ऑफ स्टंप पर बाउंसर और पुल कर दिया है डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए
DC vs RR, 32वां मैच at दिल्ली, IPL, Apr 16 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
कवर की ओर पुश करके सिंगल लिया है
रूम बनाकर अपर कट किया है डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर, यहां पर हैं ही कितने रन
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है धीमी गति की गेंद पर गैप में दो रन के लिए
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, डीप मिडविकेट पर स्लॉग किया है और दूसरे रन के लिए रन आउट हो गए हैं, अब आगे गेंद खेलने को भी नहीं मिलेंगी, केवल 12 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स के लिए
लेग स्टंप के बाहर यॉर्कर का प्रयास, ग्लांस का प्रयास लेकिन हेटमायर पहले ही स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए थे, उसके बाद रियान को कीपर के गेंदबाज की थ्रो पर रन आउट होना पड़ा
अरे यह तो नो बॉल भी थी, अब यह फ्री हिट होगा
राउंड द विकेट थे, पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, स्लाइस कर दिया है डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर आसानी से
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन पर स्लॉग करके सिंगल लिया है
मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट के दायीं ओर फ्लिक कर दिया है आसान से यहां पर, किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई हेटमायर को
रूम बनाया था, लेकिन संपर्क नहीं, लेग स्टंप के बाहर यॉर्कर पैरों पर
ओवर 20 • RR 188/4