आंकड़े झूठ नहीं बोलते : जायसवाल को रहना होगा मुकेश से सावधान
आर्चर कर सकते हैं डु प्लेसी को परेशान, राहुल के पास हैं आर्चर का तोड़
ESPNcricinfo स्टाफ़
15-Apr-2025
दोनों टीमों के स्पिनरों पर होगी बड़ी ज़िम्मेदारी • BCCI
IPL 2025 के 32वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुक़ाबला अपने होमग्राउंड पर पड़ोसी राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। इस साल के प्रदर्शन की बात की जाए तो DC को पांच मैचों में सिर्फ़ एक हार मिली है, वहीं RR छह में से चार हार के बाद जीत की लय तलाश रहा है। आइए देखते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप पर नज़र।
हेड टू हेड
दोनों टीमों में हमेशा कांटे का मुक़ाबला देखने को मिलता है और 29 मैचों में RR की टीम 15-14 से आगे है। दिल्ली में हुए मुक़ाबलों में DC का पलड़ा भारी है और नौ मैचों में DC को छह में जीत मिली है। पिछले पांच मुक़ाबलों में भी ये नज़दीकी अंतर देखने को मिलता है और RR को तीन जबकि DC को दो में जीत मिली है।
आर्चर बनाम राहुल/डु प्लेसी
केएल राहुल इस IPL बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं, वहीं पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहे फ़ाफ़ डु प्लेसी ने भी तीन पारियों में एक अर्धशतक लगाया है। वहीं दूसरी तरफ़ ख़राब शुरुआत के बाद RR के स्ट्राइक गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने भी फ़ॉर्म में वापसी की है और वह इस मैच में इन दोनों बल्लेबाज़ों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। आर्चर ने डु प्लेसी को तीन IPL पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि डु प्लेसी उन पर सिर्फ़ 11 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
वहीं राहुल को आर्चर आठ T20 पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं, जबकि राहुल उन पर 95 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। IPL में आर्चर के ख़िलाफ़ तो राहुल का स्ट्राइक रेट 151 का है। इसका मतलब यह भी है कि पिछले मैच में असफल रहने वाले राहुल इस मैच में फिर से लय में वापिस आ सकते हैं।
यशस्वी का तोड़ मुकेश
पिछली छह पारियों में दो अर्धशतक और तीन बार इकाई के अंक में आउट होने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीज़न मिला जुला रहा है। पिछले मैच में RCB के ख़िलाफ़ 75 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले जायसवाल उस लय को बरक़रार रखना चाहेंगे। हालांकि मुकेश कुमार इसमें बाधा डाल सकते हैं। मुकेश ने जायसवाल को दो पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि जायसवाल उन पर सिर्फ़ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
स्पिनरों की भिड़ंत
इस मैदान पर DC और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुई पिछली भिड़ंत में स्पिनरों ने तेज़ गेंदबाज़ों के तीन विकेटों के मुक़ाबले कुल नौ विकेट चटकाए थे, जबकि उनकी तुलना में कम गेंदबाज़ी की थी। इस मैच में भी स्पिनरों की भूमिका निर्णायक होगी। जहां DC में कुलदीप यादव, विप्रज निगम और कर्ण शर्मा की भारतीय स्पिन तिकड़ी है, वहीं RR के पास वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा की लंकाई जोड़ी है। जिनके स्पिनर बेहतर करेंगे, वही इस मैदान पर बाज़ी मार सकता है, जैसा कि पिछले मैच में MI के स्पिन जोड़ी कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर ने कर दिखाया था।