शानदार लय में दिख रही दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत हासिल करने की कोशिश करेगी RCB
RCB ने इस सीज़न अपने घरेलू मैदान पर खेले सभी तीन मुक़ाबलों में हार झेली है
श्रुति रवींद्रनाथ
01-Mar-2025
Meg Lanning और Smriti Mandhana दोनों हासिल करना चाहेंगी जीत • BCCI
WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 7.30 PM IST
इस मैच से क्या उम्मीद है?
DC ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को धमाकेदार अंदाज़ में हराया है। हालांकि, अगले ही दिन वे RCB का सामना करने के लिए उतर रही हैं। छह मैचों में आठ अंकों के साथ वे अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और पिछले दो मैचों में उन्होंने अपनी विपक्षी टीम को 130 से भी कम के स्कोर पर रोका है। गेंदबाज़ी के साथ ही उनकी फ़ील्डिंग भी काफ़ी शानदार रही है। ये सारी चीज़ें RCB के ख़िलाफ़ मैच से पहले DC का आत्मविश्वास और बढ़ाएंगी।
RCB अपने घरेलू मैदान पर पिछले तीन मैच हार चुकी है, लेकिन गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ केवल 125 रन बना पाना और मैच हारना उन्हें सबसे अधिक परेशान कर रहा होगा। क्या RCB की टीम बल्लेबाज़ी में एलिस पेरी पर बहुत अधिक निर्भर है? क्या वे आशा शोभना, सोफ़ी मोलिन्यू और श्रेयंका पाटिल की स्पिन तिकड़ी को मिस कर रहे हैं? RCB के पास सवाल तो कई हैं लेकिन उन्हें इन सबके जवाब बहुत जल्द हासिल करने होंगे।
फ़ॉर्म गाइड
RCB L L L
DC W W L
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
पिछले मैच में प्रेमा रावत को एकता बिष्ट की जगह लाकर RCB ने एक बदलाव किया था। हालांकि, उन्होंने केवल एक ओवर ही फेंका और 19 रन ख़र्च किए।
RCB (संभावित XI): स्मृति मांधना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर
DC ने विजयी टीम में किसी तरह के बदलाव करने का प्रयास नहीं करेगी
DC (संभावित XI): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान काप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (डब्ल्यू), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, तितास साधु
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: मिन्नू मणि और जॉर्जिया वेयरहम
चाहे गेंद हो या फिर फ़ील्डिंग मिन्नू मणि ने MI के ख़िलाफ़ मैच में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया था। 12वें ओवर में बल्लेबाज़ों को शांत रखने के बाद 17वें ओवर में उन्होंने दो बड़े विकेट लिए थे। 19वें ओवर में भी विकेट हासिल करने के बाद उनके आंकड़े तीन ओवर में 17 रन ख़र्च करके तीन विकेट लेने वाले रहे। पांच मैचों में उन्होंने केवल 14 ओवर गेंदबाज़ी की है और पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं। DC गेंदबाज़ के तौर पर उनका और अधिक इस्तेमाल करना चाहेगी और उनसे पूरे चार ओवर कराने की कोशिश होगी।
सीज़न के पहले मैच में ही 50 रन ख़र्च करने के बाद जॉर्जिया वेयरहम ने शानदार वापसी की है और अब तक खेले पांच मैचों में उन्होंने नौ विकेट चटका दिया हैं। गुजरात के ख़िलाफ़ उन्होंने दो अहम विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर चुकी हैं और एक अर्धशतक भी उनके नाम है तो शुरुआती विकेट गिरने की स्थिति में RCB उन्हें फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
अहम आंकड़ें
इस सीज़न की शीर्ष चार विकेट लेने वाली गेंदबाज जेस जॉनासन (9), रेणुका सिंह (9), जॉर्जिया वेयरहम (9) और ऐनाबेल सदरलैंड (8) इस मैच का हिस्सा होंगी।
मेग लानिंग ने आठवां अर्धशतक लगाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्धशतक के मामले में एलिस पेरी को पीछे छोड़ दिया है।
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं