मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
65वां मैच (N), गुवाहाटी, May 15, 2024, इंडियन प्रीमियर लीग

PBKS की 5 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
63* (41) & 2/24
sam-curran
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
sam-curran
प्रीव्यू

RRvsPBKS, preview - बटलर के बिना कौन बनेगा RR का ओपनर?

राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े अहम आंकड़े

Sanju Samson and Jos Buttler do their stretches, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2024, Jaipur, April 10, 2024

बटलर की अनुपस्थिति में संजू सैमसन की समस्‍या बढ़ गई है  •  BCCI

राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) बुधवार को पंजाब किंग्‍स (PBKS) के ख़‍िलाफ़ प्‍लेऑफ़ में जगह पक्‍की करने के इरादे से गुवाहाटी में उतरेगी। हालांकि RR के सामने सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि जॉस बटलर अब टीम के साथ नहीं हैं। RR अब उनकी जगह किसे ओपनर के तौर पर उतारती है, यह देखना दिलचस्‍प होगा। यह मैच जीतकर जहां RR प्‍लेऑफ़ में जगह पक्‍की करना चाहेगी तो वहीं बाहर हो चुकी PBKS उनके रास्‍ते में अड़ंगा डालने उतरेगी। तो चलिए एक नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर।

बटलर की जगह कौन

IPL 2024 में RR के शीर्ष चार जॉस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग पक्‍के रहे हैं। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज़ी क्रम में RR की टीम ने कई बदलाव किए हैं, जहां शिवम दुबे, शिमरॉन हेटमायर और रोवमन पॉवेल को अंदर-बाहर किया गया है। अब क्‍योंकि इस मैच से पहले बटलर स्‍वदेश लौट गए हैं तो RR को इसका समाधान ढूंढना होगा। एक विकल्‍प यह है कि वे ध्रुव जुरेल को शीर्ष क्रम में इस्‍तेमाल कर सकते हैं या फ‍िर एक और विकल्‍प है कि टॉम कोहलर कैडमोर को शीर्ष क्रम में मौक़ा दिया जा सकता है।

क्‍या बोल्‍ट बल्‍लेबाज़ों को परेशान कर सकेंगे

ट्रेंट बोल्ट के पूरे IPL करियर में उनका सबसे ख़राब औसत और इकॉनमी पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ ही है। PBKS के ख़‍िलाफ़ उनकी 43.6 की औसत और 9.98 का इकॉनमी इस बात का गवाह है। लेकिन इस बार बोल्‍ट के लिए पॉज़‍िटिव बात यह है कि उन्‍होंने इस सीज़न सबसे अधिक विकेट पहले तीन ओवरों में लिए हैं। जब गेंद नई रहती है तो उनकी गेंदबाज़ी सबसे ज़्यादा असरदार होती है। वहीं PBKS ने इस सीज़न 1 से 3 ओवरों के बीच 10 विकेट गंवाए हैं, जो इस सीज़न तीसरा सबसे अधिक है। बोल्‍ट नई गेंद से विरोधी टीम के बल्‍लेबाज़ों को परेशान करने की उम्‍मीद कर रहे होंगे। साथ ही उनका प्रयास यह रहेगा कि वह जॉनी बेयरस्टो को जल्द से जल्द पवेलियन वापस भेज दें। बोल्ट के ख़िलाफ़ बेयरस्टो 44 की औसत और 172 के स्ट्राइक से रन बनाते हैं। साथ ही अपने टी20 करियर में सिर्फ़ दो ही बार बोल्ट के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं।

अर्शदीप को विश्‍व कप से पहले फ़ॉर्म की तलाश

PBKS के गेंदबाज़ी आक्रमण के अर्शदीप सिंह नेतृत्‍वकर्ता हैं। लेकिन इस सीज़न बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने काफ़ी संघर्ष किया है। पिछले साल की तुलना में अर्शदीप के दायें हाथ के बल्‍लेबाज़ों के ख़‍िलाफ़ औसत और इकॉनमी के हिसाब से बेहतर हुए हैं। हालांकि बायें हाथ के बल्‍लेबाज़ों के ख़‍िलाफ़ 2023 की तुलना में उनकी औसत और इकॉनमी ख़राब हुआ है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 12 रन प्रति ओवर की दर से रन ख़र्च कर रहे हैं। वहीं RR की टीम ने बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़‍िलाफ़ अच्‍छा प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ उनका औसत 37 है जो लीग में तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ है, वहीं स्‍ट्राइक रेट भी 153 का है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
RRPBKS
100%50%100%RR पारीPBKS पारी

ओवर 19 • PBKS 145/5

PBKS की 5 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318