मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
परिणाम
तीसरा मैच (N), वड़ोदरा, February 16, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
52 (32) & 2/39
ashleigh-gardner
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
ashleigh-gardner
लाइव
Updated 16-Feb-2025 • Published 16-Feb-2025

WPL 2025 - GG vs UPW Highlights - गार्डनर के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने किया यूपी को परास्त

By नवनीत झा

जैसी बात की, वैसी क्रिकेट खेलकर अच्छा लगा- गार्डनर

एश्ले गार्डनर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "बहुत खुश हूं। जिस तरह की क्रिकेट की बात की गई थी, उसे खेलना बहुत ख़ास लगता है। हमेशा कुछ न कुछ सुधार करने की ज़रूरत होती है। हमारे गेंदबाज़ों ने शानदार काम किया। प्रिया मिश्रा ने इस स्तर पर तीन विकेट चटकाए, जिससे कप्तानी आसान हो गई। मुझे लगता है कि इन दो मैचों में शायद मैं थोड़ा चूक गई। मैंने थोड़ी तेज़ गेंदबाज़ी भी की, इसलिए इस फील्ड पर गेंदें आसानी से निकल गईं। हर किसी के पास बल्लेबाज़ी करने का अपना तरीका होता है। डॉटिन अपने फ्रंट लेग को क्लियर करती हैं और बड़े छक्के लगाती हैं। हरलीन शांत हैं और गेंद के अपने पास आने का इंतज़ार करती हैं।"

हमें भरोसा था कि आसानी से रन चेज़ पूरा करेंगे : डॉटिन

डिएंड्रा डॉटिन: "[नवगिरे के विकेट पर] मुझे महिला टी20 चैलेंज का फ़ाइनल याद आ गया कि मैंने उन्हें कैसे गेंदबाज़ी की थी। हमें लगा कि वे 20-30 रन कम बना पाए, इसलिए हमें 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने का पूरा भरोसा था। ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे खत्म करना चाहती थी। यह गेंद को देखने और उसे पूरी ताकत से मारने का मामला था। मैं वास्तव में WPL के लिए एक लापता हिस्सा थी। महिला आईपीएल का हिस्सा बनना और गुजरात के लिए काम करना हमेशा अच्छा लगता है। इस साल मैं अधिक निरंतर रहने और प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि हम घबराए हुए थे।"

दीप्ति : हमारे गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है

दीप्ति ने कहा, "एक गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हमारी गेंदबाज़ों ने एकदम उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज़ी में मुझे लगता है कि हमें जिस तरह से एग्ज़ेक्यूट करना था हम उस तरह से अपनी योजनाओं को अमली जामा नहीं पहुंचा पाए।"
बहरहाल इस नतीजे के बाद बेंगलुरु पहले स्थान पर पहुंच गई है लेकिन गुजरात को दूसरा स्थान मिल गया है

गुजरात ने जीता मुक़ाबला

तमाम परिस्थितियों के पलटने की चेष्टा के बीच गुजरात ने यह मैच जीत लिया है। अगर दीप्ति ने डॉटिन का कैच लपक लिया होता तब क्या इस मैच का नतीजा अलग होता? शायद नहीं क्योंकि तब तक मैच गुजरात के पक्ष में झुक चुका था और अब गुजरात के नाम भी इस सीज़न में पहली जीत है। गार्डनर ने एक बार फिर गुजरात के लिए कप्तानी प्रदर्शन किया है, पहले मैच में हार मिली थी लेकिन इस मैच में उनकी टीम ने फ़िनिशिंग लाइन पर फ़िनिश किया है।

देओल और डॉटिन ने गुजरात को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया

गार्डनर के आउट होने के बावजूद गुजरात एक मज़बूत स्थिति में है और यहां से जीत गुजरात के लिए महज़ औपचारिकता ही नज़र आ रही है। हरलीन की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी और डॉटिन की आक्रामक शैली ने गुजरात को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। लेकिन क्या यूपी यहां से वापसी कर पाएगी?

