लाइव
IND vs IRE 2nd ODI highlights : रॉड्रिग्स के शतक और दीप्ति के तीन विकेट से भारत की सीरीज़ जीत
By दया सागररॉड्रिग्स : पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाकर राहत महसूस हो रहा है
जेमिमाह रॉड्रिग्स, प्लेयर ऑफ़ द मैच : मैं राहत महसूस कर रही हूं। मुझे घरेलू मैचों में शतक बनाने की आदत है और यह मुझे परेशान कर रहा था कि मैं अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक क्यों नहीं बना पा रही। कभी-कभी आपको बहुत सारे ओवर मिलते हैं और कभी-कभी नहीं। मुझे अपने अंडर-19 के खेल के तरीके पर वापस लौटना पड़ा, क्योंकि मैंने हाल में बहुत सारे T20 मैच खेले हैं। मैं बहुत खुश हूं। मुझे ख़ुशी है कि मैंने आज धैर्य रखा। हरलीन देओल से हमारी बातचीत यही थी कि हमें कम से कम 40वें ओवर तक बल्लेबाज़ी करना है। हम जानते थे कि हम कभी भी रन रेट सुधार सकते हैं। हमने एक साथ बहुत कम बल्लेबाज़ी की है, लेकिन साथ में बहुत मैच खेले हैं, इसलिए एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं।"
चलिए अब हमें दिजिए विदा। शुभ रात्रि!
1
मांधना : सभी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया
स्मृति मांधना, भारतीय कप्तान : "हमने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। सभी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जेमी, हरलीन और प्रतिका के लिए मैं वाकई बहुत ख़ुश हूं। हमारे गेंदबाज़ भी काफी अनुशासित थे। हम छूटे हुए कैचों पर काम कर सकते हैं। यह रावल के साथ हमारी नई जोड़ी है। रावल का दिमाग़ बहुत परिपक्व है। वह साझेदारी बनाना चाहती है और दूसरे छोर पर उसका होना मुझे अच्छा लगता है। सिंगल और डबल का अपना महत्वपूर्ण हैं और इस 100 रन की साझेदारी में इसका बहुत योगदान था। यह विश्व कप साल है और टीम में कई नई खिलाड़ी हैं। हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट का अनुभव बहुत अच्छा है। यहां पर उन्हें बस गाइडेंस की ज़रूरत है और मुझे ख़ुशी है कि मैं उन्हें गाइड कर पा रहीं हूं।"
1
आयरिश कप्तान : हमने बेहतर स्कोर बनाया, जो कि हमारे लिए सकारातमक संकेत
आयरलैंड के कप्तान गैबी लुईस ने कहा : "हमने पिछले मैच की तुलना में बेहतर स्कोर बनाया, जो कि हमारे लिए एक सकारात्मक संदेश है। यह आयरिश क्रिकेट के भविष्य को दर्शाता है और इसे क़रीब से देखना शानदार है। कुल्टर राइली ने एक निडर पारी खेली। यह कोचिंग स्टाफ द्वारा वर्षों से किए गए काम को भी दर्शाता है।"
देओल : एक शतक और बन सकता था, लेकिन मैं अपनी पारी से ख़ुश हूं
हरलीन देओल: "अपनी पारी से मैं बहुत खुश हूं। हालांकि मैं एक और शतक बना सकती थी, लेकिन भगवान आपको जो भी देता है, आपको शिकायत करने की बजाय उसे स्वीकार करना चाहिए। मैं टीम के स्कोर को बढ़ाने के बारे में सोच रही थी और अपने व्यक्तिगत स्कोर के बारे में मेरा ध्यान नहीं रही थी। मिड-ऑफ़ ऊपर था, लेकिन मुझे एलिवेशन नहीं मिला। जेमी (जेमिमाह रॉड्रिग्स) और मैं अपनी ताक़त जानते हैं। शुरू में हमने अपना समय लिया। हम शुरूआत में बस पिच पर टिकना चाहते थे। हमें पता था कि अगर हम वहां हैं, तो रन जरूर आएंगे। बल्लेबाज़ी करते समय मैं उनसे (रॉड्रिग्स से) ज्यादा मज़ेदार व्यक्तित्व हूं।"
1
भारत का सीरीज़ पर क़ब्ज़ा
चलिए औपचारिकता थी और वह पूरी हो गई है। भारत ने 116 रन से मैच को जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच की नायिकाएं जेमिमाह रॉड्रिग्स (शतक) और दीप्ति शर्मा (तीन विकेट) रहीं, जबकि स्मृति मांधना, हरलीन देओल, प्रिया मिश्रा और प्रतिका रावल ने भी उपयोगी योगदान दिया।
दीप्ति को तीसरी सफलता
