WPL 2025, DC vs UPW highlights - हेनरी के हरफ़नमौला खेल, गौड़ के चौहरे झटकों और हैरिस की हैट्रिक से वॉरियर्ज़ की जीत
By नवनीत झाहैरिस : मैंने मीटिंग में कहा था कि हैट्रिक लूंगी
शिनेल हेनरी : यह WPL में मेरा सिर्फ़ दूसरा मुक़ाबला था। मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था और टीम ने भी मेरे ऊपर विश्वास जिताया। गेंदबाज़ी मेरे एरिया में हो रही थी और मैंने अपनी स्ट्रेंथ को बैक किया। (लगातार कैच छूटने पर) यह खेल का हिस्सा है लेकिन हम आगे सुधार करेंगे। अगला मैच हमारा आरसीबी से है और यह उनका होम ग्राउंड भी है। ऐसे में हमें शोर पर से अपना ध्यान हटाना होगा।
शिनेल हेनरी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
ग्रेस हैरिस : अच्छी गेंदबाज़ी नहीं थी। लेकिन हम WPL का लुत्फ़ उठा रहे हैं और भारत में हमें खेलने में काफ़ी मज़ा आ रहा है। जब टीम मीटिंग हुई थी तो मैंने मज़ाक में कहा था कि मैं हैट्रिक लूंगी। हमारी ऐसी मीटिंग होती रहती हैं लेकिन जैसे ही मैंने हैट्रिक ली सभी खिलाड़ी हंसने लगीं। अब मैं बल्लेबाज़ी से कुछ मैनिफ़ेस्ट करने की कोशिश करूंगी क्योंकि मैं एक बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर हूं।
T20 क्रिकेट में ग्रेस हैरिस के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
- 15 रन देकर चार विकेट, बनाम सिडनी सिक्सर्स, पर्थ 2015
- 15 रन देकर चार विकेट, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु आज
- 16 रन देकर चार विकेट, बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी 2020
मेग लानिंग : मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी के दौरान हमने पहले 15 ओवर तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर शिनेल हेनरी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हमारे पास कोई जवाब नहीं था। हम दबाव में आ गए लेकिन हेनरी ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की।
दीप्ति शर्मा : यह जीत हमारे लिए काफ़ी ज़रूरी थी। जब जीत मिलती है सोच में सकारात्मक बदलाव आता है। हमारी यही रणनीति थी कि हमें साझेदारी बनानी है। और हेनरी ने काफ़ी बल्लेबाज़ी की। फ़ील्डिंग में सुधार करने की ज़रूरत है लेकिन ऐसे दिन क्रिकेट में आते रहते हैं। मुझे विश्वास था कि हमारी टीम जीत हासिल कर सकती है।
1
अंतिम ओवर में हैरिस ने लिया हैट्रिक
क्रांति गौड़ के चार विकेट के अलावा ग्रेस हैरिस की हैट्रिक की बदौलत यूपी वॉरियर्ज़ ने 33 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली है। अंतिम ओवर में हैरिस ने लगातार तीन विकेट लिए और वह WPL इतिहास में हैट्रिक लेने वालीं तीसरी और यूपी वॉरियर्ज़ की दूसरी गेंदबाज़ बन गईं। हैरिस से पहले इस लीग में दीप्ति शर्मा और इसी वॉन्ग हैट्रिक ले चुकी हैं।
मिन्नू मणि ने सीधा हैरिस की ओर शॉट खेला था और गेंद हैरिस की छाती पर जा लगी थी लेकिन दूसरे प्रयास में हैरिस ने कैच लपक लिया। पहली गेंद पर हैरिस ने निक्की प्रसाद, दूसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी और तीसरी गेंद पर मिन्नू मणि का विकेट हासिल किया।
1 इस सीज़न आठ मैचों में पहली बार ऐसा हुआ है जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मैच जीता है
दिल्ली की ओर से सिर्फ़ जेमिमाह रॉड्रिग्स ने ही प्रभावित किया जिन्होंने अर्धशतक लगाया।
गौड़ के चौहरे झटकों से यूपी जीत की ओर
युवा गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने चार बड़े झटके देकर दिल्ली को हार की ओर धकेल दिया है। अब यहां से दिल्ली को 22 गेंदों पर 61 रन चाहिए।
जेमिमाह रॉड्रिग्स दिल्ली की उम्मीद बनी हुई थीं लेकिन गौड़ ने रॉड्रिग्स को पवेलियन भेजकर दिल्ली की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। गौड़ ने आज रॉड्रिग्स का विकेट लेने के अलावा मेग लानिंग, शेफ़ाली वर्मा और जेस जॉनासन का शिकार किया।
इस समय क्रीज़ पर निक्की प्रसाद और शिखा पांडे मौजूद हैं। क्या यह जोड़ी मैच का पासा पलट पाएगी?