गार्डनर के अर्धशतक से गुजरात ड्राइविंग सीट पर

गार्डनर ने एक बार फिर कप्तानी प्रदर्शन किया है और शुरुआती झटकों के बावजूद गुजरात मुक़ाबले में बरक़रार है लेकिन मैक्ग्रा की शॉर्ट गेंद पर वह पुल करने के प्रयास में आउट हो गईं। क्या यूपी इस ब्रेकथ्रू को वापसी में तब्दील कर पाएगी?
गार्डनर के विकेट वाला ओवर
1
1
W
1

एकलस्टन ने दिलाया ब्रेकथ्रू

वुल्फ़ार्ट और गार्डनर के बीच साझेदारी पनप गई थी लेकिन एकलस्टन ने वुल्फ़ार्ट को पवेलियन भेज कर एक बार फिर यह संभावना जता दी है कि मैच में अभी काफ़ी जान बाक़ी है। गेंद को एक्रॉस खेलने के चक्कर में वुल्फ़ार्ट बोल्ड हो गईं और अब देखना है कि यूपी अपने लिए जीत के दरवाज़े खोल पाती है या नहीं।
1
1
W
2
1

ख़राब शुरुआत के बाद गार्डनर और वुल्फ़ार्ट लय में

यूपी ने गुजरात को शुरुआती झटके दिए लेकिन गुजरात के लिए गार्डनर और वुल्फ़ार्ट की जोड़ी ने उम्मदी जगाई है। भारतीय गेंदबाज़ साइमा ठाकोर के इस ओवर ने मैच को दिलचस्प बना दिया है।
6
1
6
1
6
1

एकलस्टन ने किया हेमलता को चलता

यूपी को उसी तरह की शुरुआत की दरकार थी जो उन्हें मिली है। एकलस्टन ने हेमलता को बोल्ड कर दिया है और अब दारोमदार एक बार फिर गार्डनर पर आ गया है।
1

पहले ही ओवर में गुजरात को लगा झटका

यूपी ने पहले ओवर में मूनी के रूर में बड़ा विकेट हासिल कर लिया है। मूनी ग्रेस हैरिस का शिकार बन गई हैं और तालिया मैक्ग्रा ने उनका कैच लपक लिया है। एक फ़ुल टॉस गेंद को मूनी ने सीधा मिडऑन पर खेल दिया।
1
W

प्रिया, गार्डनर और डॉटिन ने यूपी को कम स्कोर पर रोका

एक समय तो लग रहा था कि यूपी 130 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाएगी लेकिन अंतिम दो ओवरों में यूपी 140 के स्कोर को पार कर गई। यूपी ने बल्लेबाज़ी क्रम को निर्धारित करने में ग़लतियां की, अतापत्तू एकादश का हिस्सा नहीं थीं, नवगिरे को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया लेकिन गुजरात की गेंदबाज़ों की भूमिका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। मिश्रा ने तीन, गार्डनर और डॉटिन ने दो-दो विकेट झटके लेकिन अंतिम दो ओवर के बाद यूपी उस स्कोर तक पहुंच गई है जहां से वह लड़ सकती है।
6
4
4
1w
4
4
2

यूपी के सामने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की चुनौती

यूपी की पारी लगातार मुश्किल से और घिरती जा रही है। अलाना किंग मौजूद हैं लेकिन क्या यूपी 130 के स्कोर को पार कर पाएगी? क्या अतापत्तू को शामिल ना करने का ख़ामियाज़ा यूपी भुगत रही है?

प्रिया ने दीप्ति का भी किया शिकार

प्रिया मिश्रा ने यूपी को एक और बड़ा झटका दिया है। यूपी को संभालने की कोशिश कर रहीं दीप्ति को प्रिया ने पवेलियन चलता कर दिया है। दीप्ति ने इनसाइड आउट खेलने का प्रयास किया लेकिन गुगली पर प्रिया ने दीप्ति को बीट कर दिया और गार्डनर ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए यूपी को एक बार फिर संकट में डाल दिया।
3 प्रिया ने मैक्ग्रा, हैरिस और दीप्ति के तीन अहम विकेट हासिल किए हैं
1

यूपी फिर मुश्किल में

दो ओवर के अंतराल में वॉरियर्ज़ को दो बड़े झटके लगे हैं। छेत्री एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुईं लेकिन इसके बाद प्रिया मिश्रा ने एक ही ओवर में तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन लौटा कर यूपी को संकट में डाल दिया है। मैक्ग्रा का आउट का निर्णय काफ़ी विवाद था क्योंकि पहली नज़र में ऐसा लगा था कि पहले गेंद मैक्ग्रा के बल्ले पर लगी थी लेकिन टीवी अंपायर ने काफ़ी फ़्रेम देखने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि गेंद सीधा पैड पर लगी थी और मैक्ग्रा को आउट दिया गया। हालांकि एक बात सटीक है और वो यह है कि यूपी अब मुश्किल में है।
1
2
1
4
1
W
1
W
4
W
1
1

