आंकड़े झूठ नहीं बोलते : MI के ख़िलाफ़ अलग ही रंग में नज़र आते हैं के एल राहुल
रोहित को स्टार्क के आगे करना पड़ता है संघर्ष
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Apr-2025
IPL 2025 सुपर संडे डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। यह इस सीज़न दिल्ली में पहला IPL मैच है क्योंकि DC ने अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेले हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 35 मुक़ाबलों में DC ने 16 जबकि MI ने 19 मैच जीते हैं। हालांकि दिल्ली में हुए मुक़ाबलों की बात की जाए तो DC ने सात जबकि MI ने 12 में जीत हासिल की है।
अक्षर बनाम MI के दाएं हाथ के बल्लेबाज़
MI के बल्लेबाज़ी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है, जिसको DC के कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल परेशान करते हैं। MI के कप्तान हार्दिक पंड्या, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा में से किसी का भी स्ट्राइक रेट अक्षर के ख़िलाफ़ 110 से अधिक नहीं है। अक्षर रोहित को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 91 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट अपने भारतीय उपकप्तान के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 87 का है।
केएल राहुल का शानदार फ़ॉर्म रह सकता है जारी
के एल राहुल ने इस IPL में अब तक अलग ही रूप दिखाया है और इस फ़ॉर्म को वह MI के ख़िलाफ़ जारी रख सकते हैं। कारण MI के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका T20 रिकॉर्ड है। MI के सभी प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका T20 औसत 60 से अधिक और स्ट्राइक रेट 125 से अधिक है। जसप्रीत बुमराब के खिलाफ़ वह 73 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट तो ट्रेंट बोल्ट के ख़िलाफ़ वह 65 की औसत 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। दोनों ही गेंदबाज़ों ने राहुल को एक-एक बार आउट किया है।
वहीं हार्दिक और मिचेल सैंटनर के ख़िलाफ़ उनका औसत क्रमशः 97 और 64 जबकि स्ट्राइक रेट क्रमशः 173 और 136 का है। दीपक चाहर के भी ख़िलाफ़ वह 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चाहर उन्हें कभी आउट नहीं कर पाए हैं।
MI के ख़िलाफ़ राहुल का ओवरऑल औसत 79.2 का है, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी का MI के ख़िलाफ़ सर्वाधिक है। पिछली 11 पारियों में तो उन्होंने सात बार 50 के आंकड़े को पार किया है, जिसमें तीन नाबाद शतक शामिल हैं।
रोहित बनाम स्टार्क
रोहित, मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ अति आक्रामक रूख़ अपनाते हैं। T20 में उनका, स्टार्क के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 200 का है। हालांकि छह पारियों में दो बार वह स्टार्क के ख़िलाफ़ आउट भी हुए हैं। वर्तमान में जिस तरह से रोहित पावरप्ले में संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में स्टार्क की तेज़ी और बाएं हाथ का कोण उनके लिए और मुसीबतें पैदा कर सकता है।
आप इस मैच की टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट यहां देख सकते हैं।