WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
ब्रेबोर्न स्टेडियम, 7.30 pm IST
इस मैच से क्या उम्मीद की जा सकती है?
दोनों टीमें अपना अंतिम लीग मैच हारकर एलिमिनेटर खेलने आ रही हैं। हालांकि MI के ज़ख़्म ज़्यादा गहरे हैं क्योंकि मंगलवार को WPL में उन्हें ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली हार मिली। इस मुक़ाबले में उन्होंने चार कैच छोड़े और फ़ील्डिंग में भी उन्होंने काफ़ी लचर प्रदर्शन किया। चार दिन में MI का यह तीसरा मैच होगा और अगर वह फ़ाइनल में पहुंच जाते हैं तो एक सप्ताह के भीतर उन्हें चार मुक़ाबले खेलने होंगे।
दुसरी तरफ़ GG को अधिक समस्या नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना अंतिम लीग मैच
MI के ख़िलाफ़ मात्र नौ रन से हारा था। उनके भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वजह से विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर से भार कम हुआ है। वहीं मुंबई पहुंचने से पहले उनकी लगातार तीन जीत ने उन्हें आत्मविश्वास ज़रूर दिया होगा।
भले ही MI ने GG के ख़िलाफ़ खेले सभी छह मुक़ाबलों में जीत दर्ज की लेकिन आंकड़े शायद असली गवाही नहीं देते हों क्योंकि पिछले मैच में MI के लिए जीत हासिल करना इतना आसान नहीं था। GG को बेथ मूनी का सलामी जोड़ीदार खोजअने में परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन ऐश्ली गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन की अगुवाई में उनके मध्य क्रम ने बल्लेबाज़ी की बागडोर संभाली है। इस सीज़न पावरप्ले में उन्होंने सबसे धीमी शुरुआत (5.97) की है लेकिन मध्य ओवरों में 8.81 का उनका स्कोरिंग रेट इस सीज़न किसी भी अन्य टीम की तुलना में बेहतर है। वहीं डेथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद उन्होंने ही सबसे तेज़ी से रन (10 रन प्रति ओवर) बटोरे हैं।
WPL के इस सीज़न के अब तक के खेल को देखें तो GG का मध्य ओवरों की बल्लेबाज़ी मैच की दिशा तय कर सकती है, क्योंकि इस चरण में उनका सामना MI की मज़बूत गेंदबाज़ी लाइन अप से होगा। एमेलिया कर ने भले ही पिछले मैच में काफ़ी रन दिए लेकिन उनकी गेंदबाज़ी के दौरान बने मौक़ों को अगर भुना लिया गया होता तो शायद तस्वीर कुछ और हो सकती थी। दबाव की स्थिति में कर के बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता की गुरुवार को एक बार फिर परीक्षा होगी।
टॉस की बात करें तो दोनों कप्तान यह जानकर ख़ुश होंगी कि सिक्का किसी भी पक्ष में गिरना ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाएगा क्योंकि भले ही टीमों ने लीग चरण के दौरान चेज़ का फ़ैसला किया हो लेकिन तीन मैचों में यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है जबकि इस मैदान पर खेले गए 17 मैचों में सिर्फ़ दो बार ही पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई थी।
हालिया प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस हार, जीत, जीत, हार, जीत (पिछले पांच मैच, हालिया सबसे पहले)
गुजरात जायंट्स हार, जीत, जीत, जीत, हार
टीम न्यूज़
दोनों ही टीमों ने अपने अंतिम मैच में कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन दोनों ही अपनी सलामी जोड़ी को लेकर चिंतित होंगी। GG को अब तक मूनी का जोड़ीदार नहीं मिल पाया तो वहीं पिछले तीन मैच में कर को ऊपर प्रमोट करने का MI का फ़ैसला अभी तक कारगर साबित नहीं हुआ है।
गुजरात जायंट्स (संभावित XI) : 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 काश्वी गौतम, 3 हरलीन देओल, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 फ़ीबि लिचफ़ील्ड, 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 भारती फुलमाली, 8 सिमरन शेख़, 9 तनुजा कंवर, 10 मेघना सिंह, 11 प्रिया मिश्रा
मुंबई इंडियंस (संभावित XI) : 1 हेली मैथ्यूज़, 2 एमेलिया कर, 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 7 जी कमालिनी, 8 एस सजना, 9 संस्कृति गुप्ता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 पारुणिका सिसोदिया
हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी पर रहेंगी नज़रें
GG के ख़िलाफ़
हरमनप्रीत कौर ने 79 की औसत और 171 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। हरमनप्रीत के 315 रन GG के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ द्वार बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। ऐसे में GG के ख़िलाफ़ एक और बड़ा स्कोर उन्हें और उनकी टीम को फ़ाइनल के लिए आत्मविश्वास देगा।
सीज़न में अधितकर समय
बेथ मूनी ने ही शीर्ष क्रम GG की उम्मीदों का भार उठाया है। इस सीज़न उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं, भले ही उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ना हो लेकिन जिस तरह से RCB ने पिछले मैच में MI के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी की उसे देखते हुए मूनी भी MI की मज़बूत गेंदबाज़ी लाइन अप के ख़िलाफ़ धावा बोलने का फ़ैसला कर सकती हैं।
अहम आंकड़े
- सिवर-ब्रंट इस समय अच्छी लय में चल रही हैं और इस सीज़न 400 रनों का आंकड़ा पार करते हुए वह WPL में 400 रन बनाने वालीं पहली बल्लेबाज़ भी बन गई हैं। वह WPL के इतिहास में 1000 हज़ार रन बनाने वालीं पहली बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ़ 80 रन दूर हैं।
- गार्डनर WPL में GG के लिए सर्वाधिक रन (559) बनाने वालीं और सर्वाधिक विकेट (25) लेने वालीं खिलाड़ी हैं।
- इस सीज़न सिर्फ़ तीन ऑलराउंडर ने 200 से अधिक रन बनाए हैं और 5 से अधिक विकेट लिए हैं। यह तीनों ही ऑलराउंडर GG और MI के हैं - गार्डनर, सिवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज़
- कर और मैथ्यूज़ ने इस सीज़न संयुक्त तौर पर 14 विकेट लिए हैं, GG के लिए सर्वाधिक 10 विकेट काश्वी गौतम ने लिए हैं।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo के सहायक एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।