IPL 2025: चेन्नई में 17 साल बाद RCB की ऐतिहासिक जीत, CSK को 50 रनों से हराया
RCB की तरफ़ से रजत पाटीदार और जॉश हेज़लवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को IPL 2025 में दूसरी जीत दिलाई
राजन राज
28-Mar-2025
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु 196 पर 7 (पाटीदार 51, सॉल्ट 32, डेविड 22* और नूर 36 पर तीन) ने चेन्नई सुपर किंग्स 146 पर 8 (रविंद्र 41, धोनी 30* और हेज़लवुड 21 पर तीन) को 50 रनों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रनों से हराते हुए IPL 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 2008 के बाद पहली बार RCB ने CSK को चेपॉक में हराया, जिससे उनके हार के सिलसिले का अंत हुआ। RCB ने रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 196 रन बनाए, जबकि CSK की पारी 146 रन पर ही रुक गई। RCB की तरफ़ जॉश हेज़लवुड ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए, तीन विकेट झटके और CSK के लिए चेज़ को काफ़ी मुश्किल बना दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने तेज़ शुरुआत की। फ़िल सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले चार ओवर में 37 रन जोड़ दिए, लेकिन नूर अहमद की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी की शानदार स्टंपिंग का शिकार होकर 15 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद RCB ने आक्रामक खेल जारी रखा और 196 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान पाटीदार सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज़ रहे। उन्हें 17 रन पर जीवनदान मिला और तीन मौकों पर भाग्य ने साथ दिया। उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे।
बाएं हाथ के कलाई स्पिनर नूर ने तीन विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया। पहले मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। खलील अहमद CSK के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने पावरप्ले में स्विंग से मुश्किलें खड़ी कीं और 18वें ओवर में विकेट भी लिया।
नेथन एलिस की जगह शामिल किए गए मतीशा पतिराना ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ एक रन दिया और दो विकेट चटकाए। हालांकि, टिम डेविड ने 20वें ओवर में सैम करन के ख़िलाफ़ तीन छक्के जड़कर RCB को मज़बूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जोश हेज़लवुड ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर टीम को झटका दिया। CSK ने पावरप्ले में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए, जिससे उन पर दबाव बढ़ गया।
रचिन रविंद्र ने 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन लक्ष्य के लिए यह पर्याप्त नहीं था। CSK का कोई अन्य बल्लेबाज़ प्रभावित नहीं कर सका। RCB के लिए हेज़लवुड ने तीन विकेट लिए, जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाए, जिससे चेन्नई की टीम 146 रन पर ऑल आउट हो गई।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं