श्रेयस और शार्दुल के बीच दिख सकती है रोचक भिड़ंत
अर्शदीप सिंह T20 में चार बार ऐडन मारक्रम को अपना शिकार बना चुके हैं
नवनीत झा
31-Mar-2025
Shreyas Iyer ने शार्दुल ठाकुर के ख़िलाफ़ तेज़ गति से रन बनाए हैं • Getty Images
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ इस सीज़न का अपना तीसरा मुक़ाबला खेलेगी। वहीं PBKS एक लंबे ब्रेक के बाद इस सीज़न का अपना दूसरा मैच खेलेगी। गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ PBKS ने एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में जीत दर्ज की थी। जबकि LSG भी पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) जैसी एक मज़बूत टीम को उसके घर में हराकर आ रही है। LSG के लिए निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी में सबसे सकारात्मक पहलू बनकर उभरे हैं लेकिन उन्हें अभी भी कई सवालों के जवाब तलाशने हैं। ऐसे में हम उन आंकड़ों पर नज़र डालते हैं जिनका प्रभाव हमें इस मुक़ाबले में देखने को मिल सकता है।
शार्दुल ठाकुर पर एक बार फिर ज़िम्मेदारी
पहले दो मैचों LSG के तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप की अगुवाई करते हुए शार्दुल ठाकुर ने छह विकेट चटकाए हैं, जिसमें चार विकेट उन्होंने SRH के ख़िलाफ़ लिए थे। PBKS के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी ठाकुर के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली रहे हैं। ठाकुर ने ग्लेन मैक्सवेल को छह T20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है, जबकि मैक्सवेल ने उनके ख़िलाफ़ 127 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए हैं। वहीं मार्कस स्टॉयनिस को वह चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में LSG मध्य ओवरों में भी ठाकुर का उपयोग कर सकती है। वहीं पिछले मैच में अपनी धुआंधार पारी से PBKS को एक सुरक्षित टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शशांक सिंह को भी ठाकुर दो पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं।
श्रेयस के पास है ठाकुर की काट
T20 में ऐसे तो ठाकुर ने श्रेयस अय्यर को भी एक बार अपना शिकार बनाया है लेकिन श्रेयस ने ठाकुर के ख़िलाफ़ तेज़ गति से भी रन बनाए हैं। ठाकुर सात पारियों में एक बार श्रेयस को अपना शिकार बना पाए हैं जबकि श्रेयस ने इस दौरान उनके ख़िलाफ़ 157 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। श्रेयस ने पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी ऐसे में PBKS को एक बार फिर अपने कप्तान से काफ़ी उम्मीदें होंगी।
LSG के शीर्ष क्रम को ढहाने की ज़िम्मेदारी अर्शदीप पर
अर्शदीप सिंह की गिनती मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ T20 गेंदबाज़ों में होती है और LSG के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी अर्शदीप के आंकड़े बेहतरीन हैं। अर्शदीप नई और पुरानी गेंद दोनों से प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हैं और LSG के ख़िलाफ़ उनके ऊपर ख़ासकर नई गेंद से बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। अर्शदीप एडन मारक्रम को 12 T20 पारियों में चार बार अपना शिकार बना चुके हैं और इस दौरान मारक्रम के बल्ले से 122 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ही निकले हैं। अर्शदीप मिचेल मार्श को भी तीन पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन इसके साथ ही मार्श ने उनके ख़िलाफ़ 244 के स्ट्राइक रेट से 39 रन भी बनाए हैं।
आप इस मैच से जुड़ी अन्य जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।