मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
रिपोर्ट

चहल, यानसन और वढेरा की बदौलत PBKS ने खोला जीत का पंजा

RCB को इस सीज़न घर में मिली लगातार तीसरी हार

पंजाब किंग्स 98 पर पांच (वढेरा 33* और हेज़लवुड 13 पर तीन) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 95 पर 9 (डेविड 50*, पाटीदार 23) को पांच विकेट से हराया
IPL 2025 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके ही घर में पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ RCB का इस सीज़न अपने घर में जीत का इंतज़ार और लंबा हो गया है। RCB को अपने घर में लगातार तीसरी हार मिली है। इस जीत के साथ ही PBKS ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बारिश के कारण दो घंटे से भी अधिक की देरी से शुरू हुए इस मैच को 14-14 ओवर का रखा गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB केवल 95 रन ही बना सकी थी। जवाब में PBKS ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस होने से पहले से ही बेंगलुरु में बारिश शुरू हो गई थी। बारिश रुकने के लिए दो घंटे से अधिक के समय तक इंतज़ार करना पड़ा। 9:30 बजे टॉस हुआ और 9:45 पर मैच शुरू कराया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उन्होंने चौथी गेंद पर ही फ़िल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया था। देखते ही देखते केवल 41 रन के स्कोर पर टीम के छह और 42 के स्कोर तक सात विकेट गिर चुके थे। इसमें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए मनोज भंडगे का विकेट भी शामिल था। मार्को यानसन ने तीन ओवर में केवल 10 और युजवेंद्र चहल ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
जहां एक तरफ़ से RCB लगातार विकेट गंवा रही थी तो वहीं दूसरे छोर पर टिम डेविड टिके हुए थे। आख़िरी के ओवरों में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। पांच चौके और तीन छक्कों से सजी अपनी इस पारी के दौरान डेविड ने IPL का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हरप्रीत बराड़ द्वारा फेंके गए आख़िरी ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया और अपनी टीम को एक ऐसा टोटल दिया जहां से लड़ाई की जा सकती थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी PBKS को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तेज़ शुरुआत दिलाने की कोशिश की। हालांकि तीसरे ओवर में ही प्रभसिमरन को भुवनेश्वर कुमार ने कैच आउट कराया। इसके बाद आर्य ने हेज़लवुड की गेंद पर एक छक्का लगाया। हालांकि इसी ओवर में वह भी कैच आउट हुए। 32 के स्कोर पर दोनों ओपनर का विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और जॉश इंग्लिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि हेज़लवुड ने IPL में तीसरी बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया और इस ओवर की आख़िरी गेंद पर इंग्लिस को भी चलता किया। आठ ओवर के बाद PBKS का स्कोर 53/4 था।
यहां से ऐसा लगा कि RCB के पास वापसी का मौक़ा है। हालांकि युवा नेहाल वढेरा ने उनसे यह मौक़ा छीन लिया। 81 के स्कोर पर 12वें ओवर में शशांक सिंह का भी विकेट गिरा लेकिन वढेरा ने अटैक जारी रखा और केवल 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बना दिए। उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
RCBPBKS
100%50%100%RCB पारीPBKS पारी

ओवर 13 • PBKS 98/5

PBKS की 5 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT862121.104
DC862120.657
RCB963120.482
MI954100.673
PBKS853100.177
LSG95410-0.054
KKR83560.212
RR9274-0.625
SRH8264-1.361
CSK8264-1.392