लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्लॉग करने गए लेकिन गेंद पैड पर लगी और अब आरसीबी एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है
RCB vs MI, 21वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 07 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, अब मेरे सहयोगियों चेतन, नीरज और मुझे दीजिए इजाज़त।
रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - जिस तरह से गेंदबाज़ों ने निर्भीकता के साथ गेंदबाज़ी की वो प्रशंसनीय है। वास्तव में यह अवॉर्ड पूरी गेंदबाज़ी यूनिट को जाता है। जिस तरह से क्रुणाल पंड्या ने अंतिम ओवर किया वो बेहतरीन था, किसी भी टीम के ख़िलाफ़ ऐसी गेंदबाज़ी करना संभव नहीं था। हमने निर्णय किया था कि हम मैच को डीप लेकर जाएंगे और क्रुणाल का एक ओवर अंत के लिए रखेंगे। यह मुंबई की विकेट थी और पिच पर बाउंस भी अच्छा था। हार्दिक पंड्या के ओवर के बाद मैंने यह तय कर लिया था कि अब मैं पूरी तरह से आक्रमण करूंगा। इस प्रारूप में रिस्ट स्पिनर मुख्य विकेट टेकिंग गेंदबाज़ होता और सुयश ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
रजत पाटीदार को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
हार्दिक पंड्या, कप्तान मुंबई इंडियंस - विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी, हम एक बार फिर दो बड़े हिट्स कम रह गए, मुझे नहीं पता और क्या कहना चाहिए। गेंदबाज़ों के लिए गेंदबाज़ी करन कठिन था, मैं बस यही कहूंगा कि 12 रन कम होते तो परिणाम कुछ और होता (हंसते हुए)। पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे इसलिए हमने नमन को ऊपर प्रमोट किया था, रो वापस आए इसलिए हमें उन्हें नीचे बल्लेबाज़ी करानी पड़ी। तिलक के बारे में पिछले मैच के बाद काफ़ी बाते हुईं लेकिन वो एक टैक्टिकल निर्णय था। लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। पावरप्ले काफ़ी महत्वपूर्ण होता, कुछ ओवर में रन नहीं आए और वो चेज़ में पिछड़ने का कारण रहा। ज़िंदगी में हमेशा सकारात्म रहना चाहिए और अगले मैच में भी खिलाड़ियों को यही संदेश रहेगा कि वह अपने आप को बैक करें।
11.25 pm एक समय लग रहा था कि हार्दिक और तिलक की जोड़ी मुंबई का बेड़ा पार लगा देगी लेकिन पहले भुवनेश्वर ने तिलक को चलता किया और फिर हेज़लवुड ने भी हार्दिक को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि मुंबई की उम्मीदें अभी भी बची हुई थीं और अंतिम ओवर में 19 रनों की दरकार थी। लेकिन क्रुणाल पंड्या ने अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर सैंटनर और फिर दीपक चाहर को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मुंबई को मुक़ाबले में पूरी तरह से पीछे कर दिया। 10 साल बाद आरसीबी ने मुंबई के क़िले को भेद दिया है।
गेंद हवा में थी और अब मुंबई की उम्मीदें भी हवा हो गई हैं, लॉन्ग लेग पर लपके गए हैं नमन धीर, लो फुल टॉस गेंद थी और उसे हवा में खेला, फाइन लेग पर यश दयाल काफ़ी वाइड खड़े थे और एक आसान सा कैच लपक लिया उन्होंने
हवा में खेला है और गेंद निकल गई है थर्ड की ओर, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को शरीर से दूर खेला और किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड के ऊपर से निकल गई
अंपायर बातचीत कर रहे हैं
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को लॉन्ग लेग की ओर खेला और अब नमन को लगातार तीन छक्के लगाने होंगे
लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद और गेंद निकल गई कीपर के पास, खेलने के क्रम में गिर पड़े बोल्ट लेकिन पैर क्रीज़ में ले आए और कीपर भी फंबल कर बैठे
नमन धीर अभी भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर हैं