दीप्ति पर दारोमदार

दीप्ति शर्मा पहली बार कप्तानी कर रही हैं और अब बल्लेबाज़ी में उनके ऊपर कप्तानी पारी खेलने की ज़िम्मेदारी आ गई है। दीप्ति के साथ इस समय उमा छेत्री मौजूद हैं। हालांकि यूपी का स्कोरिंग रेट इस समय अधिक नहीं है और ओस भी एक अहम भूमिका अदा करने वाला है। अब देखना है कि गुजरात की गेंदबाज़ी का दीप्ति कैसा जवाब देती हैं।
1

गार्डनर ने फिर दिलाई सफलता

पिछले मैच की तरह इस बार भी ऐश्ली गार्डनर ने गेंद से कमाल दिखाया है। पारी का तीसरा ओवर करने आईं गार्डनर की गेंद पर स्वीप के प्रयास में वृंदा दिनेश बोल्ड हो गईं।
वृंदा के विकेट वाला ओवर
W
4
1

तेज़ शुरुआत के बीच लगा वॉरियर्ज़ को झटका

यूपी वॉरियर्ज़ की तेज़ शुरुआत हुई थी लेकिन डिएंड्रा डॉटिन ने किरण नवगिरे को पवेलियन चलता कर दिया। नवगिरे को अंपायर ने लेग बिफ़ोर आउट क़रार दिया। नवगिरे ने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स कॉल पर वह आउट करार दी गईं।
नवगिरे के विकेट वाला ओवर
4
1
4
1w
2
W

गुजरात ने चुनी गेंदबाज़ी, गौड़ का डेब्यू

टेल्स कहा दीप्ति ने और ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीत लिया। गुजरात पहले गेंदबाज़ी करेगी। गार्डनर ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश होगी कि पिछले मैच की ग़लतियों को सुधारे और ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं है
दीप्ति शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीततीं तो वह भी पहले गेंदबाज़ी का ही फ़ैसला करतीं। यूपी की टीम में क्रांति गौड़ डेब्यू कर रही हैं। गौड़ के अलावा अलाना किंग, तालिया मैक्ग्रा, हैरिस और एकलस्टन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं।
गुजरात : बेथ मूनी (विकेटकीपर),लॉरा वुल्फ़ार्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा,काश्वी गौतम
यूपी : उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), तालिया मैक्ग्रा, अलाना किंग,सोफ़ी एकलस्टन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़

यूपी की टीम में नया क्या है?

यूपी वॉरियर्ज़ के पास इस सीज़न अलीसा हीली नहीं हैं। उनकी जगह पर दल में शिनेल हेनरी को शामिल किया गया है। कप्तान दीप्ति, चमरी अतापत्तू और सोफ़ी एकलस्टन वाली इस टीम की ताकत और कमज़ोरी क्या हैं? यह जानने के लिए आप यहां का रुख़ कर सकते हैं

IPL का भी कार्यक्रम जारी

IPL 2025 का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है। वहीं फ़ाइनल भी कोलकाता में भी खेला जाना है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ही डबल हेडर मुक़ाबला खेला जाएगा और चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होंगी। पूरी ख़बर आप यहां पढ़ सकते हैं

जीत के साथ अभियान का आग़ाज़ करना चाहेगी यूपी

यूपी वॉरियर्ज़ इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलने जा रही है, जबकि गुजरात को पहले मैच में एक बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। यूपी का नेतृत्व दीप्ति शर्मा के हाथों में है,हालांकि यह देखना होगा कि चमरी अतापत्तू यूपी के लिए पारी की शुरुआत करती हैं या नहीं। बहरहाल, इस मैच में भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी नज़रें रहेंगी। यूपी की टीम में मौजूद मध्य प्रदेश की एक युवा खिलाड़ी क्रांति गौड़ की कहानी आप यहां पढ़ सकते हैं।
Language
Hindi
जीत की संभावना
GG-W  100%
UPW-W GG-W
100%50%100%UPW-W पारीGG-W पारी

ओवर 18 • GG-W 144/4

गुजरात जायंट्स महिला की 6 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
गुजरात जायंट्स महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624