KKR vs PBKS Preview: नारायण, सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी कर सकती है PBKS को परेशान
KKR के स्पिनर्स का तोड़ निकाले बिना नहीं होगी PBKS को आसानी
नीरज पाण्डेय
25-Apr-2024
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने घर में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करने उतरेगी। टूर्नामेंट की अंक तालिका में PBKS नौवें स्थान पर है और इस सीज़न उन्हें आठ में से छह मैचों में हार मिली है। KKR ने सात में से पांच मैच जीते हैं और IPL 2024 के प्ले-ऑफ़ में जाने के लिए अपनी स्थिति को मज़बूत बनाए रखे हुए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 में KKR और 11 में PBKS को जीत मिली है। अगर ईडन गार्डंस में खेले गए मैचों की बात करें तो KKR ने 12 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की है।
नारायण-सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी करेगी PBKS को परेशान
सुनील नारायण और फ़िल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने इस सीज़न KKR के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने इस सीज़न लगभग 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बटोरे हैं और तीसरी सबसे तेज़ रन बनाने वाली जोड़ी रही है। नारायण और सॉल्ट की बदौलत KKR ने पावरप्ले में लगभग 11 रन प्रति ओवर से रन बनाए हैं और पावरप्ले में दूसरी सबसे तेज़ रन बनाने वाली टीम रहे हैं। सॉल्ट ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 176 और स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 138 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। दूसरी ओर नारायण ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 160 और स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 229 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।
रसल को रोकना है तो हर्षल को लाइए
आंद्रे रसल ने PBKS के ख़िलाफ़ 200 की स्ट्राइक-रेट से 408 रन बनाए हैं। यह IPL में उनका किसी भी टीम के ख़िलाफ़ सर्वोच्च स्ट्राइक-रेट है। ईडन गार्डंस में रसल ने अब तक 79 छक्के लगाए हैं और इस मैदान पर वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। PBKS के लिए रसल को रोकना काफ़ी अहम होगा और इस काम के लिए हर्षल पटेल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हर्षल के ख़िलाफ़ रसल का स्ट्राइक-रेट केवल 134.6 का है और चार पारियों में ही दो बार वह उनका शिकार भी बन चुके हैं। हर्षल के अलावा सैम करन ने भी रसल को नौ पारियों में तीन बार आउट किया है, लेकिन उनके ख़िलाफ़ रसल का स्ट्राइक-रेट 221.4 का है।
PBKS के टॉप ऑर्डर को रन बनाना होगा
PBKS का टॉप ऑर्डर बुरी तरह असफल रहा है और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। इस सीज़न 1-5 नंबर तक के बल्लेबाज़ों ने आठ पारियों में लगभग 21 की औसत और 125 की स्ट्राइक-रेट से 794 रन बनाए हैं। दूसरी ओर 6-8 नंबर के बल्लेबाज़ों ने उतनी ही पारियों में 487 रन बनाए हैं। ख़ास बात है कि इन बल्लेबाज़ों ने लगभग 35 की औसत और 158 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। आशुतोष और शशांक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीम काफ़ी अधिक निर्भर है। इन दोनों ने 44.25 की औसत और 177 की स्ट्राइक-रेट से 354 रन बनाए हैं। वहीं अन्य बल्लेबाज़ों ने 20 से भी कम की औसत और 127 की स्ट्राइक-रेट से 946 रन बनाए हैं।
KKR के स्पिन मायाजाल से कैसे निपटेगी PBKS?
2022 से लेकर अब तक PBKS स्पिनर्स के ख़िलाफ़ सबसे धीमी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम है। इस टीम ने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ केवल 7.1 रन प्रति ओवर बनाए हैं और उनका औसत भी केवल 22 का रहा है। इस सीज़न तो वे स्पिनर्स के ख़िलाफ़ सबसे अधिक परेशान होते दिख रहे हैं। PBKS ने इस सीज़न स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 22.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक-रेट से 410 रन बनाए हैं। इस सीज़न उन्होंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ सर्वाधिक 18 विकेट गंवाए हैं। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उनसे कम स्ट्राइक-रेट LSG (120) और GT (122) का रहा है।