अपने 100वें मैच में दीप्ति कमाल कर रही हैं और उन्होंने तीन विकेट झटक लिए हैं। आर्लीन केली उनकी डीप होती फ़्लाइटेड गेंद पर आगे निकली थीं, लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाईं और क्लीन बोल्ड हो गईं।
1
भारत को लगातार सफलताएं
भारत को पिछले दो ओवर में दो सफलताएं मिली हैं और दोनों टिके हुए बल्लेबाज़ों की। कुल्टर रीली के आउट होने के बाद लॉरा डेलेनी भी अपने स्कोर में सिर्फ़ एक रन जोड़ सकीं और दीप्ति शर्मा की एक फ़ुल गेंद को स्वीप करने के चक्कर में विकेट के एकदम सामने पाई गईं। हालांकि आयरलैंड को अपना रिव्यू भी गंवाना पड़ा, लेकिन कुछ काम नहीं आया क्योंकि एकदम प्लंब थी डेलेनी। अब आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन में है और आठ ओवर बाक़ी रहने पर उन्हें 22.75 के रन रेट से 182 रन बनाने हैं। उनका स्कोर अभी भी 200 तक नहीं पहुंच सका है।
शतक से चूकीं क्रिस्टिना कुल्टर रीली
क्रिस्टिना कुल्टर रीली एक बेहतरीन पारी खेल रही थी, लेकिन 80 रन के स्कोर पर उनका ध्यान भंग हुआ और वह तितास साधु की स्टंप पर आती एक सीधी गुड लेंथ गेंद को आगे बढ़कर, रूम बनाकर कट करने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गईं। वह अपने इस शॉट से बहुत निराश होंगी, क्योंकि वह एक अच्छी पारी खेल रही थीं और लॉरा डेलेनी (36) के साथ उनकी साझेदारी भी 83 रनों की हो गई थी। 40 ओवर समाप्त हो गया है और आयरलैंड अभी 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा है। भारत के लिए अब इस मैच में महज औपचारिकता ही बाक़ी है।
प्रिया मिश्रा को भी सफलता
अब दूसरी भारतीय स्पिनर प्रिया मिश्रा को भी सफलता मिल गई है। मिश्रा ने नई बल्लेबाज़ ऑर्ला प्रेंडरगस्ट को मिड ऑन पर सायली सातघरे के हाथों कैच कराया। प्रेडरगस्ट आगे निकलकर फ़ुलर गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने गई थीं, लेकिन क्लियर नहीं कर पाईं। आयरलैंड की टीम अब बड़े दबाव में है। हालांकि क्रिस्टिना कुल्टर रीली ने दूसरे छोर से अपना अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें सात चौके शामिल हैं। वह पिछले दो ओवरों में तीन चौके लगा चुकी हैं।
4
•
•
4
1
2
•
•
4
•
1
•
भारत को दूसरी सफलता
दीप्ति शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। पहला विकेट 32 के स्कोर पर गिरने के बाद सारा फ़ोर्ब्स और क्रिस्टिना कुल्टर रीली के बीच पचास रन की एक सधी हुई साझेदारी हुई। लेकिन अपना 100वां वनडे खेल रहीं दीप्ति ने फ़ोर्ब्स को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। फ़ोर्ब्स अंदर आती फुल गेंद को स्वीप लगाने गई थीं, लेकिन गेंद की लाइन को मिस किया। फ़ोर्ब्स ने 63 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए।
सातघरे ने दिलाई भारत को पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है और यह सफलता सायली सातघरे ने दिलाई है। सतघरे ने अपना पहला ओवर मेडन किया था और लगातार बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगाई हुई थीं। यह दबाव काम आया और उन्हें पारी के के आठवें ओवर में सफलता मिली जब आयरिश कप्तान गैबी लुईस उनकी बाहर निकलती लेंथ गेंद पर अपने बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठीं। हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन वह बेक़ार गया क्योंकि बल्ले का किनारा लगा था और विकेट के पीछे ऋचा घोष ने बेहद सफ़ाई से यह कैच लपका था।
भारत ने गंवाया अपना दोनों रिव्यूू
2 भारत ने अपने दोनों रिव्यू चार ओवर के भीतर ही गंवा दिया
