, उसको दूर से ही खींचकर मारा हवाई ड्राइव कवर के ऊपर से और चार रन मिलेंगे
पैरों पर फुल और गुगली गेंद, स्वीप के लिए गए थे, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए
नूर दूसरे छोर से
पढ़ नहीं पाए फिर से, ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ गेंद को डिफेंड करने गए थे सीधे बल्ले से, लेकिन गेंद बाहर निकली और बाहरी किनारे पर बीट किए
प्वाइंट पर गई गेंद, लेंथ गेंद थी बाहर की, कट मारा था
इस बार जाना होगा, क्या मैच फंस गया है, शॉर्ट थर्ड के सीधे हाथ में खेल दिया है ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को, रिवर्स स्वीप के लिए गए थे, लेकिन गैप नहीं निकाल पाए, अच्छा खेल रहे थे होप, लेकिन निराश होंगे कि मैच ख़त्म नहीं कर पाए
ओवर 9 • DC 92/4
DC की 6 विकेट से जीत, 67 गेंद बाकी