दीप्ति के लाजवाब कैच ने सदरलैंड को भेजा पवेलियन
यूपी वॉरियर्ज़ आज फ़ील्डिंग में लय में नज़र नहीं आई लेकिन कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक बेहतरीन कैच लपकर ऐनाबल सदरलैंड के पवेलियन लौटने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। हालांकि गेंदबाज़ ग्रेस हैरिस आश्वस्त नहीं थीं लेकिन दीप्ति काफ़ी आत्मविश्वास से भरी हुईं नज़र आ रही थीं। सदरलैंड ने स्टेप आउट करते हुए शॉट खेला था जिसे कवर पर खड़ीं दीप्ति ने आगे की ओर गोता लगाते हुए गेंद लपका था। अब रॉड्रिग्स पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी आ गई है।
3 क्रांति गौड़ ने अपने तीसरे विकेट के रूप में जेस जॉनासन का शिकार कर लिया है और अब दिल्ली के लिए मुश्किलें काफ़ी बढ़ गई हैं
जेमिमाह रॉड्रिग्स के अर्धशतक से दिल्ली की उम्मीदें ज़िंदा
दिल्ली के लिए लक्ष्य अभी दूर नज़र आ रहा है लेकिन जेमिमाह रॉड्रिग्स से दिल्ली की उम्मीदें बंधी हुई हैं। उन्होंने अर्धशतक बनाकर दिल्ली को मुक़ाबले में बरक़रार रखा हुआ है।
1 इस सीज़न जेमिमाह रॉड्रिग्स का यह पहला अर्धशतक है
हेनरी ने किया काप को चलता
बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी शिनेल हेनरी को सफलता मिली है। मारीज़ान काप ने हेनरी का कैच छोड़ा था लेकिन हेनरी ने अपनी गेंदबाज़ी में काप का विकेट निकाल लिया। दिल्ली पर लगातार दबाव बढ़ रहा है लेकिन रॉड्रिग्स और ऐनाबल सदरलैंड अब क्रीज़ पर हैं, ऐसे में इन दोनों से दिल्ली को काफ़ी आस है। रॉड्रिग्स को कुछ ही देर पहले एक जीवनदान मिला जब साइमा ठाकोर ने इस पारी में अपना तीसरा कैच छोड़ा।
छह जीवनदान के बाद शेफ़ाली आउट
शेफ़ाली वर्मा को कुल दो जीवनदान मिले लेकिन अंत में उनका विकेट गिर गया। शेफ़ाली ने ऑफ़ साइड में डीप में बड़ा शॉट खेला था और गेंद एक बार फिर साइमा ठाकोर की तरफ़ जा रही थी जिन्होंने इससे पहले शेफ़ाली के दो कैच छोड़े थे। हालांकि ठाकोर ने इस बार शेफ़ाली का कैच लपक लिया और क्रांति गौड़ को दूसरी सफलता हाथ लग गई।
गौड़ ने लानिंग को भेजा पवेलियन
तेज़ गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने यूपी वॉरियर्ज़ को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने मेग लानिंग को पवेलियन लौटा दिया है। लेंथ गेंद लानिंग के बल्ले और पैड के गैप को भेदती हुई स्टंप्स से टकरा गई।
1 यह गौड़ का पहला WPL विकेट है
पहले दो ओवर में शेफ़ाली को मिले दो जीवनदान
शेफ़ाली वर्मा को पहले ही ओवर में हेनरी की गेंद पर जीवनदान मिला जब साइमा ठाकोर ने उनका कैच छोड़ दिया। जबकि दूसरे ओवर में शेफ़ाली ने स्टेप आउट किया था और सोफ़ी एकलस्टन ने उन्हें बीट कर दिया था लेकिन उमा छेत्री ने स्टंप का मौक़ा मिस कर दिया। दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर ही शेफ़ाली के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर की अपील पर रिव्यू लिया गया था लेकिन वह असफल रहा। कुल मिलाकर यूपी वॉरियर्ज़ ने शुरुआत अच्छी की है। अब देखना है कि वह इस दबाव का क़ायम रख पाते हैं या नहीं।
हेनरी ने वॉरियर्ज़ के पक्ष में किया मोमेंटम शिफ़्ट
शिनेल हेनरी ने 23 गेंदों पर 8 छक्के जड़ते हुए 62 रन बनाए जिसके चलते यूपी वॉरियर्ज़ ने स्कोरबोर्ड पर 177 रन जड़ दिए। इस मैच को मोमेंटम फ़िलहाल यूपी वॉरियर्ज़ के पक्ष में शिफ़्ट हो गया है। अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स इस चेज़ को कैसे करती है। फ़िलहाल हम हेनरी द्वारा बनाए गए कुछ रोचक आंकड़ों का रुख़ करते हैं
WPL में सबसे तेज़ अर्धशतक
- शिनेल हेनरी, 18 गेंदों पर अर्धशतक, बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज
- सोफ़ी डंकली, 18 गेंदों पर अर्धशतक, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2023
- शेफ़ाली वर्मा, 19 गेंदों पर अर्धशतक, बनाम गुजरात जायंट्स, 2023
