WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्ज़ - मध्यक्रम की जंग में कौन मारेगा बाज़ी?
DC को अगर यह मैच जीतना है तो शेफ़ाली-लानिंग के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों को अपना रिकॉर्ड सुधारना पड़ेगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Feb-2025
दोनों टीमें के लिए मध्य क्रम का प्रदर्शन मैच की दिशा तय करने में सहायक सिद्ध हो सकता है • WPL
WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
कोटांबी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 7:30 बजे IST
इस मैच से उम्मीद की जाए: मध्य क्रम तय कर सकता है जीत और हार
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास WPL में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रही है, जिससे उनका मध्य क्रम अब तक आलोचना से बच जा रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस सीज़न का अपना पहला मुक़ाबला लगभग गंवा दिया था और फिर RCB से उन्हें हार मिली। DC के मध्य क्रम (नंबर 4 से 7) का औसत 21.97 है, जो WPL में सबसे कम है। इन पोज़ीशन पर जेस जॉनासन (13), मरीज़ान काप (12) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (12) ने सबसे अधिक पारियां खेली हैं।
इसके विपरीत, यूपी वॉरियर्ज़ का मध्य क्रम इन पोज़ीशन पर सबसे अच्छा औसत (28.44) रखता है, जिसमें दीप्ति शर्मा (14), ग्रेस हैरिस (14) और तालिया मैक्ग्रा (9) नियमित रूप से खेलती हैं। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उन्होंने तीन सीज़न में पांच अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियों का उपयोग किया है।
कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि मध्य क्रम का प्रदर्शन इस मुक़ाबले की दिशा तय कर सकता है।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुक़ाबले में अपनी पूरी ताक़त वाली टीम उतारी थी। उम्मीद है कि वे उसी संयोजन के साथ खेलेंगे, जिससे उनकी बल्लेबाज़ी 11वें नंबर तक बनी रहे।
दिल्ली कैपिटल्स: 1. मेग लानिंग (कप्तान), 2. शेफ़ाली वर्मा, 3. जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4. एनाबेल सदरलैंड, 5. मारीज़ान काप, 6. जेस जोनासन, 7. सारा ब्राइस (विकेटकीपर), 8. शिखा पांडे, 9. राधा यादव, 10. अरुंधति रेड्डी, 11. मिन्नू मनी
वॉरियर्ज़ निचले मध्य क्रम की मज़बूती के लिए पूनम खेमनार को शामिल करने पर विचार कर सकता है। इसके अलावा, बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाजी विकल्प के रूप में अंजली सरवानी को मौक़ा मिल सकता है।
यूपी वॉरियर्ज़ : 1. किरण नवगिरे, 2. वृंदा दिनेश, 3. उमा छेत्री (विकेटकीपर), 4. दीप्ति शर्मा (कप्तान), 5. तालिया मैक्ग्रा, 6. ग्रेस हैरिस, 7. श्वेता सहरावत/पूनम खेमनार, 8. अलाना किंग, 9. सोफ़ी एकल्सटन, 10. साइमा ठाकोर, 11. क्रांति गौड़
इन खिलाड़ियों पर होगी विशेष नज़र: शिखा पांडे और किरण नवगिरे
T20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बावजूद शिखा पांडे ने दुनिया भर की T20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। WPL 2024 के बाद उन्होंने महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग, महिला बिग बैश लीग और महिला सुपर स्मैश में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कुल 25 विकेट झटके। उन्होंने WPL 2025 की अच्छी शुरुआत की - पहले मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों को रोकने में भूमिका निभाई और फिर RCB के खिलाफ 6.75 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की, जबकि उस समय रनगति 9 के क़रीब थी। अब तक, WPL 2025 में वह तीसरी सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रही हैं।