अभी आयरलैंड की पारी ठीक से शुरू भी नहीं हुई थी, भारतीय टीम ने अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए हैं। पहले ही ओवर में आख़िरी गेंद पर तितास साधु की अंदर आती लेंथ गेंद आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस के पैड पर लगी। अंपायर ने नॉट आउट दिया तो भारतीय कप्तान स्मृति मांधना ने रिव्यू लिया। लेकिन रिव्यू बेक़ार गया क्योंकि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर फिर से ऐसा हुआ, जब सायली सतघरे की अंदर आती लेंथ गेंद सारा फ़ोर्ब्स के पैड पर लगी। फिर से अंपायर ने मना किया तो भारत ने रिव्यू लिया। लेकिन फिर से गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी और भारत के दोनों रिव्यू समाप्त हो गए। पांच ओवरों की समाप्ति पर आयरलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन है।
रॉड्रिग्स : मैं आज सोचकर आई थी कि मैं 50वें ओवर तक टिकी रहूंगी
जेमिमाह रॉड्रिग्स: यह शतक बनाने के लिए मुझे लंबा इंतजार करना पड़ा। मुझे ख़ुशी है कि टीम ने मुझे नंबर 4 पर खेलने का मौका दिया और मैं वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकी। आज मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात 50वें ओवर तक टिके रहना था। रन बनाना कोई समस्या नहीं है, मैं इसमें अच्छी हूं, लेकिन अंत तक टिके रहना महत्वपूर्ण था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सकी। मैं आज सोचकर आई थी कि मैं 50वें ओवर तक टिकी रहूंगी। हरलीन के साथ में क्रीज़ पर होने से मुझे बहुत मदद मिली। शुरुआत में हमने परिस्थितियों का आकलन करने के लिए समय लिया। मुझे पता है कि मैं तेज़ी से रन बना सकती हूं, लेकिन जब मैंने समय लिया, तो हरलीन ने मुझसे कहा कि मैं अपने आप पर विश्वास बनाए रखूं। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, हमने यहां घरेलू क्रिकेट को देखा है, जहां पर 390 रन के लक्ष्य का पीछा किया गया है।
रॉड्रिग्स के शतक से भारत ने बनाया वनडे इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर
जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद को प्वाइंट की दिशा में कट करके बाउंड्री पाते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और बैट से गिटार बजाकर अपने शतक का जश्न मनाया। हालांकि अगली ही गेंद को वह रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में वह क्लीन बोल्ड हो गईं। उनकी 91 गेंदों की पारी में 12 बेहतरीन चौके शामिल हैं। जेमिमाह की इस शतक की मदद से भारत ने पांच विकेट के नुक़सान पर 370 का स्कोर खड़ा किया, जो कि भारत का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है।
महिला वनडे में भारत की ओर से गेंदों के लिहाज़ से सबसे तेज़ शतक
87 - हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ़्रीका, 2024
90 – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
90 – जेमिमाह रॉड्रिग्स बनाम आयरलैंड, 2025
97 – हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज़, 2024
वनडे में भारत की ओर से संयुक्त तौर पर सर्वाधिक बाउंड्री
47 (44 चौके और तीन छक्के) बनाम आयरलैंड - राजकोट 2025
47 (43 चौके और चार छक्के) बनाम वेस्टइंडीज़ – वड़ोदरा 2024
45 (38 चौके और सात छक्के) बनाम इंग्लैंड – कैंटरबरी 2022
तेज़ रन बानने के चक्कर में देओल आउट
2
1
4
1
1
4
4
•
1
1w
•
4
1
W
हरलीन देओल अर्धशतक के बाद लगातार हाथ खोल रही थीं। पिछले दो ओवरों में उन्होंने चार चौके लगाए थे, लेकिन 48वें ओवर की शुरूआती गेंद को वह एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने के चक्कर में कैच आउट हो गईं और अपने दूसरे शतक से चूक गईं। 84 गेंदों पर 89 रनों की पारी में देओल ने 12 चौके लगाए। उधर जेमिमाह 90s में पहुंच गई हैं।
1
भारत 300 पार
3 हमारे साथी संपत बंडारूपल्ली बता रहे हैं कि यह सिर्फ़ तीसरी बार है जब महिला वनडे क्रिकेट में 150 रनों की साझेदारी हुई हो।
भारतीय पारी लगातार आगे बढ़ रही है और 44वें ओवर की शुरुआत में ही हरलीन देओल ने मिड ऑफ़ पर चौका लगाकर भारत के 300 रन पूरे करा दिए हैं। दो गेंद बाद एक बार फिर से स्क्वेयर लेग की दिशा में चौका लगाकर देओल ने रॉड्रिग्स के साथ अपनी साझेदारी को 150 के पार कर दिया है। दोनों खिलाड़ी अर्धशतक लगाने के बाद हाथ खोल रही हैं और तेज़ रन बनाने की कोशिश में हैं।
4
2
4
2
4
रॉड्रिग्स का भी अर्धशतक
7 रॉड्रिग्स ने अपना सातवां वनडे अर्धशतक पूरा किया
अब रॉड्रिग्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया है। यह उनका सातवां वनडे अर्धशतक है और उन्होंने इसके लिए 62 गेंदें लीं और पांच चौके लगाए। अर्धशतक के तुरंत बाद उन्होंने हाथ खोला है और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड आउट चौका लगाकर 41वें ओवर का स्वागत किया है। भारत 40 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर 273 रन बना चुकी है और उनकी नज़रें निश्चित रूप से 350 के स्कोर पर होगी।
देओल का अर्धशतक पूरा, भारत 250 पार
3 यह हरलीन देओल का तीसरा वनडे अर्धशतक है
हरलीन देओल का शानदार फ़ॉर्म जारी है। वापसी करते हुए वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शतक लगाने के बाद अब उन्होंने यहां पर अर्धशतक लगाया है। यह उनका तीसरा वनडे अर्धशतक है। भारतीय टीम 38 ओवर में 250 के पार पहुंच गई है और देओल व रॉड्रिग्स के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है। रॉड्रिग्स भी अपने अर्धशतक के क़रीब हैं। देओल ने अपनी पारी में सात चौके लगाए हैं।
हरलीन-रॉड्रिग्स द्वारा भारतीय पारी को तेज़ करने की कोशिश
1
4
4
2
1
1
4
4
•
4
1
•
अलाना डेम्पसी के पारी के 34वें ओवर में हरलीन देओल ने तीन चौके जड़े। इससे पहले अलना डालज़ेल के पारी के 33वें ओवर में जेमिमाह रॉड्रिग्स ने दो चौके जड़े थे। सलामी बल्लेबाज़ों के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय पारी थोड़ी धीमी हुई थी, लेकिन अब जब सिर्फ़ 15 ओवर का खेल बचा हुआ है, दोनों खिलाड़ी रन गति को बढ़ाना चाहेंगी। फ़िलहाल दोनों अपने अर्धशतकों की ओर बढ़ रही हैं, जबकि भारत का स्कोर 250 तक पहुंचने वाला है।
भारत के 200 रन पूरे
भारत ने 150 के स्कोर के बाद लगातार दो विकेट गंवाए थे। लेकिन उसके बाद से हरलीन देओल और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होने वाली है और भारत का स्कोर 30वें ओवर की समाप्ति में 200 तक पहुंच गया है। दोनों खिलाड़ी दो-दो चौके लगा चुकी हैं।
1
जेमिमाह रॉड्रिग्स के 1000 वनडे रन
11 जेमिमाह रॉड्रिग्स वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरी करने वाली सिर्फ़ 11वीं भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं।
रॉड्रिग्स ने अपने 41वें मैच में यह कारनामा किया। उनके नाम छह अर्धशतक हैं और वह 27 की औसत और 81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं।
दीप्ति का 100वां वनडे
6 भारत के लिए 100 वनडे खेलने वाली सिर्फ़ छठी खिलाड़ी बनीं दीप्ति शर्मा
भारत के 150 रन पूरे, दोनों ओपनर पवेलियन में
•
•
6
•
4
1w
W
W
भारत के 150 रन पूरे हुए, लेकिन इसके तुरंत बाद स्मृति मांधना आउट हो गई। आर्ली प्रेंडरगस्ट का पारी का 19वां ओवर बहुत नाटकीय रहा। पहली ही गेंद पर जॉर्जिना डेम्पसी ने मिडविकेट पर मांधना का एक आसान कैच छोड़ा। इसके बाद मांधना ने एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत के 150 रन पूरे किए। लेकिन ओवर की आख़िरी गेंद पर मांधना फिर से वैसा ही शॉट लगाकर मिडविकेट पर कैच आउट हो गईं। इस बार डेम्पसी ने कोई ग़लती नहीं की और आसान कैच को बहुत आसानी से लपका। अगले ओवर में डेम्पसी को आक्रमण पर लगाया गया और उन्होंने पहली ही गेंद पर प्रतिका रावल को विकेट के सामने पगबाधा करके अपनी छोड़ी गई कैच का दोबारा रिडेंपशन किया। क्या यह आयरलैंड की वापसी है?
प्रतिका रावल का लगातार दूसरा अर्धशतक
3 यह पांच पारियों में प्रतिका रावल का तीसरा अर्धशतक है
अब प्रतिका रावल ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका लगातार दूसरा और पांच पारियों में तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने ऑफ़ स्पिनर फ़्रेया सार्जेंट की शॉर्ट गेंद पर डीपमिडविकेट पर पुल करके छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल है। भारतीय टीम सिर्फ़ 16 ओवरों में ही 128 रनों तक पहुंच गई है और उनके सभी विकेट शेष हैं।
1
1
•
6
4
1
मांधना का 30वां वनडे अर्धशतक, भारत के 100 रन पूरे
30 मांधना का 30वां वनडे अर्धशतक
भारतीय कप्तान स्मृति मांधना का प्रहार जारी है और उन्होंने सिर्फ़ 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ भारत की ओपनिंग साझेदारी भी 100 रन की हो गई है। यह पिछली पांच पारियों में दोनों के बीच तीसरी शतकीय साझेदारी है। मांधना ने अलाना डालज़ेल के पहले ओवर में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया।
1w
4
•
4
2
1
1
10 ओवर में 75 रन
1
1w
•
•
1
4
4
भारत ने अपनी रनों की गति बढ़ा दी है। ख़ासकर कप्तान स्मृति मांधना अधिक आक्रामक दिख रही हैं। उन्होंने 10वें ओवर में कैनिंग की गेंदों पर मिडविकेट की दिशा में लगातार दो चौके लगाकर भारत के स्कोर को 75 रन पर पहुंचा दिया है। मांधना 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर खेल रही हैं। उन्होंने दाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ एवा कैनिंग के पिछले ओवर में मिडविकेट की दिशा में एक गगनचुंबी छक्का भी लगाया। वहीं प्रतिका रावल 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रही हैं।
प्रतिका रावल ने भारत को दी सधी शुरूआत
दिल्ली की 24-वर्षीय दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध शेफ़ाली वर्मा की जगह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने इस जगह को अपना बनाया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक अर्धशतक और एक 40 रन की पारी खेलने के बाद रावल ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी 89 रन बनाया और अब वह फिर से प्रहार कर रही हैं। उन्होंने छह ओवर की समाप्ति तक अब तक 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बना लिए हैं, जिसमें से तीन चौके ऑफ़ साइड मे खूबसूरत ढंग से आए हैं। वहीं दूसरे छोर पर भारतीय कप्तान स्मृति मांधना 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर खेल रही हैं। भारतीय टीम सातवें ओवर में 50 के स्कोर के क़रीब तक पहुंच गई है।
100 यह भारतीय उपकप्तान दीप्ति शर्मा का 100वां वनडे है।
टॉस : भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला
भारतीय कप्तान स्मृति मांधना ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है, जबकि आयरलैंड की टीम दो बदलावों से गुजर रही है। ऐक्शन में शिक़ायत की शिकार हुईं एमी मैग्यूर की जगह अवा कैनिंग को टीम में लाया गया है, जबकि उना रेयमंड होए की जगह अलाना डालज़ेल टीम में आई हैं।
भारतीय टीम : स्मृति मांधना (c), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (w), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, मिन्नु मनी, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, सयाली सतघरे
आयरलैंड टीम : सारा फ़ोर्ब्स, गैबी लुईस (c),ऑर्ला प्रेंडरगस्ट, ली पॉल, लॉरा डेलेनी, अवा कैनिंग, क्रिस्टिना कुल्टर रीली (विकेटकीपर), आर्लीन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, फ़्रेया सार्जेंट, अलाना डालज़ेल
सुस्वागतम, कैसे हैं आप लोग?
नमस्कार, आदाब, सत श्री अकाल। भारत-आयरलैंड सीरीज़ के दूसरे मुक़ाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय टीम ने पहला मुक़ाबला आसानी से बड़े अंतर से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब वह दूसरे मुक़ाबले में सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेंगे। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि जिन युवा चेहरों पर भरोसा जताया गया था, उन्होंने पहले मुक़ाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं आयरलैंड को इस मुक़ाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। भारत के ख़िलाफ़ राजकोट में खेले गए पहले वनडे में तीन विकेट चटकाने वालीं आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। पढ़िए पूरी ख़बर।