3 WPL के इतिहास में सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने एक पारी में आठ छक्के लगाए हैं, जिसमें एक बल्लेबाज़ अब शिनेल हेनरी हैं। हेनरी के अलावा ऐश्ली गार्डनर और सोफ़ी डंकली एक पारी में आठ छक्के लगा चुकी हैं।
WPL के अंतिम चार ओवर में बने सबसे ज़्यादा रन
- यूपी वॉरियर्ज़, 68 रन बनाम गुजरात जायंट्स, 2023
- यूपी वॉरियर्ज़, 67 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आज
- मुंबई इंडियंस, 65 रन बनाम गुजरात जायंट्स, 2024
- दिल्ली कैपिटल्स, 61 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2024
- दिल्ली कैपिटल्स, 58 रन बनाम यूपी वॉरियर्ज़, 2023
18 गेंदों पर हेनरी का अर्धशतक
शिनेल हेनरी ने महज़ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर यूपी वॉरियर्ज़ की वापसी करा दी है। हेनरी 17 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रही थीं और उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
1 WPL के इतिहास में हेनरी संयुक्त तौर पर सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वालीं बल्लेबाज़ बन गई हैं, सोफ़ी डंकली के नाम भी 18 गेंदों पर अर्धशतक है
शिनेल हेनरी जब बल्लेबाज़ी के लिए आई थीं तब मारीज़ान काप ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ा था और यह कैच छोड़ना दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर काफ़ी भारी पड़ गया।
हेनरी ने बढ़ाई वॉरियर्ज़ की गति
शिनेल हेनरी ने यूपी वॉरियर्ज़ की पारी को गति दी है, हेनरी ने वो मोमेंटम दिला दिया है जिसकी उनकी टीम को ज़रूरत थी। हेनरी ने अब तक चार छक्के जड़ दिए हैं और वह अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं। 17वां ओवर करने आईं शिखा पांडे के ओवर में हेनरी ने 24 रन बटोर लिए।
4
1
2
5nb
6
6
•
काप ने दिया एक और झटका
मारीज़ान काप ने एक और झटका दिया है। ग्रेस हैरिस कट करने के प्रयास में आउट हो गईं। काप ने ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर लेंथ गेंद डाली थी, हालांकि पर्याप्त रूम नहीं था लेकिन हैरिस कट के लिए गईं और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई।
दीप्ति के नाम हुआ अनचाहा आंकड़ा
यूपी वॉरियर्ज़ की कप्तान दीप्ति शर्मा के नाम WPL का एक अनचाहा आंकड़ा आया है। वह WPL के इतिहास में संयुक्त रूप से 100 से कम के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक पांच पारियां खेलने वालीं बल्लेबाज़ बन गई हैं। हालांकि यही आंकड़ा विपक्षी टीम की कप्तान मेग लानिंग का भी है। वह भी 100 से कम के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में पांच पारियां खेल चुकी हैं। इस आंकड़े में ऐसे बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है जिन्होंने इस दौरान कम से कम 10 रन बनाए।
जॉनासन ने भेजा कप्तान को पवेलियन
जेस जॉनासन ने दीप्ति शर्मा को पवेलियन भेज दिया है। निक्की प्रसाद ने डीप स्क्वायर लेग पर दीप्ति का कैच लपक लिया और अब यूपी वॉरियर्ज़ के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि श्वेता सहरावत ने आते ही आक्रामक अंदाज़ में खेलना शुरू किया है, देखना है कि तालिया मैक्ग्रा के साथ वह वॉरियर्ज़ की पारी को कहां तक ले जाती हैं।
हालांकि सहरावत ज़्यादा देर तक क्रीज़ में टिक नहीं पाईं और अरुंधति रेड्डी ने अपनी दूसरी सफलता के रूप में सहरावत को पवेलियन चलता कर दिया। पिछले दो ओवर में वॉरियर्ज़ को दो झटके लगे हैं।
4
W
2w
•
1
1
4
•
6
•
4
W
1lb
रेड्डी ने किया नवगिरे का शिकार
यूपी के लिए परेशानी बढ़ गई है। अरुंधति रेड्डी ने किरण नवगिरे को अपना शिकार कर लिया है। नवगिरे पुल के लिए गई थीं लेकिन उनके बल्ले का टॉप एज लगा और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपकी गईं। अब तालिया मैक्ग्रा और दीप्ति शर्मा पर यूपी वॉरियर्ज़ की पारी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी है।
मिन्नू मणि ने आज दूसरा कैच छोड़ा है। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने किरण नवगिरे का कैच छोड़ा था और अब हाथ में आया तालिया मैक्ग्रा का कैच उनसे छूट गया। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग लेग से मणि आगे की ओर दौड़ती हुई आईं और गेंद के नीचे भी आ गईं लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई।
1
दो जीवनदान के बाद दिल्ली को मिली पहली सफलता
दूसरे ओवर की अंतिम गेंद और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्रमश: किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश को जीवनदान मिला। मिन्नू मणि पहले नवगिरे का कैच लपकने में असफल रहीं जबकि वृंदा दिनेश का कीपर ने हाफ़ चांस छोड़ दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर किनारा लगा और अंपायर ने नॉट आउट क़रार दिया। लेकिन दिल्ली ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने पाया कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था और वृंदा को पवेलियन की और लौटना पड़ा।
1 इस सीज़न पहली बार मारीज़ान काप ने पावरप्ले में विकेट चटकाया है
इस समय लाहौर में भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का अहम मैच चल रहा है, जहां फ़िलहाल इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पर भारी नज़र आ रही है। आप इस मैच की अपडेट यहां पा सकते हैं।
1
यूपी की तेज़ शुरुआत
पहला ओवर यूपी वॉरियर्ज़ के लिए बेहद अच्छा गया। पहले ओवर करने आईं मारीज़ान काप की तीसरी गेंद पर ही वृंदा दिनेश ने चौका जड़ा और फिर वाइड का पांच रन मिलने के चलते स्कोरबोर्ड पर 10 रन हो गए और फिर दूसरा ओवर करने आईं शिखा पांडे का स्वागत किरण नवगिरे ने चौके के साथ किया।
1
•
•
4
5w
•
•
•
4
1w
•
•
•
टॉस : दिल्ली ने चुनी गेंदबाज़ी
लानिंग ने उछाला सिक्का और दीप्ति ने कहा टेल्स। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दीप्ति ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करतीं। यूपी की में एक बदलाव किया गया है। राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह यूपी के दल में साइमा ठाकोर को शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐनाबल सदरलैंड, मारीज़ान काप, जेस जॉनासन, सारा ब्राइस, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निक्की प्रसाद
यूपी वॉरियर्ज़ : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी,सोफ़ी एकलस्टन, उमा छेत्री, क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर
पिच रिपोर्ट : घास से भरी पिच पर रनों की बरसात की संभावना
सीधी बाउंड्री 69 मीटर है। ग्राउंड एक तरफ़ छोटा और एक तरफ़ बड़ा है। मिताली राज ने बताया कि पिच सख़्त है और रोल किया गया है। हालांकि पिच पर हरी घास भी मौजूद है। मिताली ने कहा कि यह एक ताज़ा विकेट है। मिताली ने कहा कि अगर गेंदबाज़ सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करती हैं तो बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकते हैं। मिताली ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है और इस पिच पर 170 के क़रीब रन बन सकते हैं।
क्या वेन्यू में बदलाव बदल पाएगी यूपी की क़िस्मत?
WPL 2025 में यूपी वॉरियर्ज़ इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी जीत का स्वाद नहीं चखा है। आज यूपी का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है जिसके ख़िलाफ़ पिछले मैच में यूपी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज के मैच का समीकरण क्या कहता है? क्या वेन्यू में बदलाव यूपी की क़िस्मत को बदल पाएगा? नज़र डाल लेते हैं मैच प्रीव्यू पर।