नॉकआउट में पहुंचने के बाद MI और GG की नज़रें टॉप स्पॉट पर
WPL लीग मुक़ाबलों में जो टीम शीर्ष पर रहती है, वह सीधे फ़ाइनल में पहुंचती है
शशांक किशोर
10-Mar-2025
मैच की जानकारी
ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, 7.30pm IST
टॉप पर कौन रहेगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के बाहर होने के बाद MI और GG दोनों नॉकआउट में पहुंच चुकी हैं। हालांकि अब लड़ाई शीर्ष की है क्योंकि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे फ़ाइनल खेलने का मौक़ा मिलेगा।
चूंकि यह GG का आख़िरी लीग मुक़ाबला है, इसलिए उन्हें अगर शीर्ष पर पहुंचना है तो यह मैच जीतना ज़रूरी होगा। वहीं अगर MI की बात करें तो उनके पास अपने होम लेग में दो मैच बचे हैं। हालांकि वह अगर-मगर की स्थिति से बचने के लिए ये दोनों मैच जीतना चाहेंगे।
GG ने MI के ख़िलाफ़ पांच मैच में से अब तक एक भी मुक़ाबला नहीं जीता है, वहीं MI ने अभी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक भी मुक़ाबले नहीं गंवाए हैं। हरलीन देओल का फ़ॉर्म में लौटना GG के लिए अच्छे संकेत हैं, वहीं काश्वी गौतम लगातार ऑलराउंड प्रदर्शन कर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ MI ने यास्तिका भाटिया के ख़राब फ़ॉर्म को देखते हुए पिछले मैच में एमिलिया कर को हेली मैथ्यूज़ के साथ ओपनिंग पर उतारा था। यह बल्लेबाज़ी क्रम अब टूर्नामेंट के आख़िर तक जारी रह सकता है। हालांकि इससे मध्य क्रम में एस सजना और अमनजोत कौर पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी आएगी। नैट-सीवर ब्रंट ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में चार पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट होते हुए 196 रन बनाए हैं।
हालिया फ़ॉर्म
मुंबई इंडियंस जीत, हार, जीत, जीत, जीत
गुजरात जायंट्स जीत, जीत, जीत, हार, हार
टीम न्यूज़
डी हेमलता का ख़राब फ़ॉर्म जारी है और उनकी जगह सिमरन शेख़ GG की एकादश में आ सकती हैं। वहीं मुंबई को अपना एकादश बदलने की कोई ज़रूरत नहीं है।
गुजरात जायंट्स (संभावित एकादश): 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 फ़ीबी लिचफ़ील्ड, 3 हरलीन देओल, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 डिएंड्रा डॉटिन, 6 सिमरन शेख़, 7 काश्वी गौतम, 8 भारती फूलमाली, 9 तनुजा कंवर, 10 मेघना सिंह, 11 प्रिया मिश्रा
मुंबई इंडियंस (संभावित एकादश): 1 हेली मैथ्यूज़, 2 एमेलिया कर, 3 नैट सीवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 7 जी कमलिनी, 8 एस सजना, 9 संस्कृति गुप्ता, 9 10 शबनम इस्माइल, 11 पारुणिका सिसोदिया
इन पर रहेंगी नज़रें
पहले तीन मैचों में हेली मैथ्यूज़ एक बार भी 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सकी थीं, लेकिन अब उनके नाम पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक हैं। वहीं GG की तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर काश्वी गौतम का शानदार फ़ॉर्म ना सिर्फ़ GG बल्कि विश्व कप साल में भारत के लिए भी एक शुभ संकेत है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर करेस्पॉन्डेंट हैं