धीर इस सीज़न के मुंबई की खोज हैं, अंतिम गेंद तक लड़ते रहे धीर, फुलर गेंद थी स्टंप्स की लाइन में और उसे कवर्स के ऊपर से दे मारा और बटोर लिए आधे दर्जन रन
LSG vs MI, 67वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 17 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। आज शाम को ही IPL का निर्णायक मुक़ाबला खेला जाना है।
पूरन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
पूरन : मेरा ध्यान इसी पर था कि मुझे अपना काम करना है। मैंने सभी पायदान पर बल्लेबाजी की है। मुझे पावरप्ले में भी बल्लेबाजी करने में आनंद आता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे दोबारा क्रिकेट खेलने का अवसर मिला। टीम से मुझे काफ़ी सपोर्ट मिला।
केएल राहुल : यह सीज़न निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत में मुझे लगा कि हमारे अधिकतर पहलू ठीक हैं। लेकिन कुछ इंजरी भी हुईं और इससे हमारा अभियान भी प्रभावित हुआ। फ्रेंचाइजी ने भी युवा तेज़ गेंदबाजों में काफ़ी निवेश किया है। युधवीर को मोर्ने मोर्कल के अंडर में ट्रेनिंग करने के लिए साउथ अफ्रीका ले जाया गया। आने वाले समय में अधिक टी ट्वेंटी क्रिकेट नहीं होना है। मुझे नहीं पता कि मैं ऊपर खेलूंगा या मध्य क्रम में। मैं टीम की ज़रूरत के हिसाब से खेलूंगा और अब तक यही करता आया हूं। पूरन को ऊपर बल्लेबाज़ी न कराने के पीछे सोच यही थी कि हम नहीं चाहते थे कि हमारे दो पावर हिटर एक साथ बल्लेबाज़ी करें। मैं और मेरे ससुर (सुनील शेट्टी) अब एक ही टीम में आ गए हैं और हम दोनों आगामी टी ट्वेंटी विश्व कप में शर्मा जी के बेटे (रोहित) के लिए चीयर करेंगे।
हार्दिक पंड्या : यह सीज़न काफ़ी कठिन रहा, हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और इसी के चलते ऐसा नतीजा आया। अच्छे और खराब दिन आते हैं और एक ग्रुप के तौर पर हम स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए और यह नतीजों में भी दिख रहा है।
12.17 am मुंबई इंडियंस के आईपीएल इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उनकी टीम को एक सीज़न में दस हार मिली है। 2022 में भी मुंबई दस मैच जारी थी। यहां से मुंबई का सफर तो समाप्त हो गया लेकिन अगले सीज़न से पहले मुंबई को काफ़ी विचार करना होगा। इस सीज़न अंक तालिका में मुंबई सबसे निचले पायदान पर ही समाप्त करेगी। इस ऑक्शन साइकिल में भी मुंबई को 17 मैच में जीत मिली जबकि 27 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। यह एक ऑक्शन साइकिल में किसी टीम का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। इन 17 जीतों में से मुंबई ने 9 मैच पिछले सीज़न जीते थे।
ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड की ओर गई
ऑफ़ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप कवर पर ड्राइव किया
क्या शेफर्ड को किशन से पहले भेजा जा सकता था?
लेग स्टंप के काफी बाहर शॉर्ट पिच गेंद को पुल का प्रयास किया लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
बल्ले पर लगकर गेंद ऑफ़ स्टंप से टकरा गई, संघर्ष कर रहे थे किशन शुरू से ही, पांचवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा में ऑफ़ स्टंप से टकरा गई
हैरतंगेज प्रयास पंड्या का, ऑफ़ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से हवा में खेला, पंड्या ने बाउंड्री लाइन पर अपनी बाईं ओर छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को मैदान के अंदर फेंकते हुए गिर पड़े, रन आउट की अपील भी हुई थी गेंदबाजी एंड पर लेकिन पहुंच गए थे धीर
पहली गेंद पर तो टास्क पूरा किया है, शॉर्ट पिच गेंद थी और उसे वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से दे मारा, अर्धशतक भी पूरा कर लिया, टी ट्वेंटी करियर का पहला अर्धशतक है
और अब जीत के लिए हर गेंद पर छक्के की दरकार होगी
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव किया
बल्ले के निचले हिस्से से लगी है गेंद लेकिन लॉन्ग ऑन से काफी आगे गिरी, शॉर्ट पिच गेंद पर पुल का प्रयास था
मिडिल और लेग में लो फुल टॉस गेंद और उसे वाइड लॉन्ग ऑन की ओर खेला
शॉर्ट पिच गेंद थी और उसे वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से पुल कर दिया धीर ने, गेम अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, उंगलियां फेरी थी मोहसिन ने लेकिन धीर तैयार थे
बेहरीन शॉट, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी और उसे प्वाइंट के ऊपर मारा
ऑफ स्टंप के काफी बाहर धीमी गति की लेंथ गेंद और किशन ने जाने दिया, राहुल भी एक टप्पा में गेंद को गैदर नहीं कर पाए और इतने में छोर भी बदल लिया किशन और धीर ने
ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद को बल्ले के जड़ से मिड ऑफ पर खेला
ऑफ स्टंप के काफी बाहर लेंथ गेंद को मिड विकेट क्लियर करने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और किशन ने घुटनों के बल झुककर गेंद को लॉन्ग लेग की ओर खेल दिया और बटोर लिया चौका
गेंद को छोड़ते तो वाइड होती, ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
छोटी गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और दूसरे रन के लिए वापस आए और डाइव लगाकर खुद को बचाया धीर ने
उम्मीदें तो अभी भी जिंदा हैं, ऑफ़ स्टंप आउट बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी और उसे पुल किया लॉन्ग ऑन की ओर, पूरन ने बाईं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद निकल गई, काफी फाइन खड़े थे पूरन
पकड़ तो लिया है डीप में लेकिन नो बॉल करार दी गई है गेंद, शॉर्ट पिच गेंद पर पुल किया था डीप स्क्वायर लेग पर, बाईं ओर दौड़ते हुए कैच लपक लिया था फील्डर ने लेकिन ओवर स्टेप कर गए थे
ओवर 20 • MI 196/6