डीप मिडवेकट के ऊपर से मारा है छक्का, और पंजाब ने यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया है, एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी औ स्टॉयनिस ने खड़े खड़े मारा, इसी के साथ पंजाब ने जीत का पंजा भी खोल लिया है
RCB vs PBKS, 34वां मैच at बेंगलुरु, IPL, Apr 18 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
PBKS की 5 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
आज के लिए बस इतना ही और अब मेरे सहयोगियों सुदीप, नीरज और मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
टिम डेविड - बल्लेबाज़ी आसान नहीं लग रही थी। मैं अपने बल्लेाबज़ी क्रम से संतुष्ट हूं, टीम मैनेजमेंट ने हर बल्लेबाज़ के लिए रोल तय किया है और मैं अपनी भूमिका को निभाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।
टिम डेविड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - हमारी रणनीति अलग नहीं थी, हम नए बल्लेबाज़ को सेटल नहीं होने देना चाहते थे। मार्को को पिच से अतिरिक्त बाउंस मिल रही थी और उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की। हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगी लेकिन गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढाला। अर्शदीप से जब चर्चा हुई तो उन्होंने यही कहा कि हार्ड लेंथ को हिट करना मुश्किल है। वढ़ेरा जैसा बल्लेबाज़ लाइन अप में होना काफ़ी अच्छा है। चहल से मेरी चर्चा हुई थी और मैंने उनसे यही कहा कि वह एक मैच विनर हैं और उन्हें रक्षात्मक गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है। वह बाउंस बैक करना जानते हैं।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विकेट शुरुआत में फंस रही थी लेकिन हम इससे काफ़ी बेहतर कर सकते थे। बल्लेबाज़ी में साझेदारी ज़रूरी थी लेकिन हमने नियमित तौर पर विकेट गंवाए। हमने परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया था(पड़िक्कल को नहीं खिलाने का)। विकेट काफ़ी देर तक कवर से ढंका हुआ था, इससे पंजाब को फ़ायदा मिला था। हमें अपने गेदंबाज़ी आक्रमण पर पूरा भरोसा है और बल्लेबाज़ी लाइन अप पर भी जिस तरह से उन्होंने इंंटेंट दिखाया। बल्लेबाज़ी इकाई के रूप में हम अपनी ग़लतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे।
12.16 am आज का यह मैच एक तरह से टिम डेविड बनाम पंजाब किंग्स था। डेविड का अर्धशतक नहीं होता तो पंजाब किंग्स एकतरफ़ा यह मुक़ाबला जीत रही थी। गेंदबाज़ी के दौरान भी डेविड ने दो कैच लपके और सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई।
दयाल ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से डीप कवर की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका, डीप में फील्डर ने बायीं ओर दौड़ भी लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए, अब मात्र चार रन चाहिए जीत के लिए पंजाब को
पिक अप शॉट खेला वढ़ेरा ने, मिडिल और लेग में लेंथ गेंद और उसे फ़ाइन लेग की दिशा में हवा में खेला पंजाब के डगआउट की ओर और मिल गया छक्का
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को गाइड किया थर्ड की ओर
हवा में है गेंद और लपके गए हैं सॉल्ट के हाथों, क्या यहां से मुक़ाबले में कोई ट्विस्ट आने वाला है, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और उसे जगह बनाकर कवर के ऊपर से मारने गए लेकिन जल्दी खेल बैठे और गेंद रुक कर आई, बल्ले पर लगकर सीधा हवा में खड़ी हो गई और लॉन्ग ऑन पर कोई ग़लती नहीं की सॉल्ट ने
मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद फंस कर आई और उसे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट की ओर खेला बैकफुट से
कप्तान पाटीदार ने अब भुवनेश्वर को गेंद थमाई है, भुवी ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप के क़रीब गुड लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर शॉर्ट थर्ड की दिशा में खेला और सिंगल बटोरा
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को स्वीप किया लेकिन गेंद गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पड़कर बाहर निकली और बाहरी किनारे पर बीट किया
इस बार कवर्स के ऊपर से जड़ा है वढ़ेरा ने, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे खड़े खड़े मारा और बटोर लिया चौका
कीपर भी गच्चा खा गए पूरी तरह से, एंगल के साथ फुलर गेंद को कवर की ओर प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चली गई थर्ड सीमारेखा की दिशा में, अगर स्लिप होती तो मौक़ा पूरा बन गया था
राउंड द विकेट अब
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जड़ते हुए दूसरे माले पर पहुंचाया है और बटोर लिए हैं आधे दर्जन रन वढ़ेरा ने, 92 मीटर दूर भेजा गेंद को
फिलहाल गेंद सुयश शर्मा के हाथ में, ओवर द विकेट
हेज़लवुड के तीन ओवर पूरे हो गए हैं, मतलब वो अब एक भी ओवर नहीं कर सकते,
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए, प्रशंसकों ने शोर मचा दिया उन्हें लगा कि शायद विकेट आ गई है लेकिन नहीं
मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगकर लेग साइड में गई
स्टेप आउट किया शॉर्ट गेंद पर और पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, कीपर जितेश ने छलांग लगाकर गेंद को रोका
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे डीप प्वाइंट की दिशा में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोलकर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेला
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को मिडऑन पर खेला
मैच प्रीव्यू में हमने आपको बताया था कि हेज़लवुड अय्यर को परेशान कर सकते हैं और हेज़लवुड ने अय्यर को एक बार फिर पवेलियन का रास्ता दिखाया
खड़े खड़े गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से दर्शकों के बीच भेजा है, मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद थी और वढ़ेरा ने दोनों हाथों से इस मौक़े को भुनाया
ओवर 13 • PBKS 98/5
PBKS की 5 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी