छक्के के साथ विजय प्राप्त की है दिल्ली ने, चारों खाने चित्त कर दिया है हैदराबाद को, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और उसे खड़े खड़े जड़ दिया लेग साइड में और गेंद पहुंची दर्शकदीर्घा में, इसी जीत के साथ दिल्ली के खाते में चार अंक भी जुड़ गए हैं
SRH vs DC, 10वां मैच at Visakhapatnam, IPL, Mar 30 2025 - मैच का परिणाम
चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है और उनकी टीम में आज दो बदलाव भी हैं। गुवाहाटी में क्या चेन्नई की क़िस्मत बदल पाएगी? या फिर राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगेगी पहली जीत? आप इस मुक़ाबले की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं। फ़िलहाल मेरे सहयोगियों वैरवन. राजन और मुझे दीजिए इजाज़त।
अक्षर पटेल - हमारा ध्यान विपक्षी टीम के बजाय सिर्फ़ अपने ऊपर था कि हम कैसे बेहतर कर सकते हैं। पहले मैंने सोचा था कि स्टार्क से शुरुआत में दो ओवर करवाऊंगा लेकिन SRH आक्रमण कर रही थी, ऐसे में उन्हें तीसरा ओवर देना कारगर सिद्ध हुआ। दो तीन खिलाड़ी अन्य फ़्रैंचाइज़ी की अगुवाई कर चुके हैं, ऐसे में उनका अनुभव भी काम आता है। हम कोटला की परिस्थितियों को देखेंगे और फिर उस हिसाब ने रणनीति अपनाएंगे।
स्टार्क - आज का दिन अच्छा रहा। मैं काफ़ी लम्बे समय से खेल रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि बतौर गेंदबाज़ मुझे क्या करना चाहिए। कई बार आपको अलग रणनीति अपनानी पड़ती है और हटकर सोचना पड़ता है और आज यह काम कर गया।
मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
पैट कमिंस - अनिकेत ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए थे। मुझे नहीं लगता कि यह प्रदर्शन हमारी शैली से मेल खाता है। ख़ासतौर पर पिछले दो मैच से चीज़ें हमारे पक्ष में बिल्कुल नहीं गईं। हमें एक या दो चीज़ें अलग करने की ज़रूरत है तब नतीजा हमारे पक्ष में होगा। अनिकेत जाना पहचाना चेहरा नहीं थे लेकिन उन्होंने काफ़ी प्रभावित किया था। अब तक इस टूर्नामेंट में लगभग हर खिलाड़ी ने दर्शाया है कि वह क्या कर सकता है।
6.40 pm पहले ही ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लग गया था जब अभिषेक रन आउट हो गए, इसके बाद स्टार्क ने तिहरे झटके देकर हैदराबाद की मुश्किलें और बढ़ा दीं। हालांकि अनिकेत वर्मा और हाइनरिक क्लासन ने हैदराबाद को मुश्किल से निकाला लेकिन दिल्ली ने जल्द वापसी की और स्टार्क के पंजे की बदौलत हैदराबाद की पूरी पारी 163 पर सिमट गई। दिल्ली की पारी के दौरान हैदराबाद के फ़ील्डरों ने पावरप्ले में दो मौक़े भी गंवाए। लेकिन दिल्ली के इरादे स्पष्ट थे। डुप्लेसी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए और हैदराबाद के लेग स्पिनर ज़ीशान अंसारी ने तीनों झटके भी दिए लेकिन अंत में दिल्ली ने चार ओवर शेष रहते मुक़ाबला जीत लिया।
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में अलॉन्ग द ग्राउंडेड
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को ऑन द अप खेला वाइड लॉन्ग ऑफ की दिशा में, फील्डर ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए और मिल गया चौका
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
मिडिल और लेग में शॉर्ट पिच गेंद और उसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर ग्राउंडेड पुल किया और बटोर लिया चौका
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को लेग साइड में खेला
धीमी गति की फुल टॉस गेंद और स्टब्स ने उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेल दिया, लो फुल टॉस थी लेकिन स्टब्स तैयार थे और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड खेला, यॉर्कर का प्रयास था गेंदबाज़ का लेकिन असफल रहे
एंगल के साथ शॉर्ट गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला
धीमी गति की शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे डीप मिडविकेट की ओर पुल किया लेकिन गेंद एक टप्पे में गई फील्डर के पास
ऑफ स्टंप की लाइन में धीमी गति की ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से कवर की ओर खेला
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर खेला
थर्ड की ओर खेला और बटोर लिया चौका, नज़ाकत भरा शॉट था यह, एंगल के साथ लेंथ गेंद थी और पोरेल ने इंतज़ार करते हुए शॉर्ट थर्ड से काफ़ी फ़ाइन खेला
ऑफ स्टंप की ओर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला
इस बार बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला
हवा में खेला लॉन्ग ऑफ की दिशा में और बटोर लिया छक्का, ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद थी और स्टेप आउट करते हुए फुलर लेंथ बनाया गेंद को और बटोर लिए आधे दर्जन रन
पांचवें स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को कवर पर खेला बैकफुट से
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्टेेप आउट करते हुए मिडऑफ की बायीं ओर से खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड की बायीं ओर खेला बल्ले का फेस खोलकर छोर बदल लिया
स्टेप आउट किया और बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में, शरीर की ओर गेंद आई थी लेकिन प्रहार करने में सफल रहे, हालांकि फ़ील्डर ने बायीं ओर गोता लगाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
1W | 2W | |||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | 1W | |||
डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम | |
टॉस | सनराइज़र्स हैदराबाद, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 30 मार्च 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 13.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स 2, सनराइज़र्स हैदराबाद 0 |
ओवर 16 • DC 166/3
DC की 7 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी