इसी के साथ भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का जीत के साथ आग़ाज़ किया है, कुलासुर्या आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन हेमलता ने उनके शरीर से गेंद को काफ़ी दूर रखकर उनकी इस ख्वाहिश को पूरा होने नहीं दिया, विकेटों के पीछे खड़ीं ऋचा ने गिल्लियां बिखेरने में कोई कोताही नहीं बरती
भारत महिला vs श्रीलंका महिला, दूसरा मैच at Sylhet, एशिया कप, Oct 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, हमें दीजिए इजाज़त और बने रहिए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के साथ क्रिकेट से जुड़ी तमाम ताज़ा अपडेट्स और जानकारी पाने के लिए। कल यानी दो अक्तूबर को गुवाहाटी में भारत बनाम साउथ अफ़्रीका का दूसरा टी20 मुक़ाबला खेला जाना है। गेंद दर गेंद कॉमेंट्री में एक बार फिर वहीं मुलाक़ात होगी। तब तक के लिए दीजिए अनुमति।
जेमिमाह को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।। प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार लेते समय जेमिमाह ने कहा, "मैंने पिछले छह हफ्ते से बैट नहीं छुआ था। लेकिन मैं अपने माता-पिता, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ़ का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे चोट से उबरने में मदद की। मैंने धीमी और टर्न लेती पिचों पर खेलने का काफ़ी अभ्यास किया था और यह मेरे काम आया। इस जीत से टीम में आत्मविश्वास का संचार हुआ है।"
हरमनप्रीत कौर : हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन रन आउट और बाद में हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। दीप्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआत में हमने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मेरे और जेमिमाह के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हमें लगा कि हमने 20-30 रन कम बनाए, अग़र मैंने और जेमिमाह ने आगे बल्लेबाज़ी की होती तो हम 200 के आसपास पहुंच सकते थे।
भारत के विरुद्ध मिली क़रारी हार पर श्रीलंकाई कप्तान चमीरा ने कहा, "हमने महत्वपूर्ण पड़ावों पर विकेट गंवाए, ख़ास तौर पर हमें रन आउट की क़ीमत चुकानी पड़ी। हमें भविष्य में अपनी योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। डेथ में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, जेमिमाह ने भारत की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। हर्षिता ने भी अच्छा खेल दिखाया, वह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।"
भारतीय टीम ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी और मज़बूत क्षेत्ररक्षण के दम पर एशिया कप के अपने कारवां का आग़ाज़ जीत के साथ किया। 150 रनों का बचाव करने उतरी भारतीय टीम ने दस गेंद शेष रहते ही पूरी विपक्षी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत ने श्रीलंका के ऊपर 41 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
सीधी गेंद चौथे स्टंप पर, गुड लेंथ थी और बीट हुईं
मज़ेदार तथ्य : भारत के इस मैच में स्टैंडिंग अंपायर सलीमा इम्तिआज़ की बेटी कायनात पाकिस्तान टीम की सदस्य हैं।
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद पर बीट हुईं
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को डिफेंड करने गईं, गेंद ने बाहरी किनारा लिया लेकिन कीपर के ठीक बगल से होती हुई गेंद एक टप्पे में पहुंची स्लिप की फ़ील्डर के पास
फुलर गेंद को खेला ऑन साइड में सिंगल के लिए
सीधी गेंद मिडिल स्टंप पर और उसे सम्मान दिया
इस विकेट के साथ श्रीलंका की आख़िरी उम्मीद भी समाप्त हो गयी है, परेरा ने पहले ही अपना इरादा बता दिया था, दीप्ति ने लेंथ पीछे खींची और बैकवर्ड प्वाइंट पर एक आसान सा कैच थमा बैठीं परेरा रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में
सीधी और फुलर गेंद थी सीधा खेला बोलर के पास
कदमों को इस्तेमाल और चिप शॉट खेला गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से सिंगल के लिए परेरा ने, स्ट्राइक अपने पास रखेंगी
सीधी गेंद थी मिडिल और ऑफ स्टंप पर, गेंद ने ऊपरी किनारा लिया लेकिन तीस गज़ के घेरे के बाहर गेंद गिरी
गुड लेंथ की गेंद थी ऑफ स्टंप पर, सीधा कवर पर खड़ी मांधना के हाथों में खेल दिया और उन्होंने कोई ग़लती नहीं की, अब लगता है इस मैच में सिर्फ़ औपचारिकता हीव बाकी रह गई है
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद पर करारा प्रहार किया लेकिन डीप प्वाइंट की फील्डर ने अपनी बायीं ओर दौड़ लगायी और गेंद को सेव किया बाउंड्री लाइन पर
फुलर गेंद को स्वीप किया लेग साइड में सिंगल के लिए
सातवीं सफलता मिली है भारत को, हवाई शॉट खेला था, लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई, और यह स्लॉग श्रीलंका के एक और विकेट के पतन का सूचक बनकर आया, डीप मिडविकेट पर लपकी गईं बैटर
लेंथ गेंद की लेग स्टंप पर और अलॉन्ग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में
लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद को खेला शॉर्ट फाइन लेग की तरफ, फील्डर फंबल हुईं और एक रन चुराने का मौक़ा मिला
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद थी, रूम बनाकर खेला लेकिन प्वाइंट पर फील्डर मौजूद, सिंगल से ही संतोष करना होगा
कदमों में गेंद थी और उसे रणासिंघे ने पहुंचा दिया बाउंड्री पार, बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ
गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से खेला ऑफ साइड में
पांचवे स्टंप पर काफी नीची गेंद थी और कीपर के दोनों पैरों के बीच में से निकल गई बाउंड्री के पार, चार रन मिलेंगे बाय के