RCB vs GT : फ़ाफ़ डुप्लेसी और सिराज के बेहतरीन प्रदर्शनों ने RCB के प्लेऑफ़ की उम्मीदों को क़ायम रखा
इस मैच के बाद GT की टीम अंकतालिका में नौवें और RCB सातवें स्थान पर पहुंच गई है
राजन राज
04-May-2024
डुप्लेसी ने सिर्फ़ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया • BCCI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक रोमांचक मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ RCB की टीम अभी भी IPL 2024 के प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है। फ़ाफ़ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। कप्तान के इस फ़ैसले को सही साबित करते हुए, RCB के गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 147 के स्कोर पर GT को रोक दिया। दूसरी पारी में डुप्लेसी ने विराट कोहली के साथ मिल कर टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन बीच के ओवरों में मैच काफ़ी रोमांचक हो गया था लेकिन अंत में RCB को चार विकेट से जीत मिल गई।
डुप्लेसी और सिराज रहे इस मैच के हीरो
टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में रन बटोरना किसी भी टीम के लिए काफ़ी ज़रूरी होता है। हालांकि सिराज ने RCB के बाक़ी के तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मिल कर पावरप्ले के दौरान काफ़ी कसी हुई गेंदबाज़ी की और गुजरात के बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का मौक़ा नहीं दिया। सिराज ने दूसरे ओवर में एक बेहतरीन सेट अप के साथ पहले ऋद्धिमान साहा का विकेट निकाला और फिर शुभमन गिल का भी विकेट निकाल कर GT को बैकफ़ुट पर ला दिया। पावरप्ले में सिराज ने 2 ओवर करते हुए सिर्फ़ नौ रन दिए और दो विकेट निकाले।
इसके बाद जब RCB की बल्लेबाज़ी आई तो कप्तान फ़ाफ़ ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए, सिर्फ़ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए, अपनी टीम को आगे कर दिया। हालांकि उनकी पारी के बाद GT के गेंदबाज़ों ने एक बढ़िया काउंटर अटैक ज़रूर किया लेकिन फ़ाफ़ ने पावरप्ले के दौरान ही इतने रन बना दिए थे कि उनकी टीम पर ज़्यादा दबाव नहीं आया।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
मैच भले ही 40 ओवरों का था लेकिन असली कहानी दोनों पावरप्ले की थी। पहले पावरप्ले में RCB के गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 23 रन देकर तीन विकेट लिए और GT को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया और दूसरे पावरप्ले में फ़ाफ़ और विराट ने 92 रन बनाते हुए, विपक्षी टीम कि किसी भी तरह की वापसी को पूरी तरह से निरस्त कर दिया। हालांकि टी20 में कब क्या हो जाए, यह कहना मुश्किल है। छठे ओवर में RCB की टीम 92 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाती है। यहां से उनकी टीम को जीत के लिए सिर्फ़ 56 रन चाहिए हाते हैं। हालांकि जॉश लिटिल और नूर अहमद एक शानदार स्पैल ने कहानी में ट्विस्ट ला दिया और दोनों गेंदबाज़ों ने पांच ओवरो में कुल छह विकेट झटके। ऐसा लग रहा था कि दोनों गेंदबाज़ों का यह प्रदर्शन मैच का असली टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है लेकिन दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने अच्छी पारी खेलते हुए, RCB को जीत दिला दी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
अंक तालिका को देखा जाए तो अब RCB और MI के अलावा GT भी ऐसी टीम बन चुकी है, जो सिर्फ़ 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इस जीत के साथ RCB की टीम को काफ़ी आत्मविश्वास मिलेगा लेकिन अगर वह बेहतर तरीक़े से जीतते तो उनके नेट रन रेट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता। अब गुजरात की टीम को प्लेऑफ़ में बने के लिए आगे आने वाले हर मैच को जीतना होगा।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं