IPL 2025: MI-CSK की टक्कर, आंकड़ों में छिपी रोमांचक जंग!
बोल्ट बनाम ऋतुराज, जाडेजा बनाम सूर्या का दिलचस्प मुक़ाबला और अश्विन की वापसी, MI बनाम CSK मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
राजन राज
22-Mar-2025
रोहित शर्मा और धोनी एक साथ मैदान पर दिखेंगे • BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुक़ाबले के लिए किसी परिचय की ज़रूरत नहीं। दोनों टीमों के नाम सर्वाधिक IPL ख़िताब हैं और उनका रिकॉर्ड ख़ुद उनकी सफलता की कहानी बयां करता है। यह प्रतिद्वंद्विता IPL की सबसे ज़बरदस्त भिड़ंतों में से एक रही है, जिसने टूर्नामेंट को कई यादगार और ऐतिहासिक पल दिए हैं। IPL 2025 में MI बनाम CSK का मुक़ाबला कई मायनों में ख़ास साबित हो सकते हैं, जिसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं।
2013 से अब तक MI को पहले मैच में मिलती है हार
पांच ख़िताब जीतने के बावजूद पिछले 12 सालों में MI के प्रदर्शन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन एक चीज़ नहीं बदली - सीज़न की शुरुआत हार के साथ करना। 2013 से लेकर अब तक MI ने अपने पहले मुक़ाबले में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी आख़िरी ओपनिंग मैच जीत 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ चेपॉक में आई थी। इसके बाद से MI ने कभी भी CSK के ख़िलाफ़ चेपॉक में अपना सीज़न ओपनर नहीं खेला। इस बार वे 2012 का इतिहास दोहराने और बदलाव के तौर पर सीज़न की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगे।
अश्विन की वापसी
अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर पीली जर्सी में नज़र आएंगे और 9 साल बाद CSK में वापसी करेंगे। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने CSK के साथ 2 IPL ख़िताब जीते थे। IPL में CSK के लिए रवि अश्विन ने 94 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाज़ी औसत 24.2 का रहा, जबकि उनकी इकॉनमी 6.5 और स्ट्राइक रेट 22.5 पर था। CSK के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने IPL में कुछ मैदानों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज़्यादा 50 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी मैदान पर उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ट्रेंट बोल्ट
IPL में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट का पलड़ा CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी रहा है। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में बोल्ट ने गायकवाड़ को 3 बार पवेलियन भेजा है और इस दौरान गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट भी उनके ख़िलाफ़ काफ़ी कम रहा है। गायकवाड़ ने बोल्ट के ख़िलाफ़ 5 पारियों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 7.7 और स्ट्राइक रेट महज़ 89 का रहा है।
रोहित शर्मा बनाम ख़लील अहमद
इस मुकाबले में रोहित शर्मा को ख़लील अहमद की लेफ्ट-आर्म पेस से सावधान रहना होगा। ख़लील ने IPL में रोहित को अब तक खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित अभी तक ख़लील की गेंदों पर एक भी सिक्सर नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने ख़लील के ख़िलाफ 6 पारियों में 39 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाए हैं, 2 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 14.0 व स्ट्राइक रेट महज़ 72 का रहा है।
सूर्यकुमार यादव बनाम रवींद्र जडेजा
सूर्यकुमार यादव ने हाल के समय में बाएं हाथ के स्पिनर्स के ख़िलाफ़ संघर्ष किया है और ऐसे में रवींद्र जाडेजा उनके लिए एक बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं। IPL में जिन गेंदबाज़ों के खिलाफ सूर्या ने कम से कम 30 गेंदें खेली हैं, उनमें उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट (76) रवींद्र जाडेजा के ख़िलाफ़ है। जाडेजा के ख़िलफ़ IPL में सूर्यकुमार का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने जाडेजा के ख़िलाफ़ 11 पारियों में 59 गेंदों पर 45 रन बनाए हैं, 3 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 15.0 व स्ट्राइक रेट 76 का रहा है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं