रिपोर्ट : बटलर का शतक पड़ा कोहली के शतक पर भारी
राजस्थान रॉयल्स ने RCB को छह विकेट से हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत
निखिल शर्मा
06-Apr-2024
राजस्थान को जीत दिलाने के बाद गले मिलते बटलर और हेटमायर • AFP/Getty Images
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जब जयपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया तो वह आश्वस्त थे कि दूसरी पारी में यहां पर ओस आने वाली है। ऐसा हुआ भी और फ़ायदा यह भी मिला कि जॉस बटलर फ़ॉर्म में लौट आए। उनकी नाबाद 100 रनों की पारी विराट कोहली की नाबाद 113 रनों की पारी पर भारी पड़ गई और पांच गेंद शेष रहते राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से शिकस्त दे दी।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
मैच के मुख्य नायक तो जरूर बटलर और सैमसन रहे, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में 148 रन की साझेदारी करके RCB को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। यह एक ऐसी साझेदारी थी जिसमें दोनों ही बल्लेबाज़ भरपूर हिट कर रहे थे और RCB के गेंदबाज़ों के पास कोई ज़वाब नहीं था। बटलर ने 58 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए, यह उनके IPL करियर का 100वां मैच भी था। वहीं सैमसन ने 42 गेंद में 69 रन की अहम पारी खेली जिससे दबाव पूरी तरह से राजस्थान से हट गया और वे लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज करने में क़ामयाब रहे।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
जी बिल्कुल था, RCB के ओपनर कोहली और फ़ाफ़ डुप्लेसी राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ों की अच्छे से ख़बर ले रहे थे। इसकी वजह तो नहीं पता लेकिन सभी तेज़ गेंदबाज़ लगातार बैक ऑफ़ गुड लेंथ डालते नज़र आए, जिसका दोनों ही बल्लेबाज़ों ने खुलकर फ़ायदा उठाया। मैच का टर्निंग प्वाइंट राजस्थान के दो स्पिनर आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल थे। अश्विन को विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने चार ओवर में मात्र 28 रन दिए। वहीं दूसरी ओर चहल ने चार ओवर में 34 रन जरूर दिए लेकिन दो अहम विकेट भी लिए। यह वह समय था जब RCB की रनों की रफ़्तार कम हो गई थी। 14 ओवर में 125 रन बन चुके थे और आप आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह स्कोर 183 से आगे कितना जा सकता था।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस मैच का तात्पर्य यही है कि राजस्थान लगातार चार मैच जीतकर आठ अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है और उनके अहम बल्लेबाज़ बटलर भी फ़ॉर्म में वापसी कर चुके हैं। RCB के लिए चिंता का विषय उनके स्पिनर हो सकते हैं, जो आने वाले मैचों में उनको निराशा दे सकते हैं। नीलामी में उनके पास कई विकल्प थे लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26