आख़िरी दो गेंदों पर दो चौके लेकिन आरसीबी को पहले मुक़ाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है! फुल गेंद को एक बार फिर से डाउन द ग्राउंड खेला और चौका बटोरा, एक कंपलीट टीम प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स से
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, दूसरा मैच at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 05 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 60 रन से जीत
चलिए इस मैच से इतना ही। आज के डबल हेडर का दूसरा मुक़ाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल का पहला मैच खेलने उतरेगी, उनके सामने हैं गुजरात जायंट्स, जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। आप इस मैच को यहां फ़ॉलो कर सकते हैं।
स्मृति मांधना, कप्तान आरसीबी: "बिल्कुल इस तरह की शुरुआत हम नहीं चाहते थे। हमने 20-30 रन अतिरिक्त दिए। हम अपने प्लान्स पर सोचेंगे और कल मज़बूती से वापसी करेंगे। तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हम दिल्ली की तरह गेंदबाज़ी नहीं कर पाए, लिहाज़ा यह एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हमें सोचने और काम करने की ज़रूरत है।"
मरीज़ान काप, दिल्ली की ऑलराउंडर: "एक ऑलराउंडर होने के नाते यह अच्छी चीज़ है। यदि आप गेंद के साथ अच्छा नहीं कर पाते हैं, तो आप बल्ले से भरपाई कर सकते हैं। मैंने पूरे विश्व कप में 50 रन (58) ही बनाए थे, लिहाज़ा गेंद को क्लीन हिट करके काफ़ी अच्छा लगा। हमारे सलामी बल्लेबाज़ों का श्रेय जाता है। उनके कारण ही चीज़ें आसान हो पाई।"
टारा नॉरिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
6:47pm क्या ज़बरदस्त शाम रहा दिल्ली कैपिटल्स के लिए। पहले उनके बल्लेबाज़ों ने दबंगई दिखाई और फिर रही सही कसर गेंदबाज़ों ने पूरी कर दी। दिल्ली की फ़ील्डिंग भी क्या ख़ूब रही। शेफ़ाली द्वारा सोफ़ी डिवाइन का लॉन्ग ऑफ़ पर आगे की ओर झुकते हुए लपका गया कैच उनकी फ़ील्डिंग की हाईलाइट रही।
224 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए आरसीबी ने ज़रूरत के मुताबिक़ तेज़ शुरुआत की थी और चार ओवरों में 41 रन बना लिए थे। फिर आईं ऐलिस कैप्सी और उन्होंने सोफ़ी डिवाइन को चलता किया। अगले ओवर में उन्होंने स्मृति को लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर फ़ाइन लेग की दिशा में लपकवाया। स्मृति का ऑफ़ स्पिन के ख़िलाफ़ कमज़ोरी एक बार फिर उभर के सामने आई।
मिडिल ओवरों में टारा नॉरिस को लाया गया। उन्होंने पहले एलीस पेरी का बड़ा विकेट झटका और फिर उसी ओवर में दिशा कसाट को भी चलता किया। अगले ओवर में वह ऋचा घोष और कणिका अहुजा को चलता कर हैट्रिक पर थीं। अपने आख़िरी ओवर में उन्होंने डब्ल्यूपीएल का पहला पंजा खोला।
दमघोटू चौका! ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर चहलकदमी करते हुए आगे आईं शूट और डाउन द ग्राउंड शॉट खेला, लग रहा था कि टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं है लेकिन लॉन्ग ऑन फील्डर के पहुंचने से पहले सीमा रेखा को छू गई गेंद
जड़ में गेंद, आगे आ रही थीं प्रीति, उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर ड्राइव किया
पटकी हुई गेंद को पुल का प्रयास किया, एक बार फिर बल्ले से कोई संपर्क नहीं
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर आगे आकर बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं
पैड पर फुल टॉस गेंद, उसे घुमा दिया डीप स्क्वेयरलेग और डीप फ़ाइनलेग के बीच
शिखा आख़िरी ओवर लेकर
लेंथ गेंद को डिफेंड किया, जॉनासन का किफ़ायती स्पेल समाप्त हुआ
एक्स्ट्रा कवर के पास खेलकर तेज सिंगल लिया
फुल गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में ड्राइव कर दिया
लेंथ गेंद, स्टंप लाइन में, प्रीति के पैड पर लगी, अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकारा
पैड पर लेंथ गेंद, प्रीति ने लेग साइड में मोड़कर शूट को स्ट्राइक देना चाहा लेकिन बल्ले पर नहीं लगी गेंद, पैड पर लगकर लेग साइड में छिटकी, रन लेना चाहती थीं प्रीति, शूट ने वापस भेजा
स्टंप लाइन की लेंथ गेंद पर तेज़ी से घुटनों पर आईं और डीप स्क्वेयरलेग पर स्वीप किया
जॉनासन भी अपना पूरा स्पेल डालेंगी
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बल्ल लगाया लेकिन बीट हुईं बाहरी किनारे पर, एक टप्प में कीपर के पास गई गेंद, टारा का शानदार स्पेल समाप्त हुआ
पंजा खोल दिया है टारा ने! क्या कमाल का मैच गुजरा है इस एसोसिएट देश की खिलाड़ी का, अद्भुत, ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली थी, नाइट ने अपने आप को जगह देते हुए कवर के ऊपर से मारना चाहा लेकिन घेरे में खड़ी फ़ील्डर के सीधे हाथ में मार बैठीं
शॉ़र्ट ऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट पर पुल के अंदाज में खेला
वापस राउंड द विकेट से
डीप फ़ाइनलेग पर खेलकर सिंगल लिया
ओवर द विकेट से आईं
नाइट स्पेशल! ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, हाथ खोलने का पूरा मौका था, नाइट ने भी जोर से बल्ला चलाया और स्वीपर कवर के ऊपर से भेज दिया
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद थी, उसे पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में, लॉन्ग ऑन फ़ील्डर भाग रही हैं लेकिन नहीं रोक पाएंगी
अपना आख़िरी ओवर लेकर नॉरिस राउंड द विकेट से
आगे निकल रहीं नाइट को फुल गेंद किया, चहलकदमी करने के कारण वह गेंद के नीचे नहीं आ पाईं, डाउन द ग्राउंड ड्राइव किया
पैड पर गेंद, लेंथ थी, उसे मोड़ा फ़ाइनलेग की ओर