कर्ण के तिहरे झटकों से MI की नाटकीय अंदाज़ में जीत, करुण की कमबैक पारी व्यर्थ
करुण नायर ने 89 रनों की पारी खेली लेकिन 19वें में लगातार तीन गेंद पर बल्लेबाज़ रन आउट हो गए
नवनीत झा
13-Apr-2025
मुंबई इंडियंस 205 पर 5 (तिलक 59, रिकल्टन 41, सूर्यकुमार 40 और कुलदीप 23 पर 2) ने दिल्ली कैपिटल्स 193 (करुण 89, पोरेल 33 और कर्ण 36 पर तीन) को 12 रन से हराया
IPL 2025 में रविवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुक़ाबले में MI ने नाटकीय अंदाज़ में जीत हासिल कर ली और DC ने एक हाथ में आया हुआ मैच गंवा दिया। DC को अंतिम दो ओवर में 23 रन बनाने थे लेकिन 19वें में लगातार तीन गेंद पर रन आउट के चलते DC लक्ष्य से 12 रन पहले ही ऑलआउट हो गई।
DC को 206 का लक्ष्य मिला था और दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था लेकिन एक बेहतरीन घरेलू सीज़न के बाद इस सीज़न पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजे गए करुण नायर ने DC को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
करुण ने ट्रेंट बोल्ट और फिर जसप्रीत बुमराह पर आक्रमण किया और फिर इसके बाद MI के सभी गेंदबाज़ करुण के सामने बेबस नज़र आने लगे। करुण ने शुरुआत परंपरागत शॉट्स से की लेकिन एक बार लय में आने के बाद उन्होंने रिवर्स स्वीप, लैप, रिवर्स लैप सहित तमाम शॉट्स का इस्तेमाल किया और गेंद को बाउंड्री के बाहर की दिशा दिखाई। करुण ने 40 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्के के साथ 89 रनों की पारी खेली।
हालांकि मैच में रोमांच आना बाक़ी था, DC के इम्पैक्ट प्लेयर के बाद अब MI के इम्पैक्ट प्लेयर की बारी थी। MI ने भी रोहित शर्मा की जगह कर्ण शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया और कर्ण ने पहले पोरेल और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन लौटा कर MI की मैच में वापसी करा दी। इन दो विकटों के बीच में मिचेल सैंटनर ने करुण और बुमराह ने अक्षर पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
मैदान पर ओस पड़ रही थी लेकिन गेंद बदलना MI के लिए कारगर सिद्ध हुआ क्योंकि पिच से पहली पारी में भी टर्न मिल रही थी और MI ने इसे देखते हुए यह रणनीति अपनाई। अंतिम पांच ओवर में DC को जीत के लिए 55 रन बनाने थे और क्रीज़ पर के एल राहुल और आशुतोष शर्मा मौजूद थे। लेकिन कर्ण ने अपने अंतिम और DC की पारी के 16वें ओवर में राहुल को अपना तीसरा शिकार बनाकर MI की पूरी तरह से वापसी करा दी। प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए कर्ण ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में भी इसी विकेट को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया। हालांकि इसके बाद भी मैच में कई ट्विस्ट आए। अब विप्रज निगम और आशुतोष पर उसी कारनामे को दोहराने की ज़िम्मेदारी थी जो उन्होंने तीन हफ़्ते पहले विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ किया था।
17वें ओवर में बोल्ट ने मात्र तीन रन दिए और अब DC को जीत के लिए 39 रन बनाने थे लेकिन निगम ने सैंटनर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़कर मैच को एक बार फिर DC के पक्ष में झुका दिया। हालांकि मैच में ट्विस्ट अभी भी बाक़ी था और सैंटनर ने अपनी पांचवीं गेंद पर स्टेप आउट करने वाले विप्रज को स्टंप कर दिया।
अंतिम दो ओवर में DC को 23 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में गेंद बुमराह के हाथ में थी। आशुतोष ने दूसरी गेंद पर रिवर्स लैप खेलते हुए चौका जड़ा और फिर फुल टॉस गेंद पर बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड सीमारेखा के बाहर चली गई। लेकिन तीसरी गेंद पर आशुतोष दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए और यहां से एक बार फिर मैच में MI का पलड़ा भारी हो गया। अगली ही गेंद पर कुलदीप भी दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए मोहित शर्मा भी रन आउट हो गए।
अक्षर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। MI के लिए रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने आक्रामक शुरुआत की थी लेकिन रोहित एक बार फिर अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए। हालांकि रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव ने MI को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि DC की स्पिन की जोड़ी विप्रज और कुलदीप ने MI को बांधने की भरपूर कोशिश की लेकिन तिलक वर्मा के अर्धशतक और नमन धीर के आक्रमण से MI ने स्कोरबोर्ड पर 205 रन जोड़ डाले। DC की ओर से सबसे प्रभावी गेंदबाज़ी कुलदीप ने की जिन्होंने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। हालांकि यह मैच दो इम्पैक्ट प्लेयर (करुण और कर्ण) के प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।