मज़बूत कैपिटल्स के ख़िलाफ़ पहली जीत की तलाश में दीप्ति की टीम
दिल्ली ने तीन में से दो मैच जीते हैं और उनकी टीम काफ़ी संतुलित दिख रही है
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Feb-2025
UPW और DCW के बीच यह दूसरा मुक़ाबला है • WPL
WPL 2025 में किन दो टीमों के बीच मैच है
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे IST
वॉरियर्ज़ पहली जीत की तलाश में
UP वॉरियर्ज़ की टीम अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है। वे उम्मीद करेंगे कि वेन्यू में बदलाव उनकी क़िस्मत बदल दे। WPL 2025 में वे अब तक बिना जीत वाली एकलौती टीम हैं। नई कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुआई में वे अपनी प्लेइंग इलेवन और बल्लेबाज़ी क्रम को स्थिर नहीं कर पाए हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है जैसे कि किरण नवगिरे का ताबड़तोड़ अर्धशतक, चिनेल हेनरी की डेथ ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाज़ी और सोफ़ी एकलस्टन की किफ़ायती गेंदबाज़ी, लेकिन पूरी टीम एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उनके पास कोई स्ट्राइक बॉलर नहीं है (साइमा ठाकर को एक मैच के बाद ही ड्रॉप कर दिया गया था)। साथ ही मिसफ़ील्डिंग और कैच टपकाने की समस्या भी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है। ग्रेस हैरिस और तालिया मैक्ग्रा भी मिडिल ऑर्डर में कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाई हैं।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने तीन में से दो मैच जीतकर खु़द को एक संतुलित टीम के रूप में स्थापित कर लिया है। उनकी मिडिल ऑर्डर जोड़ी एनाबेल सदरलैंड और मरिज़ान काप ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान मेग लानिंग ने भी वॉरियर्ज़ के ख़िलाफ़ पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर फ़ॉर्म में वापसी की। वहीं उनके तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने अब तक तीन मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।
टीम की ख़बर और संभावित XI
कैपिटल्स अपनी विजेता टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं रखते, जिसका मतलब है कि वे अब भी निकी प्रसाद की लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजडी को राधा यादव की बाएं हाथ की स्पिन पर तरजीह दे सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मरिज़ान कैप, जेस जॉनासन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।
तालिया मैक्ग्रा अब तक दो मैचों में 0 और 1 के स्कोर पर आउट हुई हैं और गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा है जहां उन्होंने 6.5 ओवर में 47 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट लिया है। वॉरियर्ज़ बेंगलुरु लेग के लिए ऑलराउंडर चमारी अतापट्टू को टीम में शामिल कर सकते हैं।
UP वॉरियर्ज़ (संभावित XI): किरण नवगिरे, चमारी अतापट्टू, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, (कप्तान), तालिया मैक्ग्रा/ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, चिनेल हेनरी, सोफ़ी एकलस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, क्रांति गौड़
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र: शेफ़ाली वर्मा और सोफ़ी एकलस्टन
शेफ़ाली वर्मा ने पिछले साल WPL के बेंगलुरु चरण में 140.6 के स्ट्राइक रेट से चार पारियों में दो अर्धशतक जमाए थे। इस सीज़न में उन्होंने अब तक 43, 0 और 26 के स्कोर बनाए हैं और वे इस बार बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगी।
सोफ़ी एकलस्टन ने अब तक वॉरियर्ज़ के सात में से तीन विकेट लिए हैं और टीम की सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रही हैं। उनकी इकॉनमी 5.87 की रही है और पावरप्ले में उनकी गेंदबाज़ी वॉरियर्ज़ के लिए अहम होगी। गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ उन्होंने पावरप्ले में 2-0-6-1 के आंकड़े दर्ज किए थे, लेकिन कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर मिला, जिसमें उन्होंने आठ रन दिए।
प्रमुख आंकड़े
WPL 2025 में अब तक डेथ ओवर्स (17-20) में कैपिटल्स दूसरी सबसे प्रभावी गेंदबाज़ी यूनिट रही है, जिन्होंने 8.53 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं।
एकलस्टन और दीप्ति ही वॉरियर्ज़ की ओर से दोनों मैचों में अपने पूरे चार ओवर डालने वाली इकलौती गेंदबाज़ रही हैं।
किरण नवगिरे की 24 गेंदों पर बनाई गई 50, WPL में वॉरियर्ज़ के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक है।