सॉल्ट और डेविड की गज़ब की जुगलबंदी, एक बार लगा कि गेंद शायद चली जाएगी बाउंड्री के बाहर, शॉर्ट गेंद को पुल किया वाइ़़ड लॉन्ग ऑन की ओर, सॉल्ट ने डीप मिडविकेट से दौड़ लगाई और अपनी बायीं ओर गेंद को लपका और बाउंड्री लाइन के बाहर जाने के क्रम में गेंद को वापस फेंका और डेविड ने कैच को लपक लिया
लॉन्ग ऑफ पर लपके गए हैं सैंटनर, सीधा हाथ में खेल दिया, अगर शॉट थोड़ा इधर उधर होता तो छक्का मिल सकता था,ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी और उसे शफल करते हुए हवा में खेला था, टिम डेविड खड़े थे बाउंड्री लाइन के एकदम क़रीब और उन्हें ज़रा भी हिलना नहीं पड़ा
क्रुणाल राउंड द विकेट आए हैं
बेहद रोचक मुक़ाबला रहा है अब तक यह, अभी भी विजेता स्पष्ट तौर पर नहीं बताया जा सकता, फिलहाल क्रुणाल को गेंद थमाई गई है
यॉर्कर का प्रयास और इस बार खेला लॉन्ग ऑन की ओर और अब अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए जीत के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद कर बैठे और सैंटनर ने कवर्स के ऊपर से जड़ दिया और मुंबई के खेमे में एक बार फिर उम्मीद जग उठी है
ब्लॉक होल में गेंद मिडिल और लेग में और उसे लॉन्ग ऑन पर अलॉन्ग द ग्राउंड
अब मुंबई के खेमे में दबाव बढ़ता हुआ
ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर और उसे दिशा दिखाने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
मिडिल और लेग में फुलर गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला
अब एक बार फिर मैदान में आरसीबी का शोर शुरू हो गया है, सैंटनर नए बल्लेबाज़
हार्दिक लपके गए हैं क्या उम्मीदें भी लपकी गई हैं मुंबई की, डीप में लपके गए हार्दिक, मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद थी और हार्दिक हवा में खेलने गए लेकिन रूम नहीं था हार्दिक के पास और गेंद हवा में खड़ी हो गई और डीप मिडविकेट पर लिविंगस्टन ने एक आसान सा कैच लपक लिया
मैच अभी भी किसी पलड़े में झुक सकता है, यह ओवर निश्चित तौर पर निर्णायक साबित होगा और हेज़लवुड को गेंद थमाई गई है
ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से खेला भुवनेश्वर की बायीं ओर
सीधा सिर के ऊपर से खेला है, खोद के निकाला है धीर ने और गेंद को भेजा सीमारेखा के बाहर, खड़े खड़े खेला, यॉर्कर के प्रयास में हाफ़ वॉली कर बैठे थे और धीर ने मौक़ा नहीं गंवाया
नमन धीर आए हैं बल्लेबाज़ी करने
क्या यह ट्विस्ट है?, ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को कट किया लेकिन बल्ला नीचे नहीं रख पाए तिलक और डीप कवर में एक आसान सा कैच गया फील्डर के पास, हालांकि मुंबई अभी मैच से बाहर नहीं हुआ है और अभी भी मुंबई की बल्लेबाज़ी बची हुई लेकिन अब यहां से हार्दिक को अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी लेनी होगी
मिडिल स्टंप की लाइन में यॉर्कर गेंद और उसे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
ऑफ और मिडिल स्टंप के करीब यॉर्कर गेंद और हार्दिक ने खड़े खड़े गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड और बटोर लिया चौका, अंतिम समय में बल्ले का फेस खोला हार्दिक ने
फुलर गेंद और उसे वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और दूसरे रन के विए वापस आए हार्दिक
दोनों खेमों के प्रशंसकों की सांसें इस समय थमी हुई हैं और मैच भी शायद थम गया है, क्या इस ओवर में मैच की दशा हमें पता लग पाएगी?
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद, उसे लेग साइड में खेलने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
1W | ||||
2W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | मुंबई इंडियंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 07 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
MI प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 14.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, मुंबई इंडियंस 0 |
ओवर 20 • MI 209/9