मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
प्रीव्यू

IPL 2025 : धोनी बनाम कोहली, सॉल्ट बनाम करन की लड़ाई में कौन मारेगा बाज़ी?

महेंद्र सिंह धोनी RCB के ख़िलाफ़ कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं कोहली भी CSK के ख़िलाफ़ अच्छी लय में रहते हैं

MS Dhoni and Virat Kohli have a bit of fun ahead of the toss, Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings, IPL 2021, Sharjah, September 24, 2021

MS Dhoni और Virat Kohli अपनी-अपनी टीमों के लिए होंगे काफ़ी अहम  •  BCCI

IPL 2025 में चेपॉक स्टेडियम एक और हाई-वोल्टेज मुक़ाबले का गवाह बनेगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे। विराट कोहली बनाम एमएस धोनी की यह प्रतिष्ठित भिड़ंत फैंस के लिए ख़ास होगी। RCB की बल्लेबाज़ी जहां कोहली और फ़िल सॉल्ट पर टिकी होगी, वहीं CSK का दारोमदार ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे पर रहेगा। जॉश हेज़लवुड अपने पूर्व फ्रेंचाइज़ी के ख़िलाफ़ खेलेंगे, जबकि CSK की टीम स्पिनरों के दम पर चेपॉक में बढ़त बनाना चाहेगी। आइए देखते हैं कि आंकड़ों की कहानी इस मैच में क्या संभावना व्यक्त करती है।

कोहली बनाम धोनी

कोहली और धोनी ने सालों से IPL में एकदूसरे के ख़िलाफ़ रोमांचक मुक़ाबले खेले हैं। कोहली ने CSK के ख़िलाफ़ 32 पारियों में 1,053 रन बनाए हैं, जो DC (1,057) के बाद किसी भी टीम के ख़िलाफ़ उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। CSK के ख़िलाफ़ उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90* है। उनकी निरंतरता और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता उन्हें CSK के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बनाती हैं। दूसरी ओर धोनी ने RCB के ख़िलाफ़ 33 पारियों में 864 रन बनाए हैं। धोनी ने RCB के ख़िलाफ़ 39.3 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और नाबाद 84* रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।

सैम करन कर सकते हैं सॉल्ट और कोहली को परेशान

RCB के लिए कोहली और सॉल्ट की जोड़ी तेज़ शुरुआत देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उनके सामने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सैम करन की चुनौती होगी। करन का सॉल्ट के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वहीं उन्होंने T20 में कोहली को दो बार आउट भी किया है। यह मुक़ाबला RCB की बल्लेबाज़ी की नींव तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। सॉल्ट ने करन के ख़िलाफ़ 13 पारियों में 104 रन बनाए हैं, लेकिन वह पांच बार उनके शिकार बने हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ़ 20.8 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 143 है। कोहली का करन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने 11 पारियों में 56 के औसत और 145 के स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए हैं। हालांकि वे दो बार आउट भी हुए हैं।

हेज़लवुड कर सकते हैं CSK को परेशान

पिछले सीजन में RCB का पावरप्ले में प्रदर्शन गेंदबाज़ी के लिहाज से कमज़ोर रहा था। उन्होंने पावरप्ले में 9.8 की इकॉनमी रेट से रन ख़र्च किए थे, जो पूरे टूर्नामेंट में चौथी सबसे ख़राब इकॉनमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने नीलामी में हेज़लवुड को ख़रीदा, और उन्होंने पहले ही मैच में अपने चयन को सही साबित किया। हेज़लवुड ने KKR के ख़िलाफ़ दो शानदार ओवर डालकर क्विंटन डी कॉक का अहम विकेट लिया, जिससे KKR पर तुरंत दबाव बन गया।
आंकड़ों के अनुसार, IPL 2022 से पावरप्ले में उनके 56% ओवर आए हैं, जिसमें उन्होंने 7.0 की इकॉनमी और 19.8 के स्ट्राइक रेट से 10 विकेट लिए हैं। CSK के लिए खेलते हुए भी उन्होंने 12 पारियों में 12 विकेट चटकाए थे, 7.9 की इकॉनमी और 22.5 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाज़ी की थी।

शिवम दुबे को चाहिए भरोसेमंद साथ

CSK ने मिडिल ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए शिवम दुबे पर काफी निर्भरता दिखाई है, लेकिन उन्हें स्थिर समर्थन न मिलना एक बड़ी चिंता बनी हुई है। CSK के मध्यक्रम (क्रम 4-7) में रन योगदान की बात करें तो पिछले सीजन में दुबे ने अकेले 36% रन बनाए हैं, जबकि बाक़ी बल्लेबाज़ों ने मिलकर 64% रन जोड़े हैं। अगर आंकड़ों पर नज़र डालें, तो दीपक हुड्डा ने IPL 2024 में 10 पारियों में 16.4 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है। वहीं, करन ने 13 पारियों में 24.9 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 63* रहा।
अगर CSK को अपनी मध्यक्रम की कमजोरी दूर करनी है, तो उन्हें दुबे के साथ कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिए, जो लगातार प्रदर्शन कर सके और दबाव के क्षणों में टीम को संभालने में सक्षम हो।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBCSK
100%50%100%RCB पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 146/8

RCB की 50 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1073140.521
MI1064120.889
GT963120.748
DC1064120.362
PBKS953110.177
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR10376-0.349
SRH9366-1.103
CSK9274-1.302