आंकड़े झूठ नहीं बोलते : PBKS के ख़िलाफ़ चलता है विराट कोहली का बल्ला
हालांकि यानसन के पास है कोहली को रोकने का उपाय
दया सागर
17-Apr-2025
शुक्रवार को IPL 2025 के 34वें मुक़ाबले में मेज़बान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें फ़िलहाल अच्छी फ़ॉर्म में चल रही हैं और छह में से चार-चार मुक़ाबले जीतकर IPL अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर क़ाबिज़ हैं। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
श्रेयस को परेशान कर सकते हैं भुवनेश्वर और हेज़लवुड
PBKS की टीम ना सिर्फ़ फ़ॉर्म में है, बल्कि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर भी जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं। उनके नाम इस सीज़न की छह पारियों में तीन बड़े अर्धशतक हैं, जिसमें एक नाबाद 97 का स्कोर भी शामिल है। हालांकि बाक़ी बची तीन पारियों में वह 10 या उससे कम के स्कोर पर भी आउट हुए हैं, जो उनके लिए चिंता का विषय है। इस मैच में उनकी यह चिंता बढ़ सकती है क्योंकि RCB के स्ट्राइक गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेज़लवुड ने T20 क्रिकेट में श्रेयस को ख़ूब परेशान किया है।
भुवनेश्वर ने श्रेयस को तीन बार T20 मैचों में आउट किया है, जबकि श्रेयस उन पर सिर्फ़ 90 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं हेज़लवुड ने भी श्रेयस को तीन T20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि वह हेज़लवुड पर सिर्फ़ 25 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
भुवनेश्वर ने तो अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे PBKS के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह को भी छह में से तीन पारियों में आउट किया है, हालांकि प्रभसिमरन उन पर 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
PBKS के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के पास है RCB के शीर्ष क्रम का तोड़
RCB के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ी क्रम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है और उन्होंने छह में से चार मैच जीते हैं। हालांकि PBKS की बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन इस शीर्ष क्रम को तोड़ने का माद्दा रखती है।
अर्शदीप ने T20 मैचों में RCB के सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट को छह में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि सॉल्ट, अर्शदीप पर सिर्फ़ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। यानसन ने सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार कोहली को तीन में से दो T20 पारियों में आउट किया है, हालांकि कोहली, यानसन पर 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। RCB के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पड़िक्कल, छह में से तीन पारियों में अर्शदीप का शिकार हुए हैं, वहीं पड़िक्कल भी अर्शदीप पर 153 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
कोहली बनाम PBKS
कोहली का PBKS के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ पिछली तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने PBKS के ख़िलाफ़ पिछली 10 पारियों में आठ बार 20 रन के आंकड़े को पार किया है। उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ 32 पारियों में 35.5 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसमें से भी दो अर्धशतक और एक शतक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी के मैदान पर आए हैं, जहां पर यह मैच होना है।
हेड टू हेड
PBKS और RCB में मुक़ाबला हमेशा कांटे का रहा है। दोनों के बीच अब तक 33 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें PBKS को 17 जबकि RCB को 16 में जीत हासिल हुई है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में पलड़ा थोड़ा सा मेज़बान RCB की ओर झुका है और 12 मैचों में RCB यहां पर 7-5 से आगे हैं। हालांकि 2023 से हुए तीन के तीनों मुक़ाबलों में RCB को जीत मिली है, जो दिखाती है कि हालिया इतिहास RCB के पक्ष में है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95