सनराइज़र्स हैदराबाद 167/3 (रॉय 60, विलियमसन 51*) ने राजस्थान रॉयल्स 164/5 (सैमसन 82, कौल 2-36) को 7 विकेट से हराया
सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा कर इस सीज़न में अपना दूसरा मैच जीता। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। पहली पारी में संजू सैमसन ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 82 रन बनाया और टीम को 164 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे भाग में कई बार ऐसे छोटे स्कोर को डिफ़ेंड किया जा चुका है, लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ो ने कहीं भी रॉयल्स के गेंदबाज़ों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
जेसन रॉय को आज डेविड वॉर्नर की जगह टीम में मौका दिया था। उन्होंने मैच के शुरुआती पलों से ही लगातार गेंदबाज़ों पर अटैक करते रहे। साहा के आउट होने के बाद जब विलियमसन बल्लेबाज़ी करने आए तो वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे। इस बीच रॉय लगातार बड़े शॉट्स लगाते रहे।
आज के मैच में राजस्थान जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो शुरुआती ओवर में ही वापसी कर रहे लुईस एक खराब शॉट खेल कर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने शॉट्स लगाना जारी रखा। शुरुआती कुछ शॉट लगाने के बाद वह लय में नहीं दिख रहे थे। उनके एक नहीं कई पुल शॉट हवा में भी गए। बाद में सिद्धार्थ कौल को एक सिक्सर लगाने के बाद वह बोल्ड हो गए।
रॉयल्स के कप्तान को पता था कि उनकी टीम की बल्लेबाज़ी में गहराई की कमी है और उनके टीम के लिए अच्छे स्कोर की संभावना उन पर बहुत अधिक निर्भर करती है। वह निर्भरता तब और अधिक स्पष्ट हो गई जब लियम लिविंगस्टन चार रन पर आउट हो गए और सैमसन ने उसी के अनुसार अपनी पारी का निर्माण किया। शुरुआती चरण में उन्होंने योग्यता के आधार पर गेंदों पर अपने शॉट्स खेलीं। 14 ओवर के बाद उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने शुरू किया और अपने आख़िरी 21 गेंदों मे 44 रन बनाए।
पहली पारी में 17वें और 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने काफ़ी नियंत्रित गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। इस दौरान उन्होंंने सिर्फ 16 रन दिए। इन दो ओवरों में भुवनेश्वर ने कई अच्छे यॉर्कर फेंके। वहीं उनका पहला ओवर मेडेन रहा था जिसमें लुईस का विकेट भी शामिल था।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरूआत काफ़ी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। साहा को पांचवें ओवर में लोमरोर ने स्टंप आउट करा दिया। इसके बाद फिर से 57 रनों की शुरुआत की साझेदारी हुई हालांकि इस बार विलियमसन ने काफ़ी समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार सिंगल-डबल लेते रहे।
रॉय अपना पचासा पूरा करने के बाद साकरिया की एक धीमी गेंद को स्कूप करने के चक्कर में 12वें ओवर में आउट हो गए। फिर अगले ही ओवर मे गर्ग भी रहमान की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विलियमसन ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अभिषेक शर्मा के साथ मैच जितवा दिया।
सौरभ सोमानी ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब ए़डिटर राजन राज ने किया है।