PBKS vs RCB, Report: ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर RCB ने किया PBKS को नॉकआउट
प्ले-ऑफ़ में जाने की अपनी उम्मीदों को RCB ने जीत के साथ रखा है जिंदा
नीरज पाण्डेय
09-May-2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने IPL 2024 में चल रही अपनी शानदार फ़ॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को धर्मशाला में 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही RCB ने प्लेऑफ़ में जाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है तो वहीं PBKS की उम्मीदें अब ख़त्म हो चुकी हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 241/7 का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में PBKS की पूरी टीम 17 ओवर में 181 रनों पर ही सिमट गई। RCB की यह लगातार चौथी जीत है।
कोहली रहे मैच के हीरो
विराट कोहली ने जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक मज़बूत स्कोर तक ले जाने का काम किया था। कोहली को पारी की शुरुआत में ही दो जीवनदान भी मिले थे जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली ने 47 गेंदों में 92 रनों की आकर्षक पारी खेली जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे। कोहली की पारी की सबसे ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अपने रन 195.74 की स्ट्राइक-रेट से बनाए। आम तौर पर तक़नीकी रूप से शॉट लगाने वाले कोहली ने इस मैच में कई नए शॉट्स भी दिखाए जिसमें तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ लगाए गए स्लॉग स्वीप शामिल रहे। शतक के क़रीब होने के बाद भी कोहली ने ख़ुद को धीमा नहीं किया और इससे उनके नए इंटेंट का नजारा देखने को मिला। इसके अलावा उन्होंने शशांक सिंह को भी रन आउट कराने में एक अहम योगदान दिया जिसमें RCB मैच में वापसी करने में क़ामयाब रही।
PBKS की फ़ील्डिंग रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
PBKS ने लचर फ़ील्डिंग के चलते यह मैच अपने हाथ से निकलने दिया, कोहली के दो कैच छूटना और पाटीदार को भी जीवनदान देना मेज़बान टीम को भारी पड़ गया, लेकिन इसके बाद कोहली की एक बेहतरीन पारी और पाटीदार का उनका साथ देना और शुरुआत में खु़द ज़िम्मेदारी लेना मेहमान टीम को बहुत आगे ले गया। दोनों के अर्धशतकों की वजह से RCB एक बड़े स्कोर तक पहुंच गया लेकिन PBKS के बल्लेबाज़ भी हार नहीं मानने वाले थे। बारिश के कारण कुछ समय तक स्पिनरों की गेंद टर्न नहीं हो रही थी और उनके बल्लेबाज़ों ने जमकर प्रहार लगाए। एक समय ऐसा था कि मैच में कुछ भी हो सकता था लेकिन तब कोहली के शशांक को किए रन आउट ने मैच को लगभग RCB की झोली में डाल दिया था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत से RCB सातवें स्थान पर है और उनका रन-रेट प्लस में आ चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास अब भी RCB से अधिक अंक हासिल करने का मौक़ा है। हालांकि, RCB के पास तब मौक़ा बनेगा जब चौथी टीम का फै़सला 14 अंकों पर होना होगा। इसके लिए भी उन्हें अपने बचे हुए दो मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे।