प्रभसिमरन और श्रेयस के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स की आसान जीत
पंजाब किंग्स की जीत में प्रभसिमरन के अलावा श्रेयस ने 30 गेंदों में 53 और नेहाल ने 25 गेंदों में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली
राजन राज
01-Apr-2025
पंजाब किंग्स 177/2 (प्रभसिमरन 69, अय्यर 52*, राठी 2/30) ने लखनऊ सुपर जायंट्स 171/7 (पूरन 44, बदोनी 41, अर्शदीप 3/43) को आठ विकेट से हराया
लखनऊ की लाल मिट्टी की पिच पर पहली पारी में स्पिन गेंदबाज़ों को जिस तरह से मदद मिल रही थी, उससे तो यह लगा था कि पंजाब किंग्स के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल काम होगा। लेकिन प्रभसिमरन सिंह की 34 गेंदों में 69 रनों की पारी ने PBKS के लिए लक्ष्य को काफ़ी आसान बना दिया। इस जीत के साथ पंजाब की किंग्स की टीम IPL 2025 में अब दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
प्रभसिमरन के आतिशी शुरुआत ने LSG के गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा ही नहीं गिया। पहले छह ओवरों में ही PBKS ने 62 रन बना लिए थे, जिसमें से प्रभसिमरन ने 20 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया था। PBKS के इस शुरुआत को युवा स्पिन दिग्वेश राठी ने रोकने का प्रयास ज़रूर किया था और प्रियांश आर्या को तीसरे ओवर में ही पवेलियन पहुंचा दिया था, लेकिन प्रभसिमरन पर इस विकेट का कोई असर नहीं पड़ा और वहां लगातार मैदान के चारों तरफ़ शॉट लगाते रहे।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में इनफ़ॉर्म बल्लेबाज़ मिचेल मार्श को आउट करके LSG की शुरुआत को ख़राब कर दिया। इसके बाद विकेटों का पतन जारी रही लेकिन बीच में निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, जिससे एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
LSG पहले छह ओवरों में उन्होंने सिर्फ़ 39 रन बनाए थे और उनके तीन प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि ऐडन मारक्रम ने अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके।
इसके बाद दो अहम साझेदारियां देखने को मिलीं। चौथे विकेट के लिए आयुष बदोनी और निकोलस पूरन के बीच 54 रन जोड़े गए, जबकि बदोनी और अब्दुल समद के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। 15.5 ओवर तक LSG का स्कोर 119/5 था, और पिच से गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी, जिससे बल्लेबाज़ों को दिक्कत हो रही थी। ऐसे में 170 के पार पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन बदोनी और समद की तेज़ साझेदारी की बदौलत लखनऊ की टीम 171 रन तक पहुंचने में सफल रही। बदोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि समद ने 12 गेंदों पर 27 रनों की तेज़ पारी खेली। PBKS के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटके।
LSG के गेंदबाज़ों में सिर्फ़ दिग्वेश ही प्रभावी दिखे, जिन्होंने PBKS की पारी में गिरने वाले दोनों विकेट लिए। उनके अलावा LSG के सभी गेंदबाज़ों ने नौ से अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किए।
प्रभसिमरन का विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि LSG मैच में वापसी कर सकती है। उस समय PBKS का स्कोर 110 था और उन्हें 62 गेंदों में 61 रनों की दरकार थी। अगले तीन ओवरों में LSG के गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 17 रन देकर दबाव बनाने की कोशिश की।
हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने आक्रामक रुख़ अपनाया और तेज़ी से रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। श्रेयस ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि वढेरा ने